दोस्तों यदि आप सोच रहे हैं, Host PC and Virtual Machine ke bich fire transfer kaise kare तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि आपने वर्चुअल बॉक्स में कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल किया है, तो फाइल ट्रांसफर करने की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए, ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपने होस्ट कंप्यूटर से वर्चुअल मशीन के अंदर फाइल ट्रांसफर कर सके, और अपने वर्चुअल मशीन के द्वारा कोई भी फाइल डाउनलोड किया है तो उस फाइल को अपने होस्ट कंप्यूटर पर ट्रांसफर कर सके।
यदि आपको वर्चुअल मशीन और कंप्यूटर के बीच फाइल ट्रांसफर करने की जानकारी नहीं होगी, तो वर्चुअल बॉक्स को उसे करने में आपको काफी परेशानी होगी, इसलिए अब जान लेते हैं वर्चुअल मशीन और होस्ट कंप्यूटर लैपटॉप के बीच फाइल ट्रांसफर कैसे करते हैं।
आप यह भी पढ़े: Bootable Pendrive Kaise Banaye Windows 7
How to Transfer Files Between Virtual Box and Host Machine – 2024
Host Computer and Virtual Machine ke bich fire transfer kaise kare इसके लिए आप लेख पढ़ने से अच्छा है, नीचे दिए गए वीडियो को देखें ताकि आप आसानी से समझ सके की Host Computer और Virtual Machine के बीच fire transfer कैसे किया जाता है, नीचे दिए गए वीडियो में हमने बहुत ही सरल शब्दों में बताया है इसलिए आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।
आप यह भी पढ़े: Windows USB Installation Utility Tool Download 2024
यदि ऊपर दिए गए वीडियो को अपने ध्यान पूर्वक बिना SKIP के पूरा देखा है, तो अब आप जान गए हैं Host PC and Virtual Machine ke bich fire transfer kaise kare, तो अब आप बहुत ही आसानी से अपने होस्ट कंप्यूटर और वर्चुअल मशीन के बीच कोई भी फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं, चाहे वह कितनी भी बड़ी फाइल क्यों ना हो, वर्चुअल मशीन और कंप्यूटर के बीच फाइल ट्रांसफर करने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी, यदि आप कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी सीखने में रुचि रखते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें, सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है।