CD DVD का लेंस साफ कैसे करें

इस पोस्ट में CD DVD का लेंस साफ करने की पूरी जानकारी दी गई है, आप घरेलू तरीके से कंप्यूटर के डीवीडी राइटर लेंस के अलावा किसी भी प्रकार की DVD का लेंस को क्लीन कर सकते हैं। इससे पहले हमने आपको बताया था Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover Kaise Kare यदि आपके पास बहुत ही काम का सीडी डीवीडी है जिसका डाटा आप कंप्यूटर में कॉपी नहीं कर पा रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें।

CD DVD player का लेंस बहुत ही नाजुक होता है जिस पर धूल मिट्टी जम जाने के कारण वह डीवीडी के डाटा को रीड नहीं कर पाता है, लेंस पर धूल जम जाने के बाद उस में नया सीडी डीवीडी डालेंगे तो वह भी अच्छी तरह से नहीं चल पाएगी, और अटक अटक कर चलने लगेगी, जिससे चित्र अच्छी तरह से साफ दिखाई नहीं देते हैं।

बात करें कंप्यूटर के डीवीडी राइटर का तो उसका भी यही हाल है, कंप्यूटर के डीवीडी राइटर पर धूल की ऐसी परत जम जाती है जिससे वह सीडी डीवीडी के डाटा को पढ़ नहीं पाता है और कंप्यूटर में सीडी का कोई भी डाटा दिखाई नहीं देता है।

ऐसी कंडीशन में बहुत से लोग सोचते हैं की CD DVD खराब हो गई है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। सीडी डीवीडी अटक अटक कर चलना, फटी हुई फोटो दिखाई देना या फिर CD DVD का डाटा शो नहीं होना, इस प्रकार की ज्यादातर प्रॉब्लम लेंस पर धूल मिट्टी जम जाने के कारण होता है।

CD DVD का लेंस साफ कैसे करें

CD DVD ka lens saaf kaise kare

सीडी डीवीडी का लेंस साफ करने के 2 तरीके पहला तरीका लेंस क्‍लीन का उपयोग करके और दूसरा तरीका सीडी डीवीडी को खोल कर किसी नरम कपड़े से लेंस को साफ करना, यह काम बहुत ही सरल है लेकिन आपको सीडी डीवीडी को खोलना नहीं आता है तो आप लेंस क्‍लीन का उपयोग करें।

Lens Cleaner का उपयोग करें

लेंस क्‍लीन का उपयोग करने के लिए आपको सीडी डीवीडी को खोलने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको लेंस क्‍लीन अपने ड्यूटी प्लेयर में लगाना है और फिर चालू कर देना है कुछ ही समय में डीवीडी का लेंस बिल्कुल साफ हो जाएगा, उसके बाद आप कोई भी सीडी या डीवीडी लगाकर उस को चला सकते हैं जिस पर आपको भरोसा हो, कहने का मतलब किसी भी सीडी या डीवीडी में ज्यादा स्क्रैच नहीं होना चाहिए ।

Lens Cleaner को आप अमेसंजय से खरीद सकते हैं

Buye lens cleaner

मुलायम कपड़े का उपयोग करके लेंस साफ करें

यदि आप Lens Cleaner का पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो सबसे पहले अपनी DVD को खोलें, खोलने के बाद रूई या किसी भी मुलायम कपड़े से धीरे धीरे हल्के हाथ से लेंस को साफ करें, इसके अलावा डीवीडी के अंदर जो भी कचरा जमा हुआ है उसको भी साफ करें।

DVD Writer का Lens Clean कैसे करें वीडियो

सीडी डीवीडी साफ करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं, जिसमें पूरा तरीका बताया गया है, डीवीडी राइटर को कैसे खोलते हैं और उसको किस प्रकार से साफ किया जाता है।

ध्यान रहे: लेंस बहुत ही नाजुक होता है इस पर कोई भी कड़क कपड़ा या फिर ज्यादा जोर से साफ ना करें, नहीं तो यह खराब भी हो सकता है। सावधानी के साथ साफ करने के बाद डीवीडी राइटर को वापस बंद कर दे और इसमें कोई भी नया सीडी या डीवीडी लगाकर चलाएं।

DVD का लेंस खराब होने से कैसे बचाएं

ऊपर हमने आपको DVD को clean करने का तरीका बताया है, अब हम आपको बताते हैं DVD का लेंस खराब होने से कैसे बचाएं।

  • यदि आप डीवीडी राइटर का रोज उपयोग करते हैं तो सप्ताह में एक बार लेंस को साफ जरूर करें।
  • DVD के अंदर कोई भी डिस्क लगाने से पहले उसको मुलायम कपड़े से साफ जरूर करें।
  • डीवीडी प्लेयर के अंदर कोई भी खराब डिस्क ना लगाएं, क्योंकि ऐसी सीडी डीवीडी जिस पर बहुत ज्यादा स्केच है उसको लगाने से डीवीडी प्लेयर का लेंस बहुत ही जल्द खराब हो जाता है।

सीडी डीवीडी डिस्क साफ कैसे करें

हमारे पास ऐसी कई सीडी और डीवीडी होती है जिसमें हमारा बहुत ही काम का डाटा सेव रहता है, जैसे आप कहीं पर घूमने गए हो उसकी फोटो हो या फिर कोई शादी का वीडियो हो, अपनी याददाश्त के लिए CD में सेव करके रखते हैं, लेकिन कई बार उपयोग करने के बाद वह खराब हो जाती है, लेकिन उसको नीचे बताए गए घरेलू तरीके से ठीक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले सीडी या डीवीडी डिस्क के अंदर बीच में अंगुली डालें।
  • अब कोई भी मुलायम कपड़ा ले और कपड़े के थोड़ा साधारण पानी लगाने के बजाय मिनरल वॉटर लगाएं
  • अब सीधे किनारे की ओर साफ करें, ध्यान रहे आप को गोल-गोल घुमा कर साफ नहीं करना है, बीच से फिर किनारे की तरफ साफ करना है।
  • DVD को साफ करने के लिए आप ग्लास क्लीनर का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • यदि सीडी या डीवीडी पर चिपचिपाहट दिखाई दे रहा है तो बेबी शैंपू का उपयोग करें, पानी में थोड़ा सा बेबी शैंपू मिलाकर फिर मुलायम कपड़े से साफ करें, साफ करने के बाद CD DVD को अच्छी तरह सूखने दें।
  • यदि सीडी या डीवीडी में स्क्रैच पड़ गए हैं तो कपड़े के अल्कोहल या इथेनॉल लगाकर साफ करें। अल्कोहल या इथेनॉल उपलब्ध नहीं है तो आप टूथपेस्ट लगाकर भी स्क्रैच हटा सकते हैं।

तो इस लेख में आपने जाना CD DVD का लेंस साफ कैसे करें, साथ ही हमने आपको खराब सीडी या डीवीडी को रिपेयर करने का तरीका भी बताया तो इस प्रकार से आप बिना बाजार में जाए और बिना पैसा खर्च किए, घर पर ही सीडी डीवीडी की मरमत कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं। इस लेख में आपकी मदद की है, कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Previous articleBidvertiser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में
Next articleFailed Sim Card Registration: विफल सिम कार्ड पंजीकरण को कैसे ठीक करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।