Pendrive, SD Card Ko Lock Kaise Kare?

Hello Everybody आज की इस  पोस्ट में हम बात करेंगे Pendrive {SD Card/Memory Card} Ko Lock Kaise Kare? How To Lock Pen Drive With Password Without Any Software, पेन ड्राइव इतना छोटा डिवाइस होता है कि हम उसको अपनी पॉकेट में भी लेकर घूम सकते हैं, पेन ड्राइव के अंदर हम अपने इंपोर्टेंट डाटा डाक्यूमेंट्स फोटोज कोई भी हमारी पर्सनल डाटा रखने के लिए यूज करते हैं इसलिए हमें पेन ड्राइव के Lock लगा कर रखना बहुत ही जरूरी है।

Pendrive {SD Card/Memory Card} को Password Protect करके हम अपने पर्सनल डाटा की सिक्योरिटी बढ़ा सकते हैं, अगर भूल से कहीं आप अपने Pendrive {SD Card/Memory Card} को छोड़ देते हैं या आपका पेन ड्राइव गुम हो जाता है तो कोई भी आपका पर्सनल डाटा डिलीट कर सकता है, उसको यूज में ले सकता है और उसका गलत फायदा उठा सकता है, हो सकता है वह आपको पर्सनल डाटा वापस करने के लिए आप को ब्लैकमेल भी कर सकता है।

Pendrive, SD Card Ko Lock Kaise Kare?

Pendrive {SD Card/Memory Card}  Lock Kaise Kare?

इसलिए आज हम आपको Pendrive {SD Card/Memory Card} को लॉक करने का तरीका बताएंगे इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है, अगर आप विंडो 7 विंडो 8 विंडो 10 यूज करते हैं तो without any software Pendrive {SD Card/Memory Card} को लॉक कर सकते हो।

क्या आप जानना चाहते हैं Pendrive {SD Card/Memory Card}  Lock Kaise Kare?, How To Lock Pen Drive With Password Without Any Software, How To Lock Pen Drive In Windows 7, How To Lock Pendrive In Hindi, Pendrive Me Password Kaise Lagaye, How To Lock Pen Drive In Windows 10, Memory Card lock Kaise Kare, दोस्तों विंडोज 7 विंडोज 8 विंडोज 10 सभी में पेन ड्राइव को लॉक करने का तरीका सामान्य है अपने पेन ड्राइव को लॉक करने के लिए आप निम्न इस टाइम को फॉलो करें।

Pendrive Ko Lock Kaise Kare?

स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में अपना Pendrive {SD Card/Memory Card} लगाएं।

स्टेप 2. अब Control Panel पर क्लिक करे।

स्टेप 3. अब  System and Security पर क्लिक करे।

स्टेप 4Bitlocker drive Encryption पर क्लिक करे।

स्टेप 5. अब जिस drive में आप का  Pendrive {SD Card/Memory Card} है उसपे क्लिक करे, फिर Turn on Bitlocker पर क्लिक करे।

स्टेप 6. अब Use a Passaword To Unlock Thi Drive को टिक मार्क करे, फिर अपना पासवर्ड डालें जो भी पासवर्ड आप लगाना चाहते हैं फिर Next के बटन पर क्लिक करें,सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।

स्टेप 7. अब Save To File पर क्लिक करके फाइल को कही भी सेव करे फिर Next पर क्लिक करे और फिरसे Next पर क्लिक करे।

स्टेप 8. अब Start Encryption पर क्लिक करे, उसके बाद पेन ड्राइव लॉक होना स्टार्ट हो जाएगा और इसमें 5 या 10 मिनट लग सकती है इसके लिए पेन ड्राइव लॉक होने तक का इंतजार करें, प्रोसेस कंपलीट होने के बाद क्लोज पर क्लिक करके क्लोज करते हैं।

स्टेप 9. अब पेन ड्राइव को कंप्यूटर से निकाल कर फिर से लगाए, जब आप पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाएंगे तो आप देख सकते हैं, पेन ड्राइव पर आपको लॉक लगा हुआ दिखाई देगा, और जब भी आप Pen Drive को ओपन करने की कोशिश करेंगे तो आपसे पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा, उसके बाद आप अपना पासवर्ड डाल कर pen drive को अनलॉक कर सकते हो।

पेन ड्राइव लॉक होने के बाद जब भी आप अपने कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाओगे तो पेन ड्राइव को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा।

आप ये भी पढ़े

दोस्तों इस प्रकार से आप पेन ड्राइव में पासवर्ड लगाकर अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकते हो, पेन ड्राइव में पासवर्ड लगाने का तरीका आपको कैसा लगा, Pendrive Ko Lock Kaise Kare? How To Lock Pen Drive With Password Without Any Software पोस्ट अगर आपको पसंद आई है तो इसे  सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleKisi Bhi Wish Script Ko Free Me Download Kaise Kare
Next articleपेनड्राइव और एसडी कार्ड को लॉक करने के फायदे और नुकसान
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here