VLC Media Player Se Video Me Text Ya Logo Kaise Add Kare

VLC Media Player Se Video Me Text Ya Logo Kaise Add Kare, VLC Media Player बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है इसमें इतने सारे पिक्चर्स दिए  हुई है की इनके सभी फीचर्स के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम है इस पोस्ट में आपको इसी के एक फीचर्स के बारे में बताएंगे VLC Media Player के माध्यम से आप  वीडियो में टैक्स ऐड कर सकते हो  Logo ऐड कर सकते हो   अगर आप एक यूतुबेर पर है तो अपने यूट्यूब चैनल का नेम या लोगो ऐड  कर सकते हैं और अगर आप पर ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉग  का नाम या लोगो ऐड कर सकते हैं आने वाली पोस्ट में हम आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं ।

VLC Media Player Se Video Me Text Ya Logo Kaise Add Kare

VLC Media Player Se Video Me Text Ya Logo ऐड  करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो पर बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप वीडियो प्लेयर के द्वारा किसी भी Video Me Text Ya Logo ऐड कर सकते हैं Text Ya Logo ऐड करने के बाद जब भी आप  VLC Media Player में किसी भी वीडियो को प्ले करेंगे तो आपको ऊपर की तरफ  Text Ya Logo  दिखाई देगा।

आप ये भी पढ़े 

VLC Media Player Se Video Me Text Ya Logo Kaise Add Kare

स्टेप 1: सबसे पहले आप VLC Media Player में  किसी भी वीडियो को प्ले करें।

स्टेप 2: अब Tools पर क्लिक करें फिरEffect And Filters पर क्लिक करे।

स्टेज 3: अब Video Effect पर क्लिक करे फिर overlay पर क्लिक करे

स्टेप 4: अब Logo ऐड करने के लिए Add लोगो को टिक मार्क करे

स्टेप 5: Logo सलेक्ट करने के लिए Logo बॉक्स के सामने क्लिक करके अपना लोगो सेलेक्ट करे, जेसा 4 नंबर में बताया गया है।

स्टेप 6: Logo चुनने के बाद निचे Save पर क्लिक करके सेव कर दीजिये,अब आप जिस भी विडियो को प्ले करंगे उसमे आप को LOGO दिखाई देगा.इसके अलावा आप अपने हिसाब से लोगो की TOP और Left सेट कर सकते है.   इसी प्रकार आपको Text ऐड करने के लिए Add Text को टिकमार्क करना होगा और text बॉक्स में जो भी text आप लिखना चाहते है उसको लिख कर Save कर देना है,आप के विडियो में text दिखने लगेगा.Top और Left के सामने क्लिक करके आप text की Px सेट कर सकते हो।

इस प्रकार से आप VLC Media Player Se Video Me Text Ya Logo Add कर सकते हो उमीद करता हु आप को ये जानकारी पसंद आई होगी।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।