FDMR से अपने नाम का रिंगटोन बनाने का तरीका 2023

इस पोस्ट में FDMR से अपने नाम का रिंगटोन बनाने का तरीका बताएंगे, FDMR नाम की रिंगटोन बनाने की बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है इस वेबसाइट की मदद से आप कुछ ही मिनट में अपने नाम का बढ़िया कॉलर ट्यून बना सकते हैं और उसको तुरंत डाउनलोड करके फ़ोन में रिंगटोन सेट कर सकते है।

खास बात यह है कि इस वेबसाइट की मदद से आप A to Z name Mp3 Ringtone बना सकते हो, यदि आपको अपने नाम का रिंगटोन नहीं मिल रहा है तो आप इनके फेसबुक पेज पर रिक्वेस्ट करके अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं तो ज्यादा टाइम वेस्ट ना हुए चलिए सीखे लेते है FDMR से अपने नाम का रिंगटोन।

अपने नाम का रिंगटोन क्या होता है?

FDMR से अपने नाम का रिंगटोन बनाने का तरीका 2023

रिंगटोन डाउनलोड करने से पहले यदि आपको नहीं मालूम अपने नाम का रिंगटोन क्या होता है तो हम आपको बता दें जैसे आपके मोबाइल पर कोई भी कॉल करेगा तो मोबाइल आपका नाम लेकर बजने लगेगा, कहने का मतलब आप जिस भी नाम का रिंगटोन बनायेंगे उस नाम से मोबाइल में रिंगटोन बजने लगेगा जैसे मिस्टर “आपका नाम “आपका मोबाइल बज रहा है या मिस्टर “आपका नाम” कॉल उठाइए आपका कॉल आया है।

इस प्रकार से आप मोबाइल में अपने नाम का रिंगटोन सेट करके अपने दोस्तों को चौका सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और सिख लेते हैं अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाते हैं।

FDMR से अपने नाम का रिंगटोन बनाने का तरीका Mp3 Download

FDMR से अपने नाम का रिंगटोन बनाना बहुत ही सरल है सिर्फ 1 मिनट में अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड करके मोबाइल में सेट करते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप freedownloadmobileringtones.com पर जाये।

स्टेप 2: अब ringtone search box में अपना नाम डाले जिस नाम से रिंगटोन बनाना है फिर Search Button पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 3: अब आप के नाम की बहुत सी रिंगटोन आप को दिखाई देगी, जिस भी रिंगटोन को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 4: अब आप को Download Button दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 5: अब आपके नाम की रिंगटोन प्ले हो जाएगी आप उसे सुन सकते हैं, उसके बाद रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए 3 डॉट पर कीजिये, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

स्टेप 6: अब आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और जहां भी आपको रिंगटोन सेव करना है वह लोकेशन सेलेक्ट करें आपके मोबाइल में रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगा।

इस प्रकार से आप FDMR वेबसाइट की मदद से अपने नाम का Mp3 रिंगटोन Download कर सकते हो, यदि आपको अपने नाम का रिंगटोन नहीं मिल रहा है तो इनके फेसबुक पेज पर रिक्वेस्ट करके अपने मनपसंद का रिंगटोन बना सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप समझ गए होंगे FDMR से अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाते है FDMR से अपने नाम का रिंगटोन बनाने का तरीका Mp3 Download पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here