मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे

मोबाइल की लोकेशन कैसे पता  करे,क्या आपके पास भी अनजान नंबर {unknown number}से Call, SMS आते रहे है,और बात करने पर किसी भी प्रकार का जवाब नहीं मिल पाता है और बार बार Call aur SMS आते हैं तो आप  परेशान हो जाते हैं, और दिमाग में तरह तरह के सवाल बात आते होंगे, आखिर यह है कौन जो भी बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा है तो हम आपको Mobile Number Ki Location Trace Karne Ki 10 Best Site बताने जा रहे है।

मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे

मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे

इन वेबसाइट से आप किसी भी अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर सकते हो जैसे SIM owner’s name, location, operator, इसके लिए आपके पास कंप्यूटर होना जरूरी नहीं है आप अपने स्मार्टफोन से ही अनजान mobile number ki location pata कर सकते हैं।

वेसे mobile location trace करने की  बहुत सी Android app है जिसके द्वारा हम सिम मालिक का नाम, स्थान, ऑपरेटर किसी भी मोबाइल नंबर की location track कर सकते, लेकिन इन एप्लीकेशन की जरूरत हमें  रोज नहीं पड़ती है इसलिए फालतू में इनको मोबाइल में इंस्टॉल करके क्यों रखें, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

इन 10 बेस्ट वेबसाइट पर विजिट करके आप किसी भी Mobile Number Ki Location Pata कर सकते हो,  लेकिन आप को ध्यान रखना है आप केवल उसी नंबर की लोकेशन Trace करें, जो वास्तव में आपको परेशान कर रहा है फालतू में  किसी भी नंबर की लोकेशन ट्रेस करना अवैध illegal है क्योंकि जिस नंबर की लोकेशन Trace करोगे उसकी जानकारी Track होती है, गलत नंबर की लोकेशन ट्रैक करने से आपको प्रॉब्लम हो सकती है।

अगर आपके मोबाइल नंबर पर भी अनजान नंबर से कॉल एसएमएस आते हैं तो आप उस नंबर की जानकारी इन वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं, सिम मालिक का नाम, स्थान, सिम कौन सी कंपनी का है।

मोबाइल की लोकेशन पता करने वाली वेबसाइट

Mobile Number Ki Location Track Karne Ki 10 Best Site निम्न प्रकार है वेबसाइट पर जाने के लिए नाम पर क्लिक करें उसके बाद जिस भी मोबाइल नंबर की लोकेशन trace करना चाहते हैं वह नंबर टाइप करके Trace बटन पर क्लिक करें।

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया आप वही सिम नंबर टाइप करें जो वास्तव में ही आपको परेशान करता है, हर किसी के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करने से आपको प्रॉब्लम हो सकती है।

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन से वायरस कैसे निकाले

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, मोबाइल की लोकेशन कैसे पता किया जाता है पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा में बता सकते हैं।

Previous articleMobile VPN Download Kare
Next articleMahabharat Star Plus Ki All Episode List In Hindi
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here