2024 में Android Mobile Me Swipe Lock Disabled Problem Ko Kaise Fix Kare

Mobile Me  None, Swipe, Pin Password Lock Disabled Problem Ko Solve Kaise Kare, How To Fix Swipe Lock Disabled Problem  (Lock Problem Solve Kaise Kare) Unlocked Swipe Lock in Hindi इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले ताकि कभी भी आपको इस प्रकार की प्रॉब्लम आए तो आप उसको ठीक कर सके।

ज्यादातर एंड्राइड मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में पैटर्न लॉक लगाकर रखते हैं लेकिन कई दिनों के बाद pattern Lock की जगह Swipe Lock लगाना चाहते हैं तो Swipe Lock  काम नहीं करता है क्योंकि Swipe Lock Disabled हो जाता है यानी स्वाइप लॉक हाइड हो जाता है और साथ ही साथ None का ऑप्शन भी हाइड हो जाता है, ज्यादातर एंड्राइड मोबाइल में None और Swipe Lok Disable होता है लेकिन मैंने देखा है कई बार Pin Lock, Password Lock Pattern Lock भी Disable हो जाता है, यानी जो लॉक लगा रहता है वही इनेबल रहता है बाकी सब डिसएबल हो जाते हैं।

Android Mobile Me Swipe Lock Disabled Problem Ko Kaise Fix Kare

Android Mobile Me Swipe Lock Disabled Problem Ko Kaise Fix Kare

Android Mobile Me  None Swipe Pin Password Lock Disabled Problem Ko Fix Solve और ठीक कैसे करे, Android device की सिक्योरिटी के लिए पांच प्रकार के लॉक दिए गए हैं None, Swipe, Pattern, Pin, Password जिन्हें हम अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं Pattern, Pin, Password तीनों ही Lock मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए बेस्ट है, इन को यूज करने से कोई भी आप की परमिशन के बिना आपके मोबाइल को अनलॉक नहीं कर सकता।

आप यह भी पढ़ें

इन सब के बारे में हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं, बहुत से एंड्रॉयड यूजर को None और Swipe Lock Problem फेस करना पड़ता है, जब वह है पैटर्न लॉक की जगह स्वाइप लॉक यूज़ करना चाहते हैं तो उसको यूज नहीं कर पाते हैं Swipe Lock का ऑप्शन हाइड हो जाता है। जानकारी नहीं होने की वजह से ज्यादातर मोबाइल यूजर यही समझते हैं कि हमारा मोबाइल खराब हो गया है।

None और Swipe Lock की Problem हमारे मोबाइल में credentials इनस्टॉल होने से होती है। जब हम इन्टरनेट यूज़ करते है तो हमारे मोबाइल में credentials आटोमेटिक ही इनस्टॉल हो जाता है. Credentials Clear करके है हम Swipe Lock Disabled Problem Ko Fix कर सकते है।

Android Mobile Me None, Swipe, Pin Password, Pattern Lock Disabled Problem Ko Fix Kaise Kare

अगर आपके मोबाइल में none स्वाइप लॉक डिसएबल प्रॉब्लम, Pin Lock डिसएबल प्रॉब्लम, पासवर्ड लॉक डिसएबल प्रॉब्लम, Pattern lock डिसएबल प्रॉब्लम इनमें से किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है यानी इनमें से कोई भी लॉक हाइड हो गया है या  डिसएबल हो गया है तो आप निम्न स्टेट को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं।

स्टेप 2: Security पर क्लिक करें, मोबाइल की सिक्योरिटी सेटिंग में आने के बाद स्क्रोल डाउन करके थोड़ा नीचे आए।

स्टेप 3: अब Clear Credentials पर क्लिक करें, अब आपको OK करने के लिए बोला जाएगा Ok बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपने जो भी लॉक लगा रखा है उस को अनलॉक करने के लिए बोला जाएगा लॉक को अनलॉक करने करते ही Credentials Clear हो जाएगा।

Credentials Clear करने के बाद आप अपने मोबाइल के Device security में जाकर देख सकते हैं None, Swipe  Pin Password Pattern Lock सभी काम करने लग गए अब आप इनमें से किसी भी लॉक का यूज कर सकते हैं।

हर बार की तरह Android Mobile Me None, Swipe, Pin Password, Pattern Lock Disabled Problem Ko Fix Kaise Kare पोस्ट भी आपको जरूर पसंद आया होगा, तो देर किस बात की पोस्ट के नीचे Facebook Twitter WhatsApp का शेयर बटन दिया हुआ है उसको दवाई है और अभी अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

Previous articleFacebook Page Cover Video Kaise Add Kare Full Guide In Hindi 2024
Next articleरोबोट क्या है? भविष्य की दुनिया में रोबोटिक स्वचालन लाभ और नुकसान
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।