विंडोज 10 अपडेट होने में कितना समय लगता है

Windows 10 एक पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है बहुत से user जानना चाहते हैं, Windows 10 को अपडेट होने में कितना समय लगता है, Windows 10 को अपडेट करने में कितना इंटरनेट डाटा खर्च होता है, सवाल बहुत ही इंटरेस्टिंग है और हर यूजर्स को इसके बारे में जानकारी भी होनी चाहिए, इस पोस्ट में हम आपको विंडोज 10 अपडेट होने की पूरी जानकारी देंगे, इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

विंडोज 10 अपडेट होने का वैसे तो कोई fix समय नहीं है, निर्भर करता है आपके इंटरनेट की स्पीड पर और निर्भर करता है आपके सिस्टम में विंडोज 10 का कौन सा वर्जन इंस्टॉल है, उसी के हिसाब से विंडोज 10 अपडेट होता है और उसी के हिसाब से समय लगता है, नीचे हम आपको विंडोज 10 के सभी वर्जन बता रहे हैं।

Windows 10 All Version

  1. Windows 10 version 1507 (Initial Release)
  2. Windows 10 version 1511 (November Update)
  3. Windows 10 version 1607 (Anniversary Update)
  4. Windows 10 version 1703 (Creators Update)
  5. Windows 10 version 1709 (Fall Creators Update)
  6. Windows 10 version 1803 (April 2018 update) history
  7. Windows 10 version 1809 (October 2018 update) history
  8. Windows 10 version 1903 (May 2019 update) history
  9. Windows 10 Version 1909

ऊपर दी गई लिस्ट को देखकर आप समझ सकते हैं सबसे पहले Windows 10 version 1507 रिलीज हुआ था उसके बाद Windows 10 version 1511 आया फिर Windows 10 version 1607 आया Windows 10 version 1703 फिर Windows 10 version 1709 फिर Windows 10 version 1803 फिर Windows 10 version 1809 और लास्ट अपडेट Windows 10 version 1903. मई 2019 को आया था।

विंडोज 10 अपडेट होने में कितना समय लगता है

ऊपर हमने विंडोज 10 के सभी वर्जन और सभी अपडेट के बारे में बताया है, अब आप जानना चाहते हैं Window 10 Ko Update Hone Me Kitna Samay Lagta Hai, जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था वैसे तो विंडोज 10 अपडेट होने का कोई फिक्स समय नहीं है, निर्भर करता है आपके इंटरनेट की स्पीड पर और निर्भर करता है। आपके कंप्यूटर में विंडोज 10 का कौन सा version इंस्टॉल है, चलिए हम आपको विस्तार से समझाने की कोशिश करते हैं।

  • यदि आपके सिस्टम में Windows 10 version 1507 इंस्टॉल है तो उसको लेटेस्ट अपडेट्स version 1903 में अपडेट करने के लिए सबसे अधिक समय लगेगा क्योंकि इसमें वह सभी फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल करनी पड़ेगी जो Version 1507 के बाद अपडेट आये है।
  • यदि आपके सिस्टम में Windows 10 version 1511 इंस्टॉल है तो इसमें Version 1507 से कम समय लगेगा।
  • यदि आपके सिस्टम में Windows 10 version 1607 इंस्टॉल है तो इसमें आपको Windows 10 version 1511 से भी कम समय लगेगा।
  • और Windows 10 version 1703 इंस्टॉल है तो इसमें आपको Windows 10 version 1607 से भी कम समय लगेगा।
  • Windows 10 version 1709 इंस्टॉल है तो इसमें Version 1703 से कम समय लगेगा।
  • Windows 10 version 1803 इंस्टॉल है तो इसमें Windows 10 version 1709 से कम समय लगेगा।
  • और Windows 10 version 1809 इंस्टॉल है तो इसमें Windows 10 version 1803 से कम समय लगेगा।
  • और यदि आपके कंप्यूटर में Windows 10 version 1903 इंस्टॉल है तो इसको आपको तब तक अपडेट करने की जरूरत नहीं है जब तक कोई न्यू अपडेट नहीं आता है, क्योंकि यह अब तक का लेटेस्ट वर्जन है।

इस प्रकार से आपके सिस्टम में जितना ज्यादा ओल्ड वर्जन इंस्टॉल रहेगा उसको अपडेट करने में उतना ही अधिक समय लगेगा और जितना लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल रहेगा उतना ही कम समय लगेगा, यदि आप जानना चाहते हैं आपके कंप्यूटर में Windows 10 का कौन सा version install है तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

कैसे पता करें कंप्यूटर में विंडोज 10 का कौन सा वर्जन इंस्टॉल है

स्टेप 1: सबसे पहले Setting पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब System पर क्लिक करें।

स्टेप 3: स्क्रोल डाउन करके नीचे आए फिर About पर क्लिक करें यहां पर आपके सिस्टम की पूरी डिटेल आप देख सकते हो, अभी आप देख सकते हैं मेरे सिस्टर में version 1809 इंस्टॉल है जिस को अपडेट करने में मुझे सबसे कम समय लगेगा।

इस प्रकार से आप विंडोज 10 में इंस्टॉल वर्जन का पता लगा सकते हैं जिससे आपको यह भी पता चल जाएगा आपका कितना इंटरनेट डाटा खर्च होने वाला है, उसके हिसाब से आप विंडोज 10 को अपडेट कर सकते है।

आप अपने सिस्टम में हमेशा लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें ताकि आपको अपडेट करने में कम से कम समय लगे, विंडोज 10 का लेटेस्ट वर्जन आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download Kaise Kare विंडोज 10 लेटेस्ट वर्जन original ISO file का साइज 5 GB से अधिक है इसलिए आपके पास 5GB से अधिक पेनड्राइव या फिर सीडी डीवीडी होना चाहिए ताकि आप उसको Bootable बनाकर इंस्टॉल कर सके, Windows Ka Bootable Cd Or Dvd Kaise Banaye इसकी जानकारी यहां है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको Window 10 Ko Update Hone Me Kitna Samay Lagta Hai Ki Puri Jankari मिल गई होगी जिसमें हमने आपको बताया Window 10 के कौन-कौन से वर्जन है, कौनसे वर्जन को इंस्टॉल करने पर कितना समय लगता है और आपको यह भी बताया कंप्यूटर में कौन सा वर्जन इंस्टॉल है कैसे पता करें।

Window 10 को मैं 3 साल से यूज कर रहा हूं यह किसी दूसरे का नहीं मेरे खुद के अनुभव के हिसाब से आपको बताया है Window 10 को अपडेट करने में कितना समय लगता है किस प्रकार से समय लगता है, यदि इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

Window 10 Update Hone Me Kitna Samay Lagta Hai पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके window update किस प्रकार से होता है और window update होने में कितना समय लगता है।

Previous articleGoogle Se WhatsApp Par Message Kaise Kare {Bina Whatsapp Open Kare}
Next article2024 में Movie Download करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. पोस्ट में सब बताये गया है पोस्ट को ध्यान से पढ़े