Gmail ID का Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, Gmail ID का Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे, या अपने Google account का mobile number change कैसे करे, अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है या बहुत से लोगों को आपके मोबाइल नंबर का पता चल गया है, जिस पर आपने जीमेल आईडी बना रखी है, ऐसी कंडीशन में आपको अपनी जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर चेंज कर लेना चाहिए।

क्योंकि इससे आपका जीमेल आईडी Hack भी हो सकता है, इससे पहले भी हम आपके साथ गूगल अकाउंट के बारे में बहुत सी पोस्ट शेयर कर चुके हैं, अगर आपको नहीं मालूम गूगल अकाउंट क्या होता है, Google Account Kya Hai What is A Google Account तो इस पोस्ट को जरूर रीड करें।    

अगर आप एक Youtuber पर हैं और अपने यूट्यूब चैनल को किसी दूसरी जीमेल आईडी पर यानी गूगल अकाउंट पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो Youtube Channel Ko Another Gmail Email Id Par Transfer Kaise Kare , आप इस पोस्ट को रीड करें, आपके बहुत काम आएगा, और अगर आप एक ब्लॉगर हैं Apne Blog Ka Email Address Kaise Change Kare? तो आप इस पोस्ट को रीड करें, चलिए अब हमारे टॉपिक पर आते हैं और सीख लेते हैं gmail mobile number change कैसे करते हैं।

यह भी पढ़ें: कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?

Gmail ID का Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे

Gmail ID का Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे

gmail mobile number change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट में  लॉगइन करना होगा, लेकिन अगर आपका मोबाइल खो गया है और आपने गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए Google 2-Step Verification इनेबल कर के रखा है, तो लॉगइन करते वक्त पहले वाले मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, वह ओटीपी कोड डालने के बाद ही गूगल अकाउंट में लॉगइन कर सकते हो, लेकिन अगर आप पहले से ही अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन है और उसका मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ गूगल अकाउंट पासवर्ड ही टाइप करना पड़ेगा।

आप ये भी पढ़े: Gmail Ke sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare

Gmail Mobile Number Update करने का तरीका

Gmail Mobile Number Change करने के लिए आप निम्न इस टेप को फॉलो करें, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर आप मोबाइल से अपने जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो अपने ब्राउज़र को desktop mode में ओपन कर लीजिए उसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो करे।

आप ये भी पढ़े: Google Input Tools Download.2019 Me Google Input Tools Ko Kaise Download Kare

स्टेप 1 – सबसे पहले पर Google Account जाए, या अपने ब्राउज़र में टाइप करे myaccount.google.com उसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट में पहुंच जाएंगे, अगर आप गूगल अकाउंट में पहले से log in नहीं है तो अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है।

personal info पर क्लिक करें< Gmail ID का Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे

स्टेप 2 – गूगल अकाउंट में log in करने के बाद personal info पर क्लिक करें, उसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट की पर्सनल इनफॉरमेशन दिखाई देगी, Photo, Name, Birthday, Gender, Password, Contact Info, Email, Phone Number आदि।

स्टेप 3 – अब मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए, Phone के आगे एक एरो बना हुआ है यानी मोबाइल नंबर एडिट करने का ऑप्शन है, उस पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

edit number, Gmail ID का Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे

स्टेप 4 – अब एक बार फिर आपको फोन नंबर के सामने एरो पर क्लिक करना है।

Gmail ID का Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे

स्टेप 5 – अब आपको फोन नंबर Edit, Delete करने का ऑप्शन दिखाई देगा, Edit आइकन पर क्लिक करें सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।

Phone number edit

स्टेप 6 – अब आपको पासवर्ड फिर से डालने के लिए बोला जाएगा, अपना गूगल अकाउंट पासवर्ड डालें फिर Next बटन पर क्लिक करें, उसके बाद फिर से आपको एडिट आइकन पर क्लिक करना है।

update number पर क्लिक करना है

स्टेप 7 – फिरसे Edit आइकन पर  क्लिक करने के बाद, पॉप अप विंडो ओपन होगी आप को update number पर क्लिक करना है

स्टेप 8 – अब यहां पर आप अपने पहले वाले मोबाइल नंबर को डिलीट करके दूसरा मोबाइल नंबर टाइप करके Next पर क्लिक करे।

स्टेप 9 – अब Get Code पर क्लिक करे, उसके बाद न्यू मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, ओटीपी डालें फिर verify पर क्लिक करें, उसके बाद Gmail ID mobile number change हो जाएगा।

जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर चेंज करने का वीडियो

इस पोस्ट में हमने जीमेल आईडी मोबाइल नंबर चेंज करने का सरल तरीका बताया है, यदि आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इस वीडियो को देखकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।

आप ये भी पढ़े: Google Search History Kaise Delete Kare

आप ये भी पढ़े: Gmail Account Me Apna Signature Kaise Add Kare?

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, Gmail Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे, फिर भी आपको मोबाइल नंबर बदलने में दिकत आ रही है तो कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

Previous articleकैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?
Next articleबिना पासवर्ड के स्नैपचैट अकाउंट कैसे हैक करें?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।