नमस्कार दोस्तों यदि आपने अभी-अभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदा है और जानना चाहते हैं Whatsapp कैसे Download करे मोबाइल में तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी, इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करने से लेकर व्हाट्सएप को एक्टिवेट कैसे करना है की पूरी जानकारी देंगे, ताकि आपको मोबाइल में व्हाट्सएप चलाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
व्हाट्सएप डाउनलोड करने से पहले आपको बताना चाहेंगे कभी भी आप व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऑफिशियल व्हाट्सएप ही डाउनलोड करें, ऑफिशियल व्हाट्सएप के अलावा यदि आप कोई भी थर्ड पार्टी व्हाट्सएप डाउनलोड करते हैं तो आपका मोबाइल हैक भी हो सकता है इसलिए इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करके कैसे चलाया जाता है की पूरी जानकरी दे रहे है।
Whatsapp कैसे Download करे मोबाइल में
मोबाइल में व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होना चाहिए यदि अभी तक आपने जीमेल आईडी नहीं बनाया है तो इस पोस्ट को पढ़ें Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai
स्टेप 1: पहले मोबाइल में play store ओपन करें ओपन करने के बाद Gmail ID और पासवर्सेड Login करे।
स्टेप 2: Google play store ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में Whatsapp टाइप करके सर्च करें।
स्टेप 3: अब WhatsApp Messenger पर क्लिक करे आप यहां से Direct whatsapp download कर सकते हैं।
स्टेप 4: उसके बाद Install बटन पर क्लिक करें, फिर आपके मोबाइल में Whatsapp download होना चालू हो जायेगा।
Mobile में Whatsapp Activate कैसे करें?
व्हाट्सएप्प डाउनलोड होने के बाद, व्हाट्सएप्प चलाने के लिए आपको व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाना होगा, तो चलिए ये भी जान लेते है व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाकर व्हाट्सएप्प चालू कैसे करे।
- अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें, फिर Agree बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करे।
- फिर उस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को डालकर Continue बटन पर क्लिक कीजिये, बस इतना करते ही मोबाइल में व्हाट्सएप एक्टिवेट जाएगा।
- उसके बाद आप अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल नाम ऐड कर सकते हैं प्रोफाइल में अपना फोटो लगा सकते हैं और दोस्तों के साथ चैट कर सकते हो।
आप यह भी पढ़ें:
- Computer/Laptop Me Whatsapp Chalaye 2 सरल तरीके
- Jio Phone में Whatsapp डाउनलोड कैसे करें
- Whatsapp Hack कैसे करे 5 आसान तरीके
- Whatsapp Deactivate {बंद } कैसे करें खोये या चोरी हुए फोन में
इस प्रकार से मोबाइल में WhatsApp download करना बहुत ही सरल है आज इन्टरनेट पर GB WhatsApp, GBWhatsApp, Royal WhatsApp, fm whatsapp कई नाम के व्हात्सप्प आ गए है लेकिन आपको हमेसा WhatsApp Messenger को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए।