Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे

Hello Everybody. आज फिर हु में हाजिर हूं, मैं आपके साथ एक नई पेशकश के साथ, आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे, Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे, Chrome browser में बंद Tabs फिरसे कैसे ओपन करे तो फिर आप सही जगह पर है।

दोस्तों कभी-कभी क्रोम ब्राउज़र के अंदर हम कुछ भी सर्च करते हैं, और ज्यादा Tab ओपन करने से कुछ त्रुटि के कारण, Google Chrome Browser Automatic ऑफ हो जाता है या गलती से कोई Tab Close हो जाता है, तो Google Chrome Browser में Close Tab Reopen कैसे करे, इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है।

गूगल क्रोम ब्राउज़र अपने फीचर के कारण वर्ल्ड में विख्यात है, अभी-अभी गूगल क्रोम ब्राउज़र में एक नया फीचर और जोड़ दिया गया है, जिसका नाम है Clean up compute. इस फीचर से आप अपने कंप्यूटर को स्कैन करके क्लीन कर सकते है।

इसके लिए आप ये पोस्ट रीड करे, Google Chrome Browser से Computer को Scan करके Clean कैसे करे, अगर आप Google Chrome Browser यूज़ करते है तो आपको इसके फीचर के बारे में अछे से जानकारी होनी चाहिए, आप aaiyesikhe.com के डेली रीडर है तो आपको पता ही है इससे पहले भी मे Top 15 Google Chrome Browser  Tips & Tricks In Hindi पोस्ट शेयर कर चूका हु। अगर आपने इसे रीड नहीं किया है तो एक बार रीड जरुर करे।

आप ये भी पढ़े: Browser Ko Zoom In Aur Zoon Out Kaise Kare? How Zoom in Zoom Out Browser?

Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे

Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे

अगर आपसे भी गलती से कोई Tab बंद हो जाता है या गलती से Google Chrome Browser ही Close हो जाता है, तब आप के मन में ये सवाल जरुर आया होगा, सभी Close Tab को Restore कैसे करे, Do Not Worry इस पोस्ट को रीड करने के बाद आराम से अपने Google Chrome browser को Restore कर सकते है।

आप ये भी पढ़े: Microsoft Account Kaise Banaye Create a Microsoft Account

Chrome में Closed Tab कैसे Reopen करे?

Google Chrome में काम करते करते गलती से अगर कोई Tab Close हो जाये  तो उसको Reopne कर सकते है, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले New Tab ओपने करे।

स्टेप 2: अब New Tab पर Right क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Reopen Closed Tab पर क्लिक करे, Closed Tab फिरसे ओपन हो जायेगा।

आप ये भी पढ़े: Deep Freeze Kya Hai Kaise Use Kare Full Details In Hindi

Chrome Browser को Restore कैसे करे?

दोस्तों अगर गलती से Google Chrome Close हो गया है या किसी त्रुटी के कारण Close हो गया है, तो उसके सभी Tab फिरसे Recover करने के आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले Google Chrome को ओपने करे।

स्टेप 2: अब  बिना कोई Tab ओपन किये, अपने कीबोर्ड से CTRL +Shift+T दबाये, अब आप देखेंगे आपके जितने भी Closed Tab थे, सब ओपने हो गये है

उमीद करता हु Google Chrome Browser को Restore, Recover, Reopen करने का तरीका आप सिख गये होंगे।

Chrome Browser Ke Close Tab Ko Fir Se Open Kaise Kare Video

कभी भी यदि गलती से क्रोम ब्राउज़र का कोई भी टाइप क्लोज हो जाता है, या फिर क्रोम ब्राउज़र से क्लोज हो जाता है तो क्लोज टेप को रिस्टोर कैसे करें, क्रोम ब्राउज़र को रिस्टोर कैसे करें इसका तरीका हमने आपको पोस्ट में बता दिया है, आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी सिखाते हैं क्रोम ब्राउज़र के क्लोज स्टेप को फिर से ओपन कैसे करते हैं।

आप ये भी पढ़े: Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise Kare 

दोस्तों इस प्रकार से आप, Google Chrome Browser के Close Tab को Restore, Recover, Reopen कर सकते है. अगर इस पोस्ट से आप को हेल्प मिलती है तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook, Twitter पर शेयर जरुर करे, ताकि किसी दुसरे का भी भला हो सके।

Previous articleAndroid Mobile Phone पर अपने चेहरा का Emoji कैसे बनाएं? 2024
Next articleWhatsapp और Facebook पर चैट करने वाले की Location कैसे पता करे 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।