किसी भी Song को 3D Sound में कैसे सुने 2023

hello everybody आज की इस पोस्ट में आपको बताऊंगा किसी भी Song को 3D Sound में कैसे सुने, आज मैं आपको एक ऐसी Android ऐप के बारे में बताऊंगा, जो आपको किसी भी सॉन्ग को 3D साउंड में सुनाएगा प्ले स्टोर पर आपको 3D म्यूजिक के नाम से बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी लेकिन वह सभी फेक है।

दोस्तों बहुत सारी एप्लीकेशन को ट्राई करने के बाद में मेरे को यह एप्लीकेशन मिला है, वास्तव में ही यह कमाल का 3D एप्लीकेशन है जो आपको किसी भी सॉन्ग को 3D म्यूजिक में कन्वर्ट करके सुनाता है, कई बार मेरे दोस्त मेरे से पूछते हैं 3D सॉन्ग के बारे में बताओ किसी भी सॉन्ग को 3D साउंड पर कैसे सुने।

इसलिए मैंने सोचा क्यों ना इसके बारे में एक पोस्ट लिख डालो, ताकि सभी लोगों की हेल्प हो सके, जो भी लोग 3D म्यूजिक के दीवाने हैं, उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही हेल्पफुल साबित होने वाली है, दोस्तों इस एप्लीकेशन का नाम है Music Player 3D Pro, इस एप्लीकेशन से आप किसी भी MP3 सॉन्ग को 3D साउंड में सुन सकते है।

3D Sound in Hindi

किसी भी Song को 3D Sound में कैसे सुने

Music Player 3D Pro का नाम सुनते ही कहीं आप Play Store पर जम्प मत कर जाना, क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं Music Player 3D Pro एप्लीकेशन को कैसे यूज़ करना है, तभी आप इससे 3D म्यूजिक सुन पाओगे, इसलिए आप पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें, ताकि आपको पता चल सके Music Player 3D Pro को कैसे यूज़ करना है।

चलिए दोस्तों अभी आपको बताते हैं, Music Player 3D Pro को कैसे डाउनलोड करें और कैसे इसकी सेटिंग करें, ताकि आप किसी भी सॉन्ग को 3D साउंड में सुन सके।

यह भी पढ़ें

किसी भी Song को 3D Sound में कैसे सुने

स्टेप 1 – सबसे पहले आप यहा से Music Player 3D Pro डाउनलोड करके, अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।

Music Player 3D Pro

स्टेप 2 – इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें, फिर आपसे फोटो मीडिया फाइल्स की परमिशन मांगेगा, Allow बटन पर क्लिक कर देना है

Equalizer

स्टेप 3 – अब हम Music Player 3D Pro की 3d सेटिंग करेंगे, उपर की तरफ Equalizer का आइकॉन बना हुवा है उसपे क्लिक करे।

3D option on

स्टेप 4 – उसके बाद Equalizer की सेटिंग ओपन हो जाएगी, यहाँ आप अपने हिसाब Bass booster लेवल, Virtualizer लेवल को सेट कर सकते है, लेकिन यहाँ आप को Song को 3d Sound में सुनने के लिए 3D आप्शन को on करना होगा।

स्टेप 5 – 3D के निचे जो बटन बना हुवा उसपे क्लिक करके, 3D Sound को on करे, फिर Save This As Preset पर Click करे।

स्टेप 6 – अब आप को सेटिंग का नाम डालने के लिए बोला जायेगा, अपने हिसाब से कोई भी नाम टाइप करे फिर Ok पर Click करे।

दोस्तों अब Music Player 3D Pro की 3D साउंड सेटिंग हो चुकी है, अब आप किसी भी MP3 सॉन्ग को 3D साउंड में सुन सकते हो, नीचे की तरफ फोटो का आइकन बना हुआ है, उस पर क्लिक करके आप बैकग्राउंड में कोई भी अपना फोटो लगा सकते हो, बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और नीचे तीन लाइन बना हुआ है, उस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल की गैलरी से किसी भी सॉन्ग को सेलेक्ट करके उसको 3D साउंड  में सुन सकते है।

उमीद करता हु अब आप समझ गए होंगे, किसी भी सोंग को 3D Sound कैसे सुना जाता है, आज का मेरा पोस्ट Song को 3D Sound में कैसे सुने, पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना  भूले।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here