अपने कंप्यूटर का मॉडल नंबर कैसे पता करें

कई बार हमें कंप्यूटर लैपटॉप का मॉडल नंबर जानने की जरूरत पड़ जाती है, हमारे पास कौन सी कंपनी का डेस्कटॉप कंप्यूटर है, कौन सी कंपनी का लैपटॉप है यह तो हमें मालूम रहता है, और जब हम कंप्यूटर लैपटॉप लेते हैं तो उसका मॉडल नंबर भी हमें मालूम रहता है, कि हमारे कंप्यूटर में कौन सी कंपनी का कौन सा मदरबोर्ड लगा हुआ है, इसी प्रकार से जब हम लेपटॉप लेते हैं तो हमें मालूम रहता है यह किस कंपनी का लैपटॉप है और इसका मॉडल नंबर क्या है, लेकिन कुछ दिनों के बाद हम लैपटॉप कंप्यूटर का मॉडल नंबर भूल जाते हैं।

कंप्यूटर लैपटॉप के मॉडल नंबर की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हम इंटरनेट से कोई भी ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हैं, क्योंकि बिना मॉडल नंबर के हम कोई भी ड्राइवर डाउनलोड करेंगे तो वह कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं होगा और इंस्टॉल हो भी जाएगा तो वह काम नहीं करेगा।

लैपटॉप कंप्यूटर का मॉडल नंबर कैसे निकाले

Apne computer laptop ka model number Kaise Pata Kare
Apne computer laptop ka model number Kaise Pata Kare

लैपटॉप कंप्यूटर का मॉडल नंबर जानना बहुत ही सरल है, लेकिन आपने अभी-अभी कंप्यूटर लैपटॉप लिया है तो शायद आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो आज की हमारी पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे, किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप का मॉडल नंबर कैसे पता किया जाता है, तो ज्यादा समय खराब न करते हुए चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कंप्यूटर लैपटॉप का मॉडल नंबर कैसे पता करें।

आप यह भी पढ़े: Mobile Ko Laptop & PC Ka Mouse Kaise Banaye

किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप का मॉडल नंबर कैसे जाने

स्टेप 1: सबसे पहले नीचे की तरफ सर्च बॉक्स में System टाइप करें

Apne computer laptop ka model number Kaise Pata Kare 1

स्टेप 2: जैसे ही आप system टाइप करेंगे, ऊपर की तरफ आपको system information दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है

स्टेप 3: उसके बाद एक नई विंडो आपके सामने ओपन होगी, ऊपर की तरफ System Summary पर क्लिक करें, जैसे ही System Summary पर क्लिक करेंगे आपके कंप्यूटर लैपटॉप की पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी ।

Apne computer laptop ka model number Kaise Pata Kare 2

उसके बाद System model के सामने आपके कंप्यूटर लैपटॉप का मॉडल नंबर दिखाई देगा, आपके पास लैपटॉप है या फिर कंप्यूटर कोई फर्क नहीं पड़ता, system model के सामने दोनों का मॉडल नंबर दिखाई देता है, इसी प्रकार से आप Windows10 कंप्यूटर लैपटॉप में अपने सिस्टम का मॉडल नंबर पता कर सकते हैं।

अपने लैपटॉप का मॉडल नंबर कैसे पता करें

किसी भी लैपटॉप का मॉडल नंबर पता करना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ two steps के अंदर, यह पता कर सकते हैं कि आपके लैपटॉप का मॉडल नंबर कितना है, जिसका तरीका मैं नीचे दिए गए वीडियो में भी बताया है, आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी आसानी से समझ सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: PC & Laptop Ka Wireless Speaker Kaise Banaye

तो अब आप जान गए हैं अपने कंप्यूटर लैपटॉप का मॉडल नंबर कैसे पता किया जाता है, इसी प्रकार से आप किसी भी लैपटॉप कंप्यूटर का मॉडल नंबर निकाल सकते हैं, चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का लैपटॉप है किसी भी कंपनी का कंप्यूटर है, यह तरीका सभी कंप्यूटर लैपटॉप के लिए काम करता है।

Previous articleMobile Ko PC & Laptop Ka Wireless Speaker Kaise Banaye
Next articleVirtualBox Me Full Screen Mode Enable Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।