फेसबुक पर MP3 गाने को कैसे शेयर करें 2024

दोस्तों फेसबुक पर आप फोटो वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है फेसबुक पर MP3 गाने को कैसे शेयर करें, यदि नहीं मालूम तो आज मैं आपको बताऊंगा फेसबुक पर MP3 Song, Music/Audio अपने दोस्तों के साथ शेयर कैसे करें।

Facebook एक फ्री मैसेंजर ऐप है इस पर हम जो भी अपने दोस्तों के साथ सेंड करते हो उसका कोई भी चार्ज नहीं है यदि आपके पास कोई भी new MP3 song है और उसको आप अपने दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी MP3 सॉन्ग को फेसबुक के द्वारा अपने दोस्त को भेज सकते हैं।

यह काम आप अपने कंप्यूटर मोबाइल दोनों से कर सकते हैं यदि आपके मोबाइल में फेसबुक एप इंस्टॉल नहीं है तो कोई बात नहीं यह काम आप अपनी मोबाइल के ब्राउजर में भी कर सकते हैं।

यह ट्रिक्स आपके उस में बहुत काम आ सकती है मान लीजिए आपका दोस्त आपसे बहुत दूर है और आप उसको कोई भी ऑडियो रिकॉर्डिंग या फिर आपके मोबाइल में कोई भी ऐसा गाना है जो आपके दोस्त को बहुत पसंद है तो आप उस गाने को अपने दोस्त को भेज सकते हैं।

Facebook Ki Video Download Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं फेसबुक पर ऐसी बहुत सी वीडियो होती है जो हमें बहुत पसंद आती है और हम उसको डाउनलोड करना चाहते हैं यदि आप भी फेसबुक पर उपलब्ध किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

फेसबुक पर MP3 गाने को कैसे शेयर करें?

फेसबुक पर MP3 गाने को कैसे शेयर करें

फेसबुक पर MP3 गाने सेंड करने के लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है जिस प्रकार से आप अपने दोस्तों के साथ फोटो वीडियो सेंड करते हैं उसी प्रकार से MP3 Song भी सेंड कर सकते हैं तो चलिए सीख लेते हैं फेसबुक पर MP3/Audio Send कैसे करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए।

स्टेप 2: अब मैसेंजर पर क्लिक कीजिए और जिस भी दोस्त को MP3 गाना भेजना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा, चैट बॉक्स में हमें add photo, stickers, gift, emoji, add file का ऑप्शन मिलता है।

हम MP3 सेंड करना चाहते हैं इसलिए Add File के ऑप्शन पर क्लिक करें और जो भी MP3 सॉन्ग भेजना चाहते हैं उसको अपने कंप्यूटर या मोबाइल से सेलेक्ट करके ओपन करें और फिर Send बटन पर क्लिक करे, अब Mp3 फाइल अपलोड होगा उसके बाद तुरंत ही आपके दोस्त के पास सेंड हो जाएगा।

इस प्रकार से आप फेसबुक पर फोटो वीडियो शेयर करने के साथ-साथ MP3 म्यूजिक ऑडियो भी बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं, फोटो सेंड करने के लिए हमें Add photos के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ता है और Add File के ऑप्शन पर क्लिक करके हम वीडियो म्यूजिक शेयर कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आप जान गए होंगे Mp3 Gane Music Facebook Par Send Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleHindi Movie Raksha Bandhan Songs: राखी के इन पुराने गानों में छिपा है अनूठा प्यार 2024
Next articleVLC Player मैं यूट्यूब वीडियो कैसे देखें 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।