अगर आप किसी की वीडियो से Watermark Remove करना या वीडियो से Watermark हटाना, Watermark निकालना चाहते है तो सही जगह पर है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको video watermark remove karne ki tricks, बताने जा रहे हैं।
अगर आप फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर यूज करते हैं और वीडियो एडिट करने के बाद उसके अंदर उस कंपनी का Logo यानी वाटर मार्क आ जाता है तो देखने में बहुत ही बेकार लगता है तब आपके मन में जरूरी यह सवाल आया होगा वीडियो से Watermark कैसे निकालें ।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी वीडियो से Watermark हटा सकते हो वीडियो से लोगो हटा सकते हो, वीडियो से किसी भी टेक्स्ट को हटा सकते हो, Video Watermark Remove करने की जरूरत हमें तब पड़ती है ।
जब हम कोई भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर trial version यूज करते हैं,क्योंकि ट्रायल वर्जन सॉफ्टवेयर में वीडियो एडिट करने के बाद सेव करने पर वीडियो में वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कंपनी का लोगो या कंपनी का नाम ऐड हो जाता है ।
क्योंकि यह सॉफ्टवेयर ट्राई करने के लिए ही मिलता है अगर सॉफ्टवेयर हमें पसंद आता है और हम इसको यूज़ करना चाहते हैं तो हमें सॉफ्टवेयर को खरीदना पड़ेगा, लेकिन अगर आप फ्री में बिना पैसे खर्च किए बिना सॉफ्टवेयर को यूज़ करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाली है, आपका ज्यादा टाइम ना वेस्ट करते हुए चलिए शुरू करते हैं ।
- Photo Ya Image Ka Size Kam Kaise Kare
- Gif Animation Image Kya Hai? Photo Ka Gif Animation Image Kaise Banaye
- 34 Badhiya Video Editing Software Computer Ke Liye
वीडियो से Watermark कैसे निकालें या हटाये
Video से Watermark Remove करने के लिए हम Remove Logo Now सॉफ्टवेयर का यूज करेंगे, इसलिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है क्युकी ये कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आपने निम्न स्टेप को फॉलो करें ।
स्टेप 1 सबसे पहले Remove Logo Now सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें ।
Download Remove Logo Now
स्टेप 2 डाउनलोड करने के बाद अपने सिस्टम इनस्टॉल करें इनस्टॉल प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है, नेक्स्ट नेक्स्ट करके इंस्टॉल करें ।
स्टेप 3 इंस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेयर को ओपन करें और जिस भी वीडियो से Watermark हटाना चाहते हैं Add File पर क्लिक करके वीडियो को ऐड करें ।
स्टेप 4 वीडियो ऐड करने के बाद वाटर मार्क को सेलेक्ट करें. सेलेक्ट करने के लिए माउस को दबाकर खींचे और जहां तक वाटर मार्क है उस को सेलेक्ट करें ।
स्टेप 5 अब Start button पर क्लिक करें कुछ ही देर में वीडियो से Watermark रिमूव हो कर सेव हो जाएगा अब आप उस वीडियो को प्ले करके देख सकते हैं वीडियो से Watermark हट गया है ।
- Mp3 Song Me Photo Kaise Lagaye? Full Jankari Hindi Me
- Deep Freeze Kya Hai Kaise Use Kare Full Details In Hindi
- Best Data Recovery Software 2019
- CD Ya DVD Ke Password Kaise Lagaye
- Pendrive Ko Use Karne Ke 5 Tarike
एस प्रकार से Remove Logo Now सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो Watermark Remove हटा सकते हो, इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप वीडियो से Watermark Remove ही नहीं बल्कि किसी भी Object को रिमूव कर सकते हो ।
वीडियो से टेक्स्ट Remove कर सकते हो, किसी भी जगह को Blur कर सकते हो, Video Se Logo Watermark Remove Kaise Kare {वीडियो से वॉटरमार्क कैसे निकालें या हटाये} पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।