Browser Ko Update Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Browser Ko Update Kaise Kare, ब्राउज़र को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है चाहे आप कोई भी ब्राउज़र यूज करते हो, ब्राउज़र को अपडेट करने से हमें इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिलती है, साथ ही साथ ब्राउज़र में नए फीचर्स भी ऐड हो जाते हैं।

कंप्यूटर में Explorer Browser, Microsoft Edge Browser विंडोज को अपडेट करने के साथ ही अपडेट हो जाते हैं इनको अलग से अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन आप अपने कंप्यूटर में कोई और ब्राउज़र यूज कर रहे हैं जेसे Google Chrome Browser, Firefox Browser तो इन्हें आपको अपडेट करना पड़ेगा।

बहुत से ब्राउजर ऐसे होते हैं जो ऑटोमेटिक ही अपडेट होते रहते हैं ब्राउज़र को अपडेट करने के लिए हम ब्राउज़र में इसकी सेटिंग भी कर सकते हैं हम उनको ऑटोमेटिक अपडेट भी करा सकते हैं और अपने आप से भी अपडेट कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र को अपडेट कैसे करें और फायरफॉक्स ब्राउजर को अपडेट कैसे करें की पूरी जानकारी देंगे, इससे पहले हमने आपको बताया था, Download Google Chrome Browser {Chrome Browser Download Kaise Kare

यदि आप न्यू कंप्यूटर यूजर हैं और अपने कंप्यूटर में Google Chrome Browser latest version download करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें, हम आपको यह भी बता चुके हैं, Google Chrome Bookmarks Ko Firefox Me Import Kaise Kare यदि आप गूगल क्रोम बुकमार्क को फायरफॉक्स ब्राउजर में यूज करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काम की साबित हो सकती है।

Browser Ko Update क्यों करें इसके क्या फायदे

Browser Ko Update Kaise Kare

Browser को Update करने से सबसे ज्यादा फायदा यह होता है हमें इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिलने लगती है, यदि आप कई दिनों से ब्राउज़र को अपडेट नहीं करते हैं तो आपके इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाएगी।

Browser को Update करने से ब्राउज़र में नए फीचर्स ऐड हो जाते हैं और हमें नए फीचर्स यूज़ करने के लिए मिल जाते हैं।

Browser में ज्यादातर Update internet security के लिए आते हैं internet पर सुरक्षित रहने के लिए हमें ब्राउज़र को अपडेट करते रहना चाहिए, Browser को अपडेट करने से सिक्योरिटी के एक नई परत जुड़ जाती है जो हमें असुरक्षित वेबसाइट पर जाने से बचाता है।

Browser Ko Update Kaise Kare

ब्राउज़र को अपडेट करने के फायदे जानने के बाद जरूर आप अपने ब्राउज़र को अपडेट करना चाहेंगे यदि आप Google Chrome या फिर फायरफॉक्स ब्राउजर यूज करते हैं तो आप उसको बहुत ही आसानी से अपडेट कर सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको गूगल क्रोम ब्राउजर और Firefox browser Ko update kaise kare के बारे में बताने जा रहे हैं।

गूगल क्रोम ब्राउजर वर्ल्ड का सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउज़र है वर्ल्ड के पॉपुलर browser update chrome के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने computer या laptop में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कीजिए।
  2. अब Google Chrome browser को ओपन कीजिये।
  3. अब ऊपर की तरफ कोने में ⋮ तीन डॉट पर क्लिक कीजिये।
  4. अब Help आप्पशन पर अपना माउस ले जा कर About Google Chrome पर क्लिक कीजिये।

जैसे ही आप About Google Chrome पर क्लिक करेंगे Google Chrome update checking करना स्टार्ट कर देगा यदि आपका गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट नहीं है तो अपडेट होना स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही समय में अपडेट हो जाएगा।

आप यह भी पढ़ें

Firefox Browser Update Kaise Kare

फायरफॉक्स एक सुपर फास्ट ब्राउजर है यदि आपने फायरफॉक्स ब्राउजर की update setting में automatically install updates recommended को चेक मार्क करके रखा है तो जैसे ही आप Firefox browser को ओपन करते हैं यह automatically update होता रहता है, लेकिन यदि आपने इसको uncheck कर दिया है और अपडेट करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Firefox browser को ओपन कीजिए।
  2. अब कोने में ☰ 3 लाइन पर क्लिक कीजिए।
  3. अब ⚙ option पर क्लिक कीजिए।
  4. अब स्क्रोल डाउन करके थोड़ा नीचे आए और Firefox update ऑप्शन में check for update पर क्लिक करें।
  5. जेस ही आप check for update पर क्लिक करेंगे फायरफॉक्स ब्राउजर अपडेट होना स्टार्ट हो जाएगा, show update story पर क्लिक करके आप पता कर सकते हो Firefox browser कितनी तारीख को अपडेट हुआ था।

क्या आपने इसे पढ़ा: Mozilla Firefox Browser Ki Search History Delete Kaise Kare? 3 Tarike

Mobile Me Chrome Browser Ko update Kaise Kare

मोबाइल में ब्राउज़र को ही नहीं, मोबाइल की सभी एप्लीकेशन को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है android browser update करने के लिए हमने पहले से ही पोस्ट लिख रखा है Mobile App Update Kaise Kare आप इस पोस्ट को पढ़ें इस पोस्ट को पढ़कर आप मोबाइल में browser update ही नहीं बल्कि सभी एप्लीकेशन को अपडेट कर पाएंगे, मोबाइल में एप्लीकेशन को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है आप इस पोस्ट को जरुर पढ़ें।

आपने क्या सीखा

इस पोस्ट में हमने आपको बताया browser update करने के क्या फायदे हैं और आपको यह भी बताया Google Chrome browser को अपडेट कैसे करते हैं Firefox browser को अपडेट कैसे करते हैं मोबाइल में ब्राउज़र को अपडेट करने के लिए हमने पहले से ही पोस्ट लिख दिया है आप इस पोस्ट को पढ़कर मोबाइल में ब्राउज़र को अपडेट कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आप Browser Update Karne Ka Tarika सीख चुके हैं, और आपने browser update chrome और browser update firefox पोस्ट को अच्छे से समझा होगा।

Previous articleChrome Browser Download Kaise Kare
Next articleFirefox Bookmarks Ko Chrome Browser Me Import Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here