Computer Ad Blocker Ko Disable Kaise Kare Kaise Kare

Computer Me Ad Blocker Ko Disable Kaise Kare / Google Chrome, Opera, Mozilla Firefox, Uc Browser अगर आप aaiyesikhe.com के रेगुलर रीडर है,और अपने ब्राउज़र में ad blocker Insatall करके रखा है, तो गलत बात है,Opera Browser और Uc Browser में पहले से Ad Blocker एड रहता है, लेकिन अगर आप Google chrome browser या फिर Mozilla firefox यूज करते हैं और उस में ad blocker इंस्टॉल करके  ON करके रखा है तो इससे हमें बहुत लॉस होता है।

अगर आप aaiyesikhe.com पर पोस्ट पढना चाहते है तो आपको अपने ब्राउज़र में Ad Blocker को Disable करना होगा, क्योंकि अब हमने हमारे ब्लॉग में Anti-Adblock Killer Code ऐड कर दिया है, इसलिए जब तक आप अपने ब्राउज़र में Ad Blocker को डिसएबल नहीं करेंगे तब तक आप पोस्ट नहीं पढ़ पाएंगे।

Ad Blocker को Disable करने से आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, लेकिन हमें कुछ फायदा हो जाएगा, अपने ब्राउज़र में Ad Blocker को ऑफ करने के बाद बिना किसी परेशानी के आप aaiyesikhe.com की पोस्ट पढ़ सकते हो,इसमें आपको भी फायदा होगा और हमारे को भी कुछ फायदा हो जाएगा।

Computer Me Ad Blocker Ko Disable Kaise Kare

हम आपके साथ रोज नई-नई जानकारी शेयर करते हैं इसके बदले हमें क्या मिलता है हम हमारे ब्लॉग पर एडवरटाइजमेंट इसलिए करते हैं ताकि हम रेगुलर ब्लॉगिंग करते रहे,जिस प्रकार से जीने के लिए  खाना जरूरी है उसी प्रकार Blog को मैनेज करने के लिए पैसे की भी जरूरत पड़ती है।   अगर आपको नहीं मालूम Google Chrome Browser में Ad Blocker को Disable Kaise Karte Hai, Opera Browser में Ad Blocker को Disable Kaise Karte Hai,UC Browser में Ad Blocker को Disable Kaise Karte Hai Mozilla Firefox Browser में Ad Blocker को  Disable Kaise Karte hai ।

आप इनमे से कोई भी ब्राउजर यूज करते हैं इन सभी ब्राउज़र में Ad Blocker कर को डिसेबल कैसे करते हैं इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपने ब्राउज़र में एडब्लॉकर को डिसएबल कर सके जिससे कि हमारे एड दिखने स्टार्ट हो जाए।  

Google Chrome Browser Me Ad Blocker Disable Kaise Kare

गूगल क्रोम ब्राउजर में ऐड को डिसएबल करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है लेकिन अगर आप अपने ब्राउज़र में Ad Blocker एक्सटेंशन इंस्टॉल करके रखा है तो Ad blocker extension को डिसएबल करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

अगर आप सभी वेबसाइट के लिए Ad Blocker को डिसएबल करना चाहते हैं तो ऊपर की तरफ कोने में तीन डॉट  पर क्लिक करें, फिर more tools पर क्लिक करें, extension पर क्लिक करें उसके बाद आपने जितने भी एक्सटेंशन इंस्टॉल करके रखा है  सब आपको यहां पर दिखाई देगी, अब Ad Blocker के On/Off पर क्लिक करके ऑफ करदे।

अगर आप किसी एक वेबसाइट के लिए एडब्लॉकर को डिसएबल करना चाहते हैं तो उस साईट  को ओपन करें, Aaiye sikhe के लिए करना है तो  aaiyesikhe.com  को ओपन करे।

