Android Mobile Ka Pattern Lock Pin Password Kaise Tode Ya Kaise Khole

क्या आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं तो इस पोस्ट में हम बताएंगे Android Mobile Ka Pattern Lock Pin Password Kaise Tode Ya Kaise Kholeमोबाइल लॉक तोड़ने के सरल तरीके कौन से हैं, जिसके द्वारा आप किसी भी Android mobile का Password, pin lock, pattern lock unlock कर सकते हैं।

इससे पहले हमने बताया था, Keypad Mobile Ka Password Kaise Khole यदि आप कीपैड मोबाइल यूजर है तो इस पोस्ट को पढ़ें, अगर आप अपने जियो मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं तो इसके लिए भी हमने पोस्ट लिखा है Jio Mobile Phone Ka Lock Password Kaise Tode आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Mobile UnLock in Hindi

Android Mobile Ka Pattern Lock Pin Password Kaise Tode Ya Kaise Khole

अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए mobile lock लगा के रखना पड़ता है, ताकि कोई भी हमारे पर्सनल डाटा से छेड़छाड़ ना कर सके, डाटा को चोरी ना कर सके, लेकिन कभी-कभी हम mobile lock लगाकर भूल जाते हैं, और हम जब गलत पासवर्ड डालते हैं तो मोबाइल अनलॉक नहीं होता है, यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तब आप जरूर सोचते होंगे, मोबाइल का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें

इसलिए आज की इस पोस्ट में आपको बताऊंगा, Mobile Lock Pattern भूल जाए तो क्या करें, दोस्तों जब हम मोबाइल का पासवर्ड भूल जाते हैं तो हमारे सामने बहुत ही बड़ी समस्या आ जाती है, तब हमें मोबाइल का लॉक पासवर्ड तोड़ने के लिए मोबाइल की शॉप पर जाना पड़ता है, और वह हमसे 200 ₹300 मोबाइल को अनलॉक करने के लिए ले लेता है, लेकिन आज हम मोबाइल लॉक तोड़ने के 3 सरल तरीके बताएंगे, जिसको फॉलो करके आप घर बैठे ही अपने Mobile Ka Pattern Lock Password Tod सकते है, यानी मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ सकते हैं, pin password reset कर सकते है।

Android Mobile Phone Ka Lock Kaise Tode

मोबाइल लॉक तोड़ने का पहला तरीका है, wipe data / factory reset करके लॉक तोड़ना, इस तरीके में आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत नहीं है, आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से ही पैटर्न लॉक को खोल सकते है।

मोबाइल लॉक तोड़ने का दूसरा तरीका है गूगल अकाउंट के द्वारा पासवर्ड रिसेट करना, यह तरीका सबसे बेस्ट है। इस तरीके से आप बिना अपने डाटा को डिलीट किए बिना एंड्राइड मोबाइल का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

मोबाइल लॉक तोड़ने का तीसरा तरीका है, पासवर्ड अनलॉकर सॉफ्टवेयर के द्वारा, यह तरीका आजमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है, इस तरीके से भी आप अपने मोबाइल के डाटा खोए बिना फोन लॉक तोड़ सकते हैं।

Android Mobile Phone Wipe Data / Factory Reset

एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने के लिए हमें मोबाइल को हार्ड रिसेट करना पड़ता है, इसके लिए मैंने एक विडियो भी बनाया है, जिसको मैंने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है, इस वीडियो को देखकर आप Lava mobile, Micromax mobile, Lenovo mobile, LG mobile, Sony mobile, pattern lock तोड़ सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले मोबाइल को स्विच ऑफ करें।

स्टेप 2 – मोबाइल को पूरी तरह से ऑफ होने के बाद अपने मोबाइल से Volume Up + Home + Power बटन को दबाकर रखें, जब तक कि मोबाइल की लाइट ना आ जाए, बहुत से मोबाइल में Home बटन नहीं होता है, अगर आपके मोबाइल में भी Home बटन नहीं है तो आप Volume Up + Power को एक साथ दवाई, उसके बाद आपका मोबाइल Recovery मोड़ में आजायेगा।

wipe data / factory reset

स्टेप 3 – अब आप wipe data / factory reset को सेलेक्ट करे, लेकिन ध्यान रहे अब मोबाइल का स्क्रीन टच काम नहीं करेगा, इसके लिए आप Volume Up और Volume Down बटन का उपयोग करें, यानी आपको ऊपर नीचे करने के लिए Volume Up और Volume Down बटन का उपयोग करना पड़ेगा।

स्टेप 4 – wipe data / factory reset सेलेक्ट करने के बाद Ok करने के लिए Power बटन को दबाये।

स्टेप 5 – अब आपको Yes delete all user data को सेलेक्ट करके Ok करने के लिए Power बटन दबाना है।

