Google Chrome Browser में Emoji कैसे यूज़ करे

पिछले पोस्ट में हमने आपको Windows 10 Me ? Emoji Use Kaise Kare इसके बारे में बताया था लेकिन अगर आप Windows 10 यूज नहीं करते हैं, Windows 7, Window 8 यूज़ करते हैं तो Google Chrome Browser में Emoji यूज़ कर सकते हो, जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है उनके सिस्टम में गूगल क्रोम ब्राउजर इंस्टॉल जरुर होगा, गूगल क्रोम ब्राउजर फास्ट लोडिंग Secure होने के साथ साथ इसके लिए बहुत सी Extensions उपलब्ध है जो कंप्यूटर में काम करते समय हमारे काम को और भी आसान बना देते हैं।

एंड्राइड मोबाइल के लिए तो बहुत सी एप्लीकेशन है जिनमें हम इमोजी का यूज कर सकते हैं आजकल तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इमोजी कीबोर्ड भी आने लगे और हम इमोजी कीबोर्ड को अलग से भी डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं।

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो Blogger Ke Liye Sabse Badhiya 10 Extensions इस पोस्ट को जरूर रीड  करे ब्लॉग्गिंग करने में ये Extensions आपकी काफी मदद करेगी, इससे पहले भी हम गूगल क्रोम ब्राउजर के बारे में बहुत से पोस्ट लिख चुके हैं, अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर यूज करते हैं तो गूगल क्रोम ब्राउजर की खूबियों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए, गूगल क्रोम ब्राउजर की अच्छी जानकारी होने से आप गूगल क्रोम ब्राउजर में काम करते समय अपने काम को और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं और अपने समय की बचत कर सकते हैं इसके लिए आप निम्न पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

Chrome Browser में Emoji Keyboard इनस्टॉल कैसे करे

Google Chrome Browser Me Emoji Use करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर में Emoji Keyboard एक्सटेंशन इंस्टॉल करना पड़ेगा, उसके बाद आप इस एक्सटेंशन की मदद से कहीं पर भी इमोजी को कॉपी करके past कर सकते हैं, फेसबुक व्हाट्सएप जहां भी आप इमोजी यूज़ करना चाहते हैं यूज कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Emoji Keyboard

स्टेप 2: अब  Add to Chrome पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब एक पॉप अप ओपन होगा Add Extension पर क्लिक करें, कुछ ही टाइम में Emoji Keyboard गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल हो जाएगा

Google Chrome Browser में Emoji कैसे यूज़ करे

Emoji Keyboard  को यूज़ करने के लिए Emoji Keyboard आइकन पर क्लिक करें, उसके बाद जो भी इमोजी आप यूज़ करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ वह इमोजी ऐड हो जाएगी अब copy message पर क्लिक करके आप उस इमोजी को कॉपी कर सकते हो और जहां चाहे वहां पेस्ट कर सकते हो।

इसमें बहुत सारी केटेगरी दी गई है, जिसको आप अपने अनुसार यूज कर सकते हैं, इसके अलावा सर्च करने का ऑप्शन भी दिया हुआ है, जिसमें आप अपने अनुसार इमोजी सर्च कर सकते हो, इमोजी के साथ साथ आप जो भी टेक्स्ट लिखना चाहते हैं तो वह भी यहां लिख सकते हैं और फिर इमोजी और टैक्स दोनों को कॉपी करके  आप चाहे वहां पेस्ट कर सकते हैं।

इस प्रकार से Emoji Keyboard extension की मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट में ब्लॉग के टाइटल में फेसबुक मैसेज में व्हाट्सएप पर जहां चाहे वहां इमोजी का यूज कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी, ऐसी ही इंटरेस्ट की जानकारी रोज पाने के लिए आप aaiyesikhe.com को सब्सक्राइब कर सकते हैं, सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है ताकि हम जो भी पोस्ट डालें उसकी नोटिफिकेशन ईमेल आईडी के द्वारा आप तक पहुंचती रहे और आप पोस्ट सबसे पहले पढ़ पाए।

Previous articleBlogger Blog में Static Home Page कैसे बनाये
Next article7 Best Antivirus Free Download 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।