SIM Lock क्या है – सिम कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करे

सिम कार्ड लॉक: पिछली पोस्ट में हमने आपको All Mobile Network Default Sim Pin Lock Code के बारे में बताया था, अगर आपने इस पोस्ट को रीड नहीं किया है एक बार इसको रीड जरूर करें क्योंकि sim lock password के बिना सिम के लॉक नहीं लगाया जा सकता।

आज हम बताने जा रहे है, सिम कार्ड लॉक क्या है, Sim Card में लॉक कैसे लगाये और सिम कार्ड लॉक कैसे हटाये, आज किसके पास मोबाइल नहीं सभी के पास मोबाइल है, घर के हर मेंबर के पास मोबाइल रहता है, मोबाइल लॉक अनलॉक के बारे में सभी जानते हैं लेकिन सिम कार्ड लॉक अनलॉक के बारे में बहुत कम लोग जानते है।

अगर आप की sim lock password के बारे में अनजान है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए क्युकी इस पोस्ट में हम बताने जा रहे है सिम कार्ड में लॉक कैसे लगाये और सिम कार्ड लॉक को अनलॉक कैसे करे।

 सिम कार्ड लॉक क्या है?

SIM Lock क्या है - सिम कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करे
SIM Lock क्या है – सिम कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करे

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं सिम कार्ड लॉक क्या है, सिम कार्ड लॉक सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया एक पिक्चर है, इसका मोबाइल से कोई संबंध नहीं है सिम लॉक एक्टिवेट करने के बाद, जब भी मोबाइल को स्विच ऑफ करके ऑन करते हैं या फिर सिम कार्ड निकाल कर किसी दूसरे मोबाइल में लगाते हैं और मोबाइल को ऑन करते हैं उस टाइम सिम कार्ड में लगाया गया पासवर्ड मांगा जाता है।

जोकि डिफॉल्ट पासवर्ड सभी मोबाइल नेटवर्क सिम का चार अंको का होता है आप इसको अपने अनुसार बदल भी सकते हैं, सिम पासवर्ड डाले बिना सिम कार्ड को यूज में नहीं लिया जा सकता, तीन बार गलत पासवर्ड डालने पर आपसे PUK मांगा जाएगा जो की सिम कार्ड  की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है।

इस प्रकार से सिम कार्ड में लॉक लगाकर आप अपने सिम कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं, मान लीजये आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या सिम कार्ड गिर जाता है ऐसी कंडीशन में अगर सिम के अंदर लॉक लगा हुआ है तो कोई भी आपकी सिम का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता क्योंकि सिम कार्ड  को यूज करने के लिए उसको सिम कार्ड  में लगा हुआ पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी जो कि आप को ही मालूम है।

अब आप यह तो समझ गए होगे सिम कार्ड का लॉक क्या है सिम कार्ड लॉक कैसे काम करता है सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए सिम कार्ड में लॉक लगाना कितना जरूरी है, अब आपको बताते हैं keypad mobile में SIM lock कैसे लगाये, Android mobile में SIM lock कैसे लगाये, Airtel, Idea, Vodafone, BSNL, Reliance, Jio, Tata Docomo सिम कार्ड को लॉक कैसे करे।

सिम कार्ड में लॉक कैसे लगाये?

सिम कार्ड को लॉक करने का ऑप्शन सभी मोबाइल में होता है चाहे वह है सिंपल कीपैड मोबाइल हो या फिर एंडॉयड स्मार्टफोन, सिम लॉक करने का ऑप्शन मोबाइल की सेटिंग में रहता है, लेकिन अलग अलग कंपनी के मोबाइल में Difference हो सकता है।

एंड्रॉयड मोबाइल पर सिम लॉक कैसे करें?

सबसे पहले हम आपको एंड्राइड मोबाइल में सिम लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं,आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर सिम कार्ड लॉक करने का ऑक्शन देखना होगा इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें  

सबसे पहले मोबाइल की Setting पर क्लिक करें।

Sim Card Lock Kaise Kare

Security पर क्लिक करें, मोबाइल की सिक्योरिटी में आने के बाद यहां पर आपको सिम कार्ड लॉक का ऑप्शन देखना है, जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया अलग-अलग कंपनी के मोबाइल में कुछ डिफरेंस हो सकता है अगर सिक्योरिटी के अंदर आपको सिम कार्ड लॉक का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आपको other security settings पर क्लिक करना है।

Set Up Sim Card Lock

Set Up Sim Card Lock पर क्लिक करें।

Set Up Sim Card Lock पर क्लिक करने के बाद अगर आपके मोबाइल में एक से ज्यादा सिम है तो आपको सिम सेलेक्ट करना पड़ेगा, जिस भी सिम पर आप लॉक लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।

सिम सेलेक्ट करने के बाद Lock Sim Card के सामने दिख रहे, Button पर क्लिक करें, फिर एक पॉप अप विंडो ओपन होगा, सिम लॉक कोड डालें फिर Ok बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद आपके सिम में लॉक लग जाएगा सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें, ध्यान दें अगर तीन बार गलत पासवर्ड एंटर करते हैं तो सिम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और आपसे PUK कोड डालने के लिए बोला जायेगा।

इसलिए सिम कार्ड में लॉक लगाने से पहले आप जिस भी कंपनी का सिम यूज कर रहे हैं उसका सिम कोड क्या है कस्टमर केयर में कॉल करके कंफर्म कर ले उसके बाद भी आप सिम को लॉक करें।

कीपैड मोबाइल में सिम को कैसे लॉक करें?

कीपैड मोबाइल में सिम लॉक करना बहुत ही सरल है क्युकी कीपैड मोबाइल में ज्यादा ऑक्शन नहीं होते है।

  1. मोबाइल की Setting में जाए।
  2. Security पर क्लिक करें।
  3. Security पर क्लिक करने के बाद Sim Lock पर क्लिक करें।
  4. सिम पिन कोड डालें Ok बटन पर क्लिक कर दें।

Sim Card Lock कैसे Off करे?

सिम लॉक करने के बाद अगर किसी दिन आप सिम लॉक हटाना चाहते हैं तो आपको यह भी मालूम होना चाहिए सिम लॉक कैसे हटाए, सिम लॉक ऑफ कैसे करें, सिम लॉक ऑफ करने का तरीका क्या है।

सिम लॉक हटाने के लिए जिस प्रकार से आपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी में जाकर सिम लॉक लगाया था उसी प्रकार आपको वहां पर जाना है और ऑफ कर देना है, ऑफ करते टाइम आपसे वहीं सिम कोड मांगा जाएगा, इसलिए सिम लॉक लगाते समय जो भी कोड आपने डाला है वह कोड डालें और फिर OK करदे, उसके बाद आपके सिम में लॉक हट जाएगा।

आप यह भी पढ़ें: पीयूके लॉक कैसे तोड़े? – किसी भी Sim का PUK Code पता करे सिम को अनलॉक करने के लिए

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया सिम कार्ड लॉक क्या है, सिम कार्ड लॉक कैसे काम करता है, सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए सिम में लॉक लगाना कितना जरूरी है, एंड्रॉयड मोबाइल में सिम लॉक कैसे लगाएं, कीपैड मोबाइल में सिम लॉक कैसे लगाएं, और सिम लॉक ऑफ कैसे करें, सिम लॉक कैसे हटाए, सिम कार्ड लॉक अनलॉक करने का तरीका मैंने आपको मातृभाषा हिंदी भाषा में बताया है।

Previous articleMotorola DynaTAC सबसे पहला मोबाइल फोन था
Next articleMovie Download कहां से करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here