Yes delete all user data को सेलेक्ट करके Ok करने के लिए Power बटन दबाना है।

OK करते ही आपका मोबाइल हार्ड रिसेट होना स्टार्ट हो जाएगा, इस प्रोसेस को आप कंप्लीट होने दें।

स्टेप 6 – अब Reboot System Now सेलेक्ट करके oK करें, और मोबाइल ऑन होने का इंतजार करें आप देखेंगे आपका मोबाइल का लॉक टूट चुका है।

Screen Unlock Software के द्वारा Phone Lock तोडना

यदि आप चाहते हैं, किसी भी फोन का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े, तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट है, लेकिन यह तरीका अजमने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए. इस तरीके से आप Android screen unlock करने के साथ साथ iOS screen unlock, Apple ID unlock भी कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले Screen Unlock Software को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

स्टेज 2 – अब USB केबल के द्वारा मोबाइल को कंप्यूटर से Connect करें।

स्टेप 4 – अब सॉफ्टवेयर को ओपन करें और Unlock Android Screen पर क्लिक करना है।

स्टेप 5 – अब आपको Download mode set करना पड़ेगा इसके लिए स्क्रीन में दिखाए गया अनुसार स्टेप्स को फॉलो करें।

अपने मोबाइल को Power off button दबा कर Switch off करे, उसके बाद Volume Down + Home Button + Power Button को एक साथ दबाये, फिर Volume बटन को दबाकर रखें जब तक की Download mode में प्रवेश न हो जाए।

जब फोन डाउनलोड मोड में आ जाएगा तो मोबाइल के डाटा रिकवर होना स्टार्ट हो जाएगा और मोबाइल लॉक टूट जायेगा।

गूगल से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

यदि आप चाहते हैं, बिना डाटा डिलीट किए मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े, तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट है, इस तरीके से आप बिना अपने डाटा को डिलीट किए बिना मोबाइल का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं, एंड्रॉयड गूगल का प्रोडक्ट है तो आप अपने गूगल अकाउंट के द्वारा मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल को अनलॉक करने के लिए 5 बार गलत पासवर्ड डालें।

स्टेप 2 – जब आप 5 बार गलत पासवर्ड डालेंगे तो 30 सेकंड के लिए मोबाइल स्क्रीन लॉक हो जाएगा, फिर Next पर क्लिक करे।

स्टेप 4 – अब Enter Google account details को चेक मार्क करें, फिर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले, इसमें आप वही ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें जो आप Google Play Store के लिए यूज करते हैं।

स्टेप 5 – ईमेल आईडी और पासवर्ड डालते ही आपके सामने New Password Set करने का ऑप्शन आ जाएगा, अपना न्यू पासवर्ड सेट करें, अब आप उसी पासवर्ड से अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं।

यह सुविधा Android 4.0 और पुराने संस्करणों पर उपलब्ध है, यदि आपका मोबाइल ओल्ड वर्जन है तो आप इस तरीके को आजमा सकते हैं और अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं।

तो अब आप समझ गए होगे, किसी भी मोबाइल फोन का लॉक कैसे तोड़ते हैं, इस पोस्ट में फोन लॉक तोड़ने की पूरी जानकारी दी गई है, साथ ही हमने आपको एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ने के 3 तरीके बताएं है।

तीनों तरीके बहुत ही आसान है, आप अपने गूगल अकाउंट के द्वारा मोबाइल का लॉक तोड़ सकते, मोबाइल को हार्ड रिसेट करके लॉक तोड़ सकते हैं।

भूल जाने पर फोन का लॉक कैसे तोड़े, यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो एंड्राइड रिकवरी सॉफ्टवेयर के द्वारा मोबाइल का डाटा रिकवर करके फोन को अनलॉक कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है, फोन का लॉक कैसे तोड़े इन हिंदी, आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार रहा होगा, साथ ही मोबाइल लॉक तोड़ने के सरल तरीके आपको जरूर पसंद आए होंगे, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleGoogle Chrome Browser Me Offline Game Kaise Khele?
Next articleMp3 download center Se MP3 Song Free Download Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

6 COMMENTS

  1. मोबाइल का लॉक तोड़ने का तरीका पोस्ट में बताया गया है आप पोस्ट को फॉलो करें, पोस्ट में बताए गए अनुसार आप Hard reset key का उपयोग करके अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं

  2. Realme 5 pro hai mera sir mera data online class se related hai wo bina loss kiye mera phone unlock ho skta hai

  3. Screen Unlock Software और गूगल अकाउंट दोनों के द्वारा ही आप बिना डाटा का नुकसान किए बिना मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं जिस का तरीका मैंने पोस्ट में बताया है