Increase The Internet Speed with DNS Server: DNS Server Se Computer Me Internet Speed Kaise Badhaye, इंटरनेट का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, यहां तक कि ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर शॉपिंग तक का काम इंटरनेट के द्वारा किया जाता है, यदि इंटरनेट की स्पीड बहुत ही स्लो है तो किसी भी काम को करने में बहुत समय खराब हो जाता है।
यदि आप 3G या 4G इंटरनेट यूज कर रहे हैं, फिर भी आपको इंटरनेट की स्पीड नहीं मिल रही है, तो आपके दिमाग में एक ही सवाल आता है कंपनी की तरफ से इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही है, ऐसा बिल्कुल नहीं है ऐसा भी हो सकता है आपने अपने सिस्टम में इंटरनेट की सेटिंग अच्छी तरीके से नहीं की है।
कंप्यूटर में इंटरनेट की स्पीड स्लो होने बहुत से कारण हो सकते हैं Computer Me Internet Ki Speed Fast Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।
ऊपर दी गई पोस्ट को पढ़ने के बाद भी और सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी यदि आपके कंप्यूटर की Internet speed fast नहीं हो रही है तो इसका कारण है, आपने DNS Server सही यूज़ नहीं किया है या फिर यूज़ ही नहीं किया है।
DNS Server Se Computer Me Internet Speed Kaise Badhaye?
DNS का फुल DNS Domain System होता है बहुत से कंप्यूटर यूजर को DNS Server के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वह अपने सिस्टम में फास्ट इंटरनेट का आनंद नहीं ले पाते है।
आपने देखा होगा जब भी आप कंप्यूटर में बड़ी साइज की फाइल डाउनलोड करते हैं तो उसमें काफी समय लग जाता है जैसे अभी आपने Windows 10 update किया है तो उसको अपडेट करने में आपको काफी समय लग गया होगा लेकिन इस पोस्ट में हम आपको Google DNS और Cloudflare DNS के द्वारा Net Speed बढ़ाने के 2 तरीके बताऊंगा, किसी भी एक को यूज करके आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट की स्पीड को 2 गुना बढ़ा सकते हैं।
इंटरनेट की स्पीड फास्ट होने से आपके समय की भी बचत होगी और आपको काम करने में भी काफी आनंद आएगा चलिए शुरू करते हैं Setup By Setup Guide How To Increase Internet Speed With DNS Server.
Cloudflare DNS Server Se Internet Speed Kaise Badhaye
Cloudflare DNS यूज करने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड पहले के मुकाबले काफी फास्ट हो जाएगी और आप ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो वह बहुत ही फास्ट ओपन होगी, इसके लिए आप Setup By Setup Guide How To Increase Internet Speed With Cloudflare DNS Server को फॉलो करें।
Cloudflare DNS Server:
1.1.1.1
1.0.0.1
2606:4700:4700::1111
2606:4700:4700::1001
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Control Panel को ओपन करें।
स्टेप 2 – कंट्रोल पैनल में जाने के बाद Network And Internet ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
स्टेप 3 – अब Network And Sharing Center ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – अब आप इंटरनेट के लिए जो भी मॉडेम यूज कर रहे हैं वह आपको दिखाई देंगे, उस पर डबल क्लिक करें, जैसे में Wi-Fi ( E-D4G + – 6B6) यूज कर रहा हूं तो मैंने इस पर क्लिक किया है, फिर पॉपअप ओपन होगा, उसमे properties पर क्लिक करें ,जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
स्टेप 5 – अब न्यू पॉपअप ओपन होगा, उसमें आपको Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4) सेलेक्ट करके properties पर क्लिक करना है।
स्टेप 6 – अब एक न्यू पॉप ओपन होगा, इसमें आपको Cloudflare DNS ऐड करना है।
- Use the following DNS server addresses को चेक मार्क करें, उसके बाद 2 बॉक्स आपको दिखाई देंगे।
- Preferred DNS server में 1.1.1.1 ऐड करे।
- Alternate DNS server में 1.0.0.1 ऐड करे।
- अब OK पर क्लिक करें।
स्टेप 7 – अब Internet Protocol Version 6 (TCP/IPv6) सेलेक्ट करें और फिर properties पर क्लिक करें।
- अब उसी प्रकार आपको Use the following DNS server addresses को चेक मार्क करना है,
- Preferred DNS server में 2606:4700:4700::1111 ऐड करे।
- Alternate DNS server में 2606:4700:4700::1001 ऐड करे।
- फिर OK पर क्लिक करें।
अब आप अपने ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट को ओपन करके देख लीजिए वह वेबसाइट पहले के मुकाबले कितनी फास्ट ओपन हो रही है।
Google DNS Server Se Internet Speed Kaise Badhaye
मुझे उम्मीद है Cloudflare DNS यूज करने से आपके internet की speed काफी बढ़ चुकी होगी, लेकिन आप Cloudflare DNS की जगह Google DNS यूज़ करना चाहते हैं तो इससे भी इंटरनेट की स्पीड काफी फास्ट हो जाएगी।
Cloudflare DNS और Google DNS यूज करने का तरीका समान ही है केवल आपको DNS संख्या चेंज करनी है।
Setup By Setup Guide How To Increase Internet Speed With Google DNS Server
Google DNS Server :
8.8.8.8
8.8.4.4
2001:4860:4860::8888
2001:4860:4860::8844
ऊपर बताए गए स्टेप 5 तक आपको वही कर्म दोहराना है फिर स्टेप 6 Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4) सेलेक्ट करके निम्न DNS Server ऐड करें।
- Preferred DNS Server : 8.8.8.8
- Alternate DNS Server : 8.8.4.4
अब स्टेप 7 का पालन करना है और Internet Protocol Version 6 (TCP/IPv6) मैं निम्न DNS server ऐड करना है।
- Preferred DNS Server : 2001:4860:4860::8888
- Alternate DNS Server : 2001:4860:4860::8844
Cloudflare और Google दोनों ही Fast DNS Server है इनमे से आप किसी भी एक को यूज कर सकते हैं मैं मेरे कंप्यूटर में Cloudflare का यूज करता हूं।
तो अब आप समझ गए होंगे DNS Server Se Computer Me Internet Speed Kaise Badhaye मुझे उम्मीद है अब पहले के मुकाबले आपके इंटरनेट की स्पीड काफी फास्ट हो गई होगी।
आप यह भी पढ़ें:
- Mobile Ki Speed Kaise Badhaye {Mobile Ki Speed Badhane Ke Tarike}
- Mobile Se Computer Me Internet Kaise Chalaye
- Computer Ki Speed Kaise Badhaye
- 2G OR 3G Smartphone Me Jio 4G Internet Kaise Use Kare
Setup By Setup Guide How To Increase Internet Speed With DNS Server आर्टिकल के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं, पोस्ट पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Dns server se internet speed badhane ke liye bahut badiya jankari share kari hai.