विंडोज 10 कंप्यूटर में Mouse Settings कैसे करे पूरी जानकारी

इस पोस्ट में हम माउस सेटिंग की पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे, जेसे माउस की स्पीड कैसे बढ़ाएं, माउस की स्पीड कम कैसे करें, माउस के दोनों बटन का इस्तेमाल कैसे बदले, पॉइंटर का डिजाइन कैसे बदले, माउस कंप्यूटर का अहम हिस्सा होता है यदि माउस सही तरीके से काम ना करें तो काम करने में बहुत प्रॉब्लम होती है।

कभी कभी आपने देखा होगा जब भी हमारे कंप्यूटर का माउस खराब हो जाता है और हम कंप्यूटर में न्यू माउस लगाते हैं तो Mouse का speed या तो स्लो होगा या फिर फास्ट होगी, जिससे काम करने में उलझन सी महसूस होती।

माउस की स्पीड का मतलब, जब भी हम माउस को Left या Right लेकर जाते हैं तो जिस लोकेशन पर हम माउस पॉइंट को लेकर जाना चाहते हैं उसकी गति से है mouse pointer उस लोकेशन तक कितनी स्पीड से पहुंच रहा है।

यदि आप भी माउस की स्पीड से परेशान है और सोच रहे हैं काश अगर हम माउस की सेटिंग अपने अनुसार कर पाते हैं तो आप बिल्कुल ऐसा कर सकते हैं माउस की स्पीड अपने अनुसार सेट कर सकते हैं आप चाहे तो माउस की स्पीड कम कर सकते हैं आप चाहे तो माउस की स्पीड फास्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप पॉइंटर का डिजाईन बदल सकते हैं और माउस के दोनों बटन का यूज भी बदल सकते हैं यह तरीका विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करेगा, तो चलिए बिना देरी किये सीख लेते हैं कंप्यूटर में माउस की सेटिंग कैसे करते हैं

विंडोज 10 कंप्यूटर में Mouse Settings कैसे करे हेलो

Step-by-step guide to computer mouse settings

स्टेप 1: कंप्यूटर में माउस की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको control panel में जाना है।

स्टेप 2: कंट्रोल पैनल में जाने के बाद यहाँ पर आपको माउस की सेटिंग ढूंढनी है, माउस की सेटिंग सर्च करने के लिए सबसे आसान तरीका है Left side उपर कोने में search box बना हुआ है उसमें आप Mouse टाइप कीजिए जैसे ही आप टाइप करेंगे Mouse Settings आपके सामने आ जाएगी।

विंडोज 10 कंप्यूटर में Mouse Settings कैसे करे पूरी जानकारी

स्टेप 3: अब Change mouse settings पर क्लिक करना है जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है अब आपके सामने माउस की सेटिंग ओपन हो जाएगी सबसे पहले Button Switch करने की सेटिंग है जो निम्न प्रकार है।

Buttons

Switch And Secondary Buttons: इसको चेक मार्क करने से Left Click Button, Right क्लिक का काम करेगा, यानी जब भी हम कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को ओपन करते हैं या फिर ok करते हैं तो Right बटन को दबाते हैं।

लेकिन इसको ऑन करने के बाद Left साइड का बटन काम करेगा, इस फीचर को आप तब काम में ले सकते हैं जब माउस का राइट साइड बटन खराब हो जाए।

Double Click Speed : इसको ऑन करने से जब भी आप किसी फोल्डर पर फास्ट क्लिक करेंगे तभी ओपन होगा, यानी फटाफट क्लिक करेंगे तभी ओपन होगा, लेकिन आप इसको कम रखते हैं तो स्लो क्लिक करेंगे तब भी ओपन हो जायेगा, आप इसको Medium में ही रहने दें।

Turn On clicklock: यह फीचर कंप्यूटर में फाइल को सेलेक्ट करने के लिए काम आता है जब भी कंप्यूटर में किसी भी पेज को सेलेक्ट करते हैं तो माउस का राइट क्लिक दबाकर नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होता है या फिर ऊपर से निचे की तरफ और जितना स्क्रॉल करते हैं उतना ही टेक्स्ट सेलेक्ट होता जाता है।

लेकिन इसको ऑन करने के बाद एक बार माउस से क्लिक करना है फिर बीच वाले बटन को स्क्रॉल करना है जितना आप स्क्रॉल करेंगे उतना पेज सेलेक्ट होता जाएगा इसके लिए आपको right side button दबाकर रखने की जरूरत नहीं है।

Pointer

Pointer में आप Mouse Pointer का डिजाइन यानी Mouse Pointer का आइकन चेंज कर सकते हैं।

Pointer Options

यह Mouse की important setting है यहां से आप माउस की स्पीड कम या ज्यादा कर सकते हैं इसके अलावा भी कई सेटिंग कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है।

Select a point speed: इसमें आप माउस की स्पीड कम और ज्यादा कर सकते हैं यानी जब भी आप माउस को ऊपर से नीचे या लेफ्ट से राइट लेकर जाते हैं तो उसकी स्पीड आप यहां कर सकते हैं।

यदि आपके Mouse की Speed Slow है तो इसको यहां से Fast सकते हैं लेकिन अगर आपके Mouse की Speed बहुत Fast है और आप उसको संभाल नहीं पा रहे हैं तो यहां से कम कर सकते हैं।

Automatically Move Pointer to the default button in a dialogue box : इसको ऑन करने के बाद, मान लीजिए आप कंप्यूटर में कोई भी Software install कर रहे हैं तो Mouse pointer Automatic ही install बटन पर आ जाएगा और फिर Next बटन पर आ जाएगा इसी प्रकार किसी सॉफ्टवेयर को डिलीट कर रहे हैं तो ऑटोमेटिक Uninstall option पर आ जाएगा।

Display A Pointer Trails: इसको ON करने से आपको माउस प्वाइंटर के 2-3 आइकन दिखाई देंगे और जब भी आप माउस को लेफ्ट से राइट या ऊपर से नीचे लेकर जाएंगे तो माउस प्वाइंटर का लहर बनता दिखाई देगा।

Hide Pointer While Typing: यदि आप टाइपिंग के दौरान mouse pointer को हाइड करना चाहते हैं तो इस को ऑन कर सकते हैं

Show Location Of Pointer When I Press The CTRL Key: यदि आप चाहते हैं keyboard से CTRL Key दवाई तो mouse pointer लोकेशन का पता चले तो इसके लिए इस को ऑन कर सकते हैं।

निष्कर्ष {conclusion}

इस पोस्ट में हमने माउस सेटिंग की पूरी जानकारी दी है इस प्रकार से आप कंप्यूटर या लैपटॉप में माउस की स्पीड फास्ट कर सकते हैं और आप चाहे तो माउस की स्पीड स्लो कर सकते हैं।

इसके अलावा आप mouse pointer design चेंज कर सकते हैं और mouse के Left, right button का यूज बदल सकते हैं आप चाहे कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हो, जैसे Windows 7, Windows 8, Windows 10 यह तरीका सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करेगा।

आपको कंट्रोल पैनल में जाकर mouse settings ढूंढना है और फिर Step-by-step guide to computer mouse settings Article को फॉलो करके अपने अनुसार माउस की सेटिंग कर सकते हैं Computer Mouse Settings In Hindi पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleComputer Laptop की Copy Paste Speed Fast कैसे करे
Next articleIncognito Window क्या है जानिए इसके क्या फायदे है
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here