How To Use Multiple Internet Connection in Computer, 3G, 4G Internet यूज करने के बाद भी आपके कंप्यूटर में इंटरनेट की स्पीड बहुत ही स्लो है तो आज हम आपके लिए इंटरनेट स्पीड फास्ट करने का तरीका लेकर आए है जिसके द्वारा Windows PC में Multiple Internet Connection को एक साथ Use करके इंटरनेट की स्पीड फास्ट कर सकते हैं।
Multiple Internet Connection मतलब आपके पास इंटरनेट के जितने भी कनेक्शन है जैसे LAN Cable, Wifi, Data Card उन सभी को एक साथ जोड़ सकते हैं।
आपने देखा होगा जब आप कंप्यूटर में एक इंटरनेट कनेक्शन को कनेक्ट करते हैं तो दूसरा ऑटोमेटिक ही डिस्कनेक्ट हो जाता है लेकिन हमारे बताए गए तरीके से कंप्यूटर में 4, 5 इंटरनेट कनेक्शन को एक साथ यूज़ कर सकते है ।
Multiple Internet Connection को एक साथ Connect करने से इंटरनेट की स्पीड पहले के मुकाबले बहुत ही फास्ट हो जाएगी, फिर इंटरनेट से जो भी डाउनलोड करेंगे, जैसे song, MP3 gane, video, movie तो वह बहुत Fast Download होगी।
इससे पहले हमने आपको बताया था DNS Server Se Computer Me Internet Speed Kaise Badhaye यदि आपने इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़ें, Fast DNS यूज करके भी कंप्यूटर की स्पीड फास्ट कर सकते हैं।
Computer में Multiple Internet Connection एक साथ Use क्यों करे?
- कंप्यूटर में एक से अधिक internet connection को एक साथ यूज़ करने के कई फायदे हैं इससे आपको इंटरनेट की स्पीड फास्ट मिलेगी और जब भी आप इंटरनेट से कोई भी बड़ी साइज की फाइल डाउनलोड करेंगे तो वह बहुत ही जल्दी डाउनलोड हो जाएगी।
- यदि आप इंटरनेट से मूवी डाउनलोड करते हैं तो आपको पता ही होगा मूवी डाउनलोड करने में कितना समय लग जाता है लेकिन एक से अधिक कनेक्शन को एक साथ कनेक्ट करके, उस मूवी को फ़ास्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- Computer में Multiple Internet Connection को एक साथ Connect करके इंटरनेट के काम को बहुत ही जल्दी निपटा सकते हैं इससे आपके समय की बचत तो होगी ही साथ ही साथ आपको काम करने में भी मजा आएगा।
Computer में Multiple Internet Connection एक साथ Use कैसे करे?
Multiple Internet यूज़ करने के लिए आपको INetFusion Software Sownload करना पड़ेगा, INetFusion को कंप्यूटर में डाउनलोड इंस्टॉल करने के बाद आप 5 इंटरनेट कनेक्शन को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
यदि आप देखना चाहते हैं यह सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है तो इसका Demo version नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
यदि आप इसको lifetime use करना चाहते हैं तो इसे Buy करना होगा, इसका Lifetime price Rs 3499 है, उसके बाद आप Multiple Internet Connection Use करके इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।
यदि आप इसको खरीदना नहीं चाहते हैं तो इंटरनेट पर इसके बहुत से क्रैक वर्जन मिल जाएंगे उसको भी डाउनलोड कर सकते हैं, कंप्यूटर में एक से अधिक इंटरनेट कनेक्शन एक साथ यूज़ करने की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।