CD या DVD के पासवर्ड कैसे लगाये

आज हम फिर आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया टॉपिक लेकर आये है ,आज हमारा  टॉपिक है सीडी या डीवीडी के पासवर्ड कैसे लगाये, CD-DVD को Password Protect कर हम अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं, CD Ya DVD का उपयोग हम अपने काम के Photo video software mp3 song इन सभी को Save रखने के लिए करते हैं,हर कंप्यूटर यूजर  के लिए अपने काम के फोटो वीडियो MP3 सॉफ्टवेयर ड्राइवर इन सभी को डीवीडी में सेव करके रखना बहुत ही जरूरी है।  

लग भग सभी  कंप्यूटर यूजर ऐसा करते भी वह अपने काम के डाक्यूमेंट्स सॉफ्टवेयर वीडियो फोटोस इन सभी को सीडी डीवीडी में सेव करके रखते, सीडी डीवीडी में सेव करके रखा गया डाटा हमारे उस समय हमें बहुत काम आता है, जब हमारा हार्ड डिस्क अचानक खराब हो जाए तो हम सीडी या डीवीडी में सेव किए गए डेटा को फिर से अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।

आप ये भी पढ़े: Windows Ka Bootable Cd Or Dvd Kaise Banaye

CD या DVD के पासवर्ड लगाने का तरीका

कभी कभी अचानक हमारे कंप्यूटर में Virus आ जाते हैं इसके लिए हमें Windows को format करना पड़ता है परंतु कई बार Windows को  format करके फिर से इंस्टॉल करने के बाद भी कंप्यूटर से वायरस पूरी तरह से डिलीट नहीं होते,इसके लिए हमें पूरी हार्ड डिस्क को फॉर्मेट करना पड़ता है, हार्ड डिस्क को फॉर्मेट करने के बाद अगर हमारा डाटा CD या DVD में सेव करके रखा हुआ है तो हम उसको फिर से कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं।

CD or DVD में हमारा डाटा सुरक्षित रहता है,इसमें किसी भी प्रकार का वायरस आने का खतरा नहीं रहता है, लेकिन बहुत से लोगों को यह समस्या रहती है कि हमारा  सीडी डीवीडी से कोई भी हमारे डाटा को चुरा ना ले अगर आपके भी दिमाग में सीडी डीवीडी से डाटा चुराने का डर बना हुआ है तो CD Ya DVD Ke Password लगा कर अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हो, सीडी में पासवर्ड लगाने के बाद अगर कोई भी उस सीडी डीवीडी को किसी भी computer में ओपन करने की कोशिश करेगा तो उससे पासवर्ड मांगा जाएगा बिना पासवर्ड के वह सीडी डीवीडी के डाटा को ओपन नहीं कर सकता।

आप ये भी पढ़े: Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare

इस प्रकार से CD or DVD के password लगा कर आप अपने इंपोर्टेंट डाटा को चोरी होने से बचा सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं CD or DVD Me Lock Kaise Lagaye तो निम्न स्टेप  को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले Secure Disk Creator सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें, इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो, ये सॉफ्टवेर Windows 2000/2003 / XP / Vista / 7/8/10
(32 bits  64 bits) इन सभी सिस्टम में काम करेगा और इसकी साइज़ 5.2 MB है।

स्टेप 2: डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करे, Install process बहुत ही सिंपल है नेक्स्ट नेक्स्ट करे फिर Finish पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब अपने कंप्यूटर के डीवीडी राइटर में Empty  CD या DVD डिस्क डालें, ध्यान रहे हैं आपको डीवीडी राइटर में खाली CD या DVD ही डालना है अगर पहले से डाटा सेव की हुई CD Ya DVD डालेंगे तो उसमें पासवर्ड नहीं लगाया जाएगा।

स्टेप 4: अब Secure Disk Creator को ओपने करे।

स्टेप 5: Secure Disk Creator ओपन करने के बाद जिस भी ड्राइव में आपका सीडी या डीवीडी है, उसको अपने आप स्कैन कर लेगा, अब इस सीडी में आपको जो भी डाटा डालना है वह आप डाल सकते हैं इसके लिए आप Add File पर क्लिक करें और जो भी file mp3 वीडियो फोटोस डाक्यूमेंट्स जो भी आप डालना चाहते हैं वह Add  कर सकते हैं।

स्टेप 6: फाइल ऐड करने के बाद File Name में अपने CD या Dvd का नाम टाइप करे, उसके बाद Burn बटन पर क्लिक करें, जैसे ही आप Burn बटन पर क्लिक करेंगे आपसे पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा जो भी पासवर्ड आप लगाना चाहते हैं, वह पासवर्ड डाले फिर Ok पर क्लिक करें।

Ok पर क्लिक करते ही DVD Write होना स्टार्ट हो जाएगी, जब DVD Write कंपलीट हो जाएगी तो डीवीडी राइटर से अपने आप बाहर आ जाएगी और successfully का मेसेज आप को दिखाई देगा अब आपके CD Ya DVD में पासवर्ड लग चुका है।

अब आप इसको कंप्यूटर में डाल कर देख सकते हैं, जब भी आप CD Ya DVD को ओपन करोगे तो आपको पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा।

आप ये भी पढ़े: Windows Ka Iso Image File Kaise Banaye

दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से CD Ya DVD मैं Lock लगाकर अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हो, उम्मीद करता हूं CD Ya DVD के Password कैसे लगाये, CD Ya DVD के Password Lagane का तरीका पोस्ट आप को जरूर पसंद आई होगी, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous articleअपने एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें
Next articleNew Mail Notifications On Kaise Kare Google Chrome Browser Me
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।