Computer में jiocinema कैसे देखें

आप सभी अपने मोबाइल में जिओ सिनेमा देखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं jiocinema कैसे देखें, जी हां कंप्यूटर में जिओ सिनेमा चलाने के लिए आपको अलग से कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है आप बिना किसी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर जिओ सिनेमा का आनंद ले सकते हैं।

जिओ सिनेमा में हमें मूवीस, टीवी शो फ्री में देखने को मिल जाते हैं इतना ही नहीं अपने मनपसंद की मूवीज डाउनलोड भी कर सकते हैं और उसको ऑफलाइन देख सकते हैं।

मोबाइल में जिओ सिनेमा चलाने की बजाए कंप्यूटर में जिओ सिनेमा चलाने का मजा ही कुछ और है क्योंकि कंप्यूटर पर किसी भी मूवी को बड़ी स्क्रीन पर देखते हैं।

यदि आप JioCinema app यूज करते हैं तो इसके बारे में मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है आप जानते ही हैं जिओ सिनेमा में सभी प्रकार की मूवी फ्री में देख सकते हैं और उसे ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते है।

अब सवाल यह आता है अपने लैपटॉप या PC में jiocinema कैसे चलाये, तो चलिए JioCinema Online PC चलाने का तरीका के बारे में जानते हैं।

jiocinema कैसे देखें कंप्यूटर लैपटॉप में

Computer में jiocinema कैसे देखें
  1. सबसे पहले https://www.jiocinema.com/ वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कोने में बने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा या फिर जियो आईडी के द्वारा साइन इन करें।

अब नीचे जिओसिनेमा की जानकारी विस्तार से

JioCinema Online PC चलाने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में jiocinema.com वेबसाइट को ओपन करें।

स्टेप 2: वेबसाइट को ओपन करने के बाद राइट साइड कोने में आपको प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब आप यहां पर 2 तरह से sign in कर सकते हैं अपने जियो मोबाइल नंबर के द्वारा और jio ID के द्वारा यदि आपने जियो आईडी बना रखा है तो अपना जिओ आईडी डालकर साइन इन करें।

लेकिन जियो आईडी नहीं बनाया है तो अपना जिओ मोबाइल नंबर डालें फिर आपके जिओ नंबर पर OTP आएगा, OTP डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करे।

बस इतना करते ही आप कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर जिओसिनेमा का आनंद ले सकते हैं, लेकिन जिओ सिनेमा देखने के लिए आपके रिचार्ज प्लान में जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन फ्री होना चाहिए।

JioCinema के फीचर

जिओसिनेमा मे इंटरटेनमेंट के लिए बहुत सी केटेगरी दी गई है आइए इन सभी कैटेगरी के बारे में जानते हैं।

jiocinema Movies Category

jiocinema मूवीज केटेगरी में आपको सभी प्रकार की मूवी देखने के लिए मिल जाती है मूवीज को इस प्रकार से सूचीबद्ध किया गया है ताकि यूजर को अपने मनपसंद की मूवीज ढूंढने में परेशानी ना हो।

  • Recently Added
  • Must Watch Short Films
  • Best In Horror, Best In Biopics
  • Disney: Never Grow Up Movies
  • Best In Romance
  • National Award Winners
  • Available With English Subtitles
  • Critically Acclaimed
  • Available In Hindi
  • Best In Thrillers
  • All Time Greats
  • Romantic Comedies
  • Hidden Gems
  • Best In Crime
  • Movies To Die For
  • Best In Animation
  • Best In Mystery
  • Best Of 90’S Bollywood
  • For The Indian In You
  • South Superhits
  • Marvel Heroes, Hollywood Hits
  • Oscar Winners
  • Best Of Rajinikanth
  • Available With English Subtitles
  • Malayalam Movies
  • Popular Tamil Movies
  • Popular Telugu Movies
  • Best Of Rajinikanth
  • Gangster Movies
  • Popular Right Now
  • Sun NXT Classics
  • Best In Documentaries
  • Bengali Movies
  • Allu Arjun Superhits,

jiocinema TV Category

जिओसिनेमा टीवी कैटेगरी में बहुत से प्रीमियम टीवी चैनल को सूचीबद्ध किया गया है जो निम्न प्रकार है।

  • Top TV Shows
  • Korean Shows In Hindi
  • Best In Web Series
  • Shows Dubbed In Hindi
  • Heart To Heart: All Episodes
  • Colors: Top Shows
  • FC Unfiltered – Interview
  • Zara Bach Ke
  • Top Comedy Shows
  • Shows By Film Companion
  • Popular Reality Shows
  • Yeh Hai Drama!
  • Disney: Top Shows
  • Best Of Black And White Interviews
  • Top International Shows
  • MTV: Top Shows
  • Top Originals Drama
  • Alt Balaji Dubbed
  • Blast From The Past
  • Popular Now
  • Alt Balaji
  • Laugh Out Loud
  • Colors Super TV Shows
  • Comedy
  • The Better Half: All Episodes

jiocinema Music Category

जिओसिनेमा म्यूजिक कैटेगरी में लेटेस्ट हिंदी और हिंदी सॉन्ग सुनने के लिए मिल जाते हैं जैसे Haan Main Galat | Love Aaj Kal, Hey Baby, Genda Phool, Baatein Karo, Baho Me Teri, Rap Of Hope, Tera Zikr, etc

Jiocinema CLIPS Category

जिओसिनेमा CLIPS कैटेगरी में ओल्ड फिल्म देखने के लिए मिल जाता है, इसमें आपको ऐसी बहुत सी Movies मिल जाएगी जिसको आपने बचपन में देखा था, उसके बाद उस फिल्म को देखने का मौका नहीं मिला।

ऐसी फिल्म को आप इस केटेगरी में देख सकते, जेसे Ghar Ghar Ki Kahani | Ghar Ghar Ki Kahani, Do Premee, Gharana, Deewana

कंप्यूटर पर jiocinema देखने के फायदे

  • जब मोबाइल में किसी भी मूवी को देखते हैं तो मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने के कारण पूरा परिवार एक साथ बैठकर नहीं देख सकता, लेकिन कंप्यूटर पर जिओ सिनेमा को पूरा परिवार एक साथ बेठ कर देख सकता है।
  • कंप्यूटर में जिओ सिनेमा चलाने का दूसरा फायदा यह है हम दूर बैठकर जिओसिनेमा को देख सकते हैं इसलिए आंखों पर कोई बुरा असर नहीं होगा।

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होगे jiocinema कैसे देखें कंप्यूटर लैपटॉप में इस प्रकार से आप बिना किसी परेशानी के कंप्यूटर और लैपटॉप पर जिओसिनेमा को चला कर बड़ी स्क्रीन पर मूवी देख सकते है।

Previous articleLaptop या PC में jio TV App कैसे चलाएं
Next article2024 में Jio Phone में Whatsapp डाउनलोड कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here