अब राइट साइड ऊपर की तरफ Ad Blocker एक्सटेंशन पर क्लिक करें उसके बाद Pause On This Site पर क्लिक करें,अब आपने aaiyesikhe.com के लिए Ad Blocker को डिसएबल कर दिया है अब आप पेज को रिफ्रेश करके देख सकते हैं, Pause On All Site पर क्लिक करके आप सभी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए डिसएबल कर सकते हो।  

Mozilla Firefox Browser Me Ad Blocker Disable Kaise Kare

Mozilla Firefox Browser Me Ad Blocker Disable करने के लिए ऊपर की तरफ तीन लाइन बनी हुई है उस पर क्लिक करें फिर add-ons पर क्लिक करें अब आपको या सभी एक्सटेंशन दिखाई देगी जो भी आपने मोज़िला फायरफॉक्स में इंस्टॉल करके रखा है Ad Blocker के सामने Disable पर क्लिक करें, इस प्रकार से आप मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर में किसी भी एक्सटेंशन को डिसएबल कर सकते हो।

किसी एक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एडब्लॉकर को डिसएबल करने के लिए जिस प्रकार से मैंने गूगल क्रोम ब्राउजर में ऐड ब्लॉकर को डिसएबल करने का तरीका बताया है उसी प्रकार से आप मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर में भी extension परकरके किसी एक वेबसाइट के लिए एडब्लॉकर को डिसेबल कर सकते हो। Mozilla Firefox Browser Ki Search History Delete Kaise KareAll Airtel Ussd Codes List 2019

Opera Browser Me Ad Blocker Disable Kaise Kare

 ओपेरा ब्राउजर में Ad Blocker  पहले से ही ऑफ रहता है लेकिन अगर आपने इसको इनेबल कर के रखा है  तो इसको डिसएबल करने के लिए अपने कीबोर्ड CTRL+SHIFT+ E को एकसाथ दबाएं, अब आपको यहां पर Opera Ad Blocker दिखाई देगा Disable पर क्लिक करके इसको डिसएबल कर दीजिये, इस प्रकार से आप ओपेरा ब्राउज़र में Ad blocker को Disable कर सकते हो।  

ओपेरा एक्सटेंशन को ओपन करने का यह शॉर्टकट तरीका है इसके अलावा आप ऊपर की तरफ ओपेरा के आइकन पर क्लिक करके एक्सटेंशन पर क्लिक करके भी इस ऑक्शन में आ सकते हैं।

किसी एक वेबसाइट के लिए ओपेरा ब्राउजर में ऐड ब्लॉकर को डिसएबल करने के लिए उस वेबसाइट ब्लॉग  को ओपन करें,अब राइट साइड उपर की तरफ आप को Ad blocker का आइकॉन दिखाई देगा,उस पर क्लिक करे,फिर एक पॉपअप विंडो ओपन होगा Block Ads के निचे बटन पर क्लिक करके ऑफ करदे।

  • 20 मजेदार पहेलियाँ  Paheliyan in Hindi.Funny Paheliyan In Hindi With Answer

UC Browser Me Ad Blocker Disable Kaise Kare

उसी ब्राउजर चाइना का प्रोडक्ट है इसको यूज़ करना ही नहीं चाहिए लेकिन फिर भी आप इसको यूज कर रहे हैं तो Uc Browser में ऐड ब्लॉकर को डिसएबल करने के लिए तीन लाइन बन रही है उस पर क्लिक करें,फिर Tools पर क्लिक करे, फिर आपके सामने एक पॉप अप विंडो ओपन होगी Adblock पर क्लिक करें,उसके बाद फिर एक नया पेज ओपन होगा, Ad Blocker और  Powerful Ad Blocker को Disable कर दीजिये।

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे और अपने ब्राउज़र में Ad Blocker को ऑफ कर दिया होगा, Computer Ke Browser Me Ad Blocker Ko Disable Kaise Kare / Google Chrome, Opera, Mozilla Firefox, Uc Browser पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा पूछ सकते हो।  

Previous articleBlogger Blog Ke Publish Kiye Gaye Comment Se Link Kaise Remove Kare
Next article5 Best Free AMP Blogger Templates 2022
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।