2024 में Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे लगाये?

इस पोस्ट में हम आपको Facebook Page पर Whatsapp Chat Button लगाने की जानकारी देने जा रहे हैं यदि आपने भी फेसबुक फैन पेज बना रखा है तो अब आप उस पर Whatsapp Chat Button लगा सकते हैं।

how to link facebook page to whatsapp: पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Facebook Group Conversation या Facebook Group Chat क्या है इसे कैसे बनाये इसी प्रकार फेसबुक हमें बहुत सी फैसिलिटी प्रदान करता है लेकिन उन सभी के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम होता है आज हम आपको Whatsapp Chat Link on Facebook Page के बारे में बताने जा रहे हैं WhatsApp button Facebook page में Add करके अपने फॉलोवर्स के साथ कांटेक्ट बनाए रख सकते हैं।

Facebook Page Whatsapp Chat Button क्या है?

फेसबुक हमें फेसबुक पेज profile picture के नीचे Add Button का ऑप्शन देता है, इसमें अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई होती है जिसमें हम किसी भी वीडियो का लिंक, अपनी वेबसाइट का लिंक, कांटेक्ट नंबर ईमेल एड्रेस, किसी भी प्रोडक्ट का लिंक, अपने किसी भी फेसबुक ग्रुप का लिंक, किसी भी ऐप का लिंक इत्यादि ऐड कर सकते हैं।

इसी कैटेगरी के में हमें Whatsapp chat button यानी WhatsApp link add करने का ऑप्शन मिलता है यदि हम हमारे फेसबुक पेज पर व्हाट्सएप चैट बटन लगा लेते हैं तो हमारे फॉलोअर्स उस व्हाट्सएप बटन पर क्लिक करके हमें व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकता है कॉल कर सकता है।

फेसबुक की इस फैसिलिटी से आपके Audience/Followers फेसबुक पर कांटेक्ट करने के साथ-साथ व्हाट्सएप पर भी आपसे कांटेक्ट कर पाएंगे

इसका फायदा आपको यह होगा यदि आपका कोई भी Followers आपसे कांटेक्ट करना चाहता है या फिर आपसे बात करना चाहता है तो है उस व्हाट्सएप बटन पर क्लिक करके कॉल के द्वारा भी आपसे बात कर पाएगा।

Facebook Page पर Whatsapp Chat Button से आपके फॉलोवर्स के साथ आपकी अच्छी पहचान बनेगी और आप के फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें:

Add Whatsapp Button On FB Page

फेसबुक पेज भी व्हाट्सएप बटन ऐड करने के लिए आपके मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टॉल और एक्टिवेट होना चाहिए दूसरी बात आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन भी ऑन होना चाहिए तभी आप अपने फेसबुक पेज पर व्हाट्सएप बटन लगा पाएंगे।

क्योंकि व्हाट्सएप नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके व्हाट्सएप नंबर पर एक OTP आएगा, ओटीपी के द्वारा व्हाट्सएप नंबर वेरीफाई करने के बाद ही फेसबुक पेज पर व्हाट्सएप बटर ऐड होगा।

Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे लगाये?

फेसबुक पेज पर व्हाट्सएप बटन लगाना बहुत ही आसान है Step by Step Guide to Add Whatsapp Chat Link on Facebook Page को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फेसबुक पेज में लॉगिन करें।

स्टेप 2: लॉग इन करने के बाद आपको फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर के नीचे Add Button का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब न्यू पेज ओपन होगा इसमें आपको अलग-अलग कैटेगरी दिखाई देगी जैसे मैंने आपको बताया था आपको Contact you पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: Contact you में आपको WhatsApp ऑक्शन को चेक मार्क करना है फिर Next बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: उसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा Send whatsapp message ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक पॉपअप ओपन होगा Add Number बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब country code के सामने आपको इंडिया कंट्री कोड सेलेक्ट करना है और फोन नंबर ऑप्शन में अपना व्हाट्सएप मोबाइल नंबर एंटर करना है फिर Send code बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: सेंड कोड बटन पर क्लिक करते ही आपके व्हाट्सएप पर एक OTP आएगा OTP डालें और फिर Confirmed बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: फिर एक न्यू पॉपअप ओपन होगा Add button पर क्लिक करें उसके बाद सफलतापूर्वक Facebook page पर WhatsApp button add हो जाएगा।

Step by Step Guide to Add Whatsapp Chat Link on Facebook Page फॉलो करने के बाद आपके Facebook page से WhatsApp connect हुवा है या नहीं देखने के लिए आप अपने फेसबुक पेज के होम पेज पर जाकर देख सकते हैं।

प्रोफाइल पिक्चर के नीचे आपको Whatsapp का ऑप्शन दिखाई देगा यह आपके व्हाट्सएप मोबाइल नंबर की लिंक होगी, जैसे ही आपका कोई फॉलोअर्स उस पर क्लिक करेगा उसके मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा और वह आपको व्हाट्सएप के द्वारा मैसेज कर सकता है और कॉल कर सकता है।

आप इसे भी पढ़ें:

WhatsApp Number Change/ Disconnect Kaise Kare

फेसबुक पेज में व्हाट्सएप चैट बटन ऐड करने के बाद व्हाट्सएप मोबाइल नंबर फेसबुक पर से कनेक्ट हो जाता है यदि कभी भी आप अपना Whatsapp mobile number change करना चाहते हैं या फिर फेसबुक से Whatsapp number Disconnect करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने फेसबुक पेज में लॉगिन करें।
  2. अब फेसबुक पेज प्रोफाइल के नीचे Whatsapp button पर क्लिक करें।
  3. अब वैसे ही आपको जैसे व्हाट्सएप पर ऐड किया था Contact you ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. फिर whatsapp को check mark करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  5. फिर आपको Send whatsapp message ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर एक पॉप अप ओपन होगा Change number पर क्लिक करें।
  6. अगले पेज में आप अपना WhatsApp mobile number change/disconnect कर सकते हैं change बटन पर क्लिक करके Whatsapp mobile number change कर सकते हैं और disconnect पर क्लिक करके WhatsApp mobile number disconnect कर सकते हैं।

फेसबुक पेज पर व्हाट्सएप चैट बटन कैसे लगाए वीडियो

Facebook Page Button Category

Book with you:

  • Appