मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी का नाम कैसे पता करें 2024

क्या आप अपना जीमेल आईडी भूल गए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, क्योंकि इस पोस्ट में हम मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी का नाम पता करने का तरीका बता रहे हैं। आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से Google Account यानि Gmail ID का नाम जान सकते हैं, और उसके बाद मोबाइल नंबर के द्वारा ही अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

बहुत से लोग जीमेल आईडी बनाने के बाद, उसका नाम भूल जाते हैं, उसका मुख्य कारण यह है की ना तो वह जीमेल आईडी और पासवर्ड लिख कर रखते हैं, और ना ही उस जीमेल आईडी को यूज करते हैं, और कई दिनों के बाद उन्हें याद आता है कि हमने जीमेल आईडी बनाया था, लेकिन जीमेल आईडी का नाम याद नहीं है अब क्या करें, उनके सामने थोड़ी समस्या आ जाती है।

जीमेल आईडी का नाम पता करने के लिए क्या जरूरी है?

मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी का नाम कैसे पता करें
  • ईमेल आईडी का नाम पता करने के लिए वह रजिस्टर मोबाइल नंबर चालू हालत में आपके पास होना चाहिए
  • जीमेल आईडी का फर्स्ट नाम और लास्ट ना आपको याद होना चाहिए जो बनाते समय आपने टाइप किया था ।

तभी आप अपनी जीमेल आईडी का नाम जान सकते हैं, यदि आपके पास यह सब है तो चलिए जानते हैं अपना जीमेल आईडी का नाम कैसे पता करें।

मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी का नाम कैसे पता करें

स्टेप 1: अपने ब्राउज़र में https://www.google.com/gmail ओपन करें।

स्टेप 2 – अब Sign in पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब नीचे Forgot email पर क्लिक करें, यदि आप के पास Find My Account का आप्शन आये तो उसपे क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Enter Email or Phone Number दिखाई देगा, ईमेल आईडी याद नहीं है, इसलिए अपना Mobile Number टाइप करके Nexr पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब फिर एक न्यू पेज ओपन होगा, यहां पर आपको फर्स्ट नाम डाले लास्ट नाम पूछा जाएगा,

अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालें, जो ईमेल आईडी बनाते समय डाला था, फिर Next पर क्लिक कर दीजिए।

स्टेप 5: उसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए Send Text Message पर क्लिक करें, फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, OTP इंटर करके अपना मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।

स्टेप 6: जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करते हैं, अगले पेज में आपको वह है सभी जीमेल आईडी दिखाई देगी, जो आपने इस मोबाइल नंबर का उपयोग करके, और एक ही समान फर्स्ट नेम और लास्ट नेम का उपयोग करके बनाया है। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, मेरे एक ही समान यूजरनेम पर 2 ईमेल आईडी बनी हुई है।

ईमेल आईडी दिखाई देने पर, जिस Gmail Id में लॉगइन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो इसके बारे में हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं, आप इसे पढ़ सकते हैं, Gmail Id का पासवर्ड कैसे पता करें

आप इसे भी पढ़ें

एक ही मोबाइल नंबर की सभी जीमेल आईडी का नाम कैसे जाने

यदि आपने एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग करके बहुत सारी जीमेल आईडी बनाई है, लेकिन फर्स्ट नेम और लास्ट नेम उन सभी का अलग अलग रखा है, तो आपको सिर्फ वही जीमेल आईडी दिखाई देगी, जिसका फर्स्ट नेम और लास्ट नेम ऊपर बताए गए स्टेप्स में यूज किया है।

अपनी खुद की किसी भी जीमेल आईडी का नाम पता करने के लिए, मोबाइल नंबर, फर्स्ट नेम और लास्ट नेम याद होना चाहिए, मान लीजिए आपने एक ही नाम का उपयोग करके, 5 ईमेल आईडी बनाई है, तो वह सभी ईमेल आईडी का नाम आपको दिखाई देगा, लेकिन उस जीमेल आईडी का नाम नहीं दिखाई देगा, जिसका लास्ट नाम और फर्स्ट नाम आपने अलग रखा है, उस जीमेल आईडी का नाम पता करने के लिए आपको ऊपर बताए गए स्टेप 4 में उसका फर्स्ट नाम और लास्ट नाम टाइप करना चाहिए।

तो अब आप जान चुके हैं, मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी का नाम कैसे पता करें, मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी बनाया है, तो उसका नाम मोबाइल नंबर के द्वारा ही जान सकते हैं, मोबाइल नंबर के बिना आप किसी भी गूगल अकाउंट का नाम नहीं जान सकते, पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous articleGoogle Account मे Recovery Email / Phone Number Add कैसे करे 2024
Next article10 Best Song website [Song Site Free Download] 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. मेरा रियल मी का फोन है वह लोग हो गया है तथा उसे पासवर्ड तोड़ने का तरीका बताएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here