इंस्टाग्राम यूजरनेम नेम चेंज कैसे करें पूरी जानकारी

यदि आपका इंस्टाग्राम यूजरनेम गलत हो गया है तो यहां हम इंस्टाग्राम यूजरनेम नेम चेंज कैसे करें पूरी जानकारी बता रहे हैं, बहुत से इंस्टाग्राम यूजर को जानकारी नहीं होने की वजह से उनका इंस्टाग्राम URL गलत हो जाता है यानी आपका इंस्टाग्राम URL कुछ इस प्रकार से होना चाहिए https://www.instagram.com/aaiyesikhe/

यानी instagram.com के आगे आपका नाम आना चाहिए, जिस नाम से आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है इसी प्रकार जब भी उस URLको कोई ओपन करे तो प्रोफाइल में आपका नाम भी दिखाई देना चाहिए।

वैसे Instagram Profile Edit करना बहुत ही आसान है लेकिन न्यू यूजर को जानकारी नहीं होने के कारण वह अपना Instagram username, profile name, mobile number, email Id, profile photo बदल नही पाते है।

उनके लिए यह पोस्ट मददगार साबित हो सकती है, इंस्टाग्राम प्रोफाइल को edit करके आप यूजर नेम, प्रोफाइल नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, प्रोफाइल फोटो सब कुछ चेंज कर सकते हैं।

इससे पहले हमने आपके साथ 600+ Latest Facebook Stylish Names List (Girls & Boys) Cool FB names शेयर किया था इसमें हमने फेसबुक यूजर नेम चेंज करने का तरीका भी बताएं है इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम stylish font लिख सकते हैं, चलिए अब Instagram profile edit करने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

इंस्टाग्राम यूजरनेम नेम चेंज कैसे करें?

इंस्टाग्राम यूजरनेम नेम चेंज कैसे करें पूरी जानकारी

हम आपको ब्राउज़र के द्वारा Instagram profile edit करने का तरीका बता रहे है यदि आप इंस्टाग्राम ऐप यूज करते हैं तो ब्राउज़र और ऐप में edit करने का तरीका समान ही है इसके अलावा आप अपने ब्राउज़र को भी डेस्कटॉप मोड में भी कर सकते हैं।

Instagram profile edit करने की पूरी जानकारी

सबसे पहले https://www.instagram.com/ पर जाए या फिर अपने मोबाइल में ऐप को ओपन करें, अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।Edit profile

उसके बाद अपने प्रोफाइल के नाम पर क्लिक करें, अब यूजरनेम चेंज करने के लिए सबसे ऊपर Edit profile ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद Instagram profile edit करने का पेज आपके सामने खुल हो जाएगा यहां पर आप अपनी प्रोफाइल को पूरी तरह से एडिट कर सकते हैं यूजरनेम चेंज कर सकते हैं प्रोफाइल नेम चेंज edit कर सकते हैं चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम प्रोफाइल में क्या-क्या एडिट कर सकते हैं।

  • Change profile photo: सबसे ऊपर चेंज प्रोफाइल फोटो ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना प्रोफाइल फोटो चेंज कर सकते है।
  • Name: के सामने बॉक्स में अपना प्रोफाइल नाम ऐड कर सकते हैं और चेंज कर सकते हैं।
  • Username: के सामने वाले बॉक्स अपना यूजरनेम चेंज कर सकते हैं।
  • Website: इस ऑप्शन में आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते हैं।
  • Bio: इस ऑप्शन में अपने बारे में लिख सकते हो।
  • Email: यहाँ पर आप अपना Email ID ऐड कर सकते हैं और चेंज कर सकते हैं।
  • Phone Number: इस ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर ऐड कर सकते हैं और ओल्ड मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।
  • Gender: यहां पर महिला है या पुरुष सेलेक्ट कर सकते हैं।

सब कुछ सेट करने के बाद नीचे Submit बटन पर क्लिक करके Instagram Profile setting को सेव कर दीजिये, यदि आप सिर्फ यूजरनेम और प्रोफाइल नेम, प्रोफाइल फोटो चेंज करते हैं तो आपको ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर वेरीफाई करने की जरूरत नहीं होगी।

लेकिन आप अपना मोबाइल नंबर या फिर Email ID चेंज करेंगे तो आपको वेरीफाई करना होता है, इस प्रकार से आप पूरी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

आज की पोस्ट से बस इतना ही, आज की पोस्ट छोटी जरूर है लेकिन यह पोस्ट न्यू इंस्टाग्राम यूजर के लिए बहुत काम की साबित होगी जिनको इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट करने की जानकारी जरूरत थी।

अब आप समझ गए होगे इंस्टाग्राम यूजरनेम नेम चेंज कैसे करें इस पोस्ट में हमने आपको edit Instagram profile की पूरी जानकारी दी है फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते है।

Previous articleपेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाएं
Next article2024 में किसी का व्हाट्सएप्प मैसेज कैसे पढ़े?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here