फेसबुक की वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

फेसबुक का उपयोग हम सभी करते हैं फेसबुक के ऊपर बहुत से लोग उठने बैठने और खाने-पीने सभी प्रकार की फोटो विडियो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर करते हैं फेसबुक के द्वारा हम अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ संपर्क बनाए रखते हैं।

फेसबुक पर रोज तरह-तरह की फोटोज और Video upload किए जाते हैं, उनमें से बहुत सी वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें बहुत पसंद आते हैं, लेकिन फेसबुक के अंदर ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है जिसके द्वारा हम फेसबुक की वीडियो को डाउनलोड कर सके।

अगर आप फेसबुक चलाते हैं तो फेसबुक चलाते वक्त आपके सामने भी कई बार ऐसा वीडियो जरूर आया होगा जो आपको बहुत पसंद आया होगा और उस वीडियो को आप को डाउनलोड करने का मन जरूर किया होगा,अगर हां तो कोई बात नहीं हम आपको यही बताने जा रहे हैं,फेसबुक की वीडियो कैसे डाउनलोड की जाती है, Facebook की वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं,फेसबुक की वीडियो डाउनलोड करने का तरीका क्या है।

आप ये भी पढ़े: Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare

फेसबुक की वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

फेसबुक की वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

वैसे तो फेसबुक की वीडियो को डाउनलोड करने के लिए बहुत सी एंड्रॉयड ऐप्स और सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसके द्वारा हम फेसबुक के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं,लेकिन मैं आपको बिना किसी Mobile App व बिना किसी सॉफ्टवेयर के Facebook Video Ko Download Karne Ka Tarika बताओ जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से FB Video Ko Download कर सकते हो।

इसके अलावा फेसबुक की वीडियो को डाउनलोड करने की बहुत सी वेबसाइट है जिसके द्वारा हम फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इनमें से मैं आपको Best Facebook Video Download करने वाली वेबसाइट के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों इस वेबसाइट का नाम है fbdown.net इसके  नाम से ही पता चलता है कि यह वेबसाइट फेसबुक की वीडियो डाउनलोड करने के लिए बनाई गई है,इस वेबसाइट से आप फेसबुक का  किसी भी वीडियो को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

अब आपको बताते हैं Aaiyesikhe.in के द्वारा फेसबुक का वीडियो कैसे डाउनलोड किया जाता है इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें।

Show video URL

स्टेप 2: अब आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उस वीडियो पर अपने माउस से राइट क्लिक करें फिर Show video URL पर क्लिक करें।

स्टेप 3: Show video URL पर क्लिक करने के बाद वीडियो का URL आपको दिखाई देगा URL पर क्लिक करके URL को कॉपी करें सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।

स्टेप 4: अब facebook video downloader पेज पर जाये।

स्टेप 5: अब Enter Facebook video link बॉक्स में फेसबुक वीडियो का लिंक पेस्ट करके, सामने Download Button पर क्लिक करें।

स्टेप 6: Download Button पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको फेसबुक वीडियो के कई फॉर्मेट दिखाई देंगे।

अब आप इसको Normal Quality और HD Quality मैं डाउनलोड कर सकते हो, Normal Quality में डाउनलोड करने  लिए Download Video In Normal Quality पर क्लिक करे और HD Quality में डाउनलोड करने  लिए Download Video In HD Quality पर क्लिक करे।   क्लिक करने के बाद आपको वीडियो सेव करने के लिए लोकेशन सिलेक्ट करने के लिए पूछा जायेगा जहां भी आप वीडियो को सेव करना चाहते हैं उसकी लोकेशनसेलेक्ट करें फिर स्टार्ट बटन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो।

आप ये भी पढ़े

दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से फेसबुक की किसी भी Video को Download कर सकते हो, उम्मीद करता हूं facebook video download –  डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।

Previous articleFacebook Stylish Name Generator 2024
Next articleIFSC Code कैसे पता करे सरल तरीका
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here