offline Hindi Me Typing Kaise Kare – Google input Tools Hindi

इस पोस्ट में आपको बतायेंगे 2021 Me Google Input Tools Download करके और Offline हिंदी में टाइपिंग कैसे करे। Google ने यह बहुत ही काम की सर्विस शरू की है, इससे बहुत ही फ़ास्ट टाइप कर सकते हो, वो भी बिना इन्टरनेट के, ऑनलाइन हिंदी टाइप करने के लिए बहुत सारे Tool और Website है, लेकिन कोई जरूरी नही है उस टाइम अपने पास Internet की सुविधा हो।

कभी कभी इन्टरनेट की स्पीड बहुत स्लो होने के करन स्पष्ट टाइप भी नही होता है, तो Google Input Tools के द्वारा OFFLINE हिंदी में टाइप करने का बहुत ही अच्छा तरीका है, गूगल इनपुट टूल को कैसे डाउनलोड करना है और कैसे हिंदी भाषा में टाइप करना है, इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है तो आप पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें।

Google input Tool Download Kaise Kare

offline Hindi Me Typing Kaise Kare

बहुत दिनों पहले मैंने इस पोस्ट को लिखा था आज में फिर से, इस पोस्ट को अपडेट कर रहा हूं, क्योंकि अभी गूगल ने अपनी वेबसाइट पर गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड करने के लिए बंद कर दिया है। अब आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते, आप इसे ऑनलाइन तो काम में ले सकते हैं, लेकिन इसे ऑफलाइन टाइपिंग करने के लिए डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन हमारे द्वारा दी गई लिंक से आप गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड कर सकते है।

आप इसको नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें Download Google input tool डाउनलोड करने के बाद इसको Extract करें क्योंकि ज़िप फाइल में है फिर इसमें आपको दो फाइल मिलेगी पहले आपको 1 नंबर वाली फाइल को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना है और फिर 2 नंबर वाली फाइल को इंस्टॉल करना है।

offline Hindi Me Typing Kaise Kare {How to do offline typing in Hindi} 

  1. गूगल इनपुट टूल को कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल करे
  2. उसके बाद zip folder को extract करे
  3. अब पहले 1 नंबर की फाइल को इंस्टॉल करना है और फिर 2 नंबर वाली फाइल को इंस्टॉल करना है।
  4. ऑफलाइन हिंदी में टाइपिंग कैसे करें तो ऑफलाइन टाइपिंग करना बहुत ही आसान है, जब आप इसको अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेते है तो नीचे की तरफ टास्कबार में ENG दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप हिंदी को सेलेक्ट करें, फिर आप जो भी हिंदी में टाइप करेंगे, वह हिंदी में कन्वर्ट हो जाएगा।

गूगल इनपुट टूल डाउनलोड कैसे करें वीडियो

यदि आपकी कोई भी बात समझ में नहीं आई है या फिर डाउनलोड और इंस्टॉल करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें, कंप्यूटर में गूगल इनपुट टूल कैसे डाउनलोड करना है और कैसे इंस्टॉल करना है कि गूगल इनपुट टूल कैसे यूज करना है गूगल इनपुट टूल की पूरी जानकारी वीडियो में बताई गई है।

तो इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में ऑफलाइन टाइपिंग कर सकते हैं। offline Hindi Me Typing Kaise Kare {How to do offline typing in Hindi} पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी पोस्ट का लाभ उठा सके।

तो इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में ऑफलाइन टाइपिंग कर सकते हैं। offline Hindi Me Typing Kaise Kare {How to do offline typing in Hindi} पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी पोस्ट का लाभ उठा सके।

Previous articleGoDaddy Refund Policy Hindi 2024
Next articleGoogle Chrome पर Multiple New profiles कैसे बनाएं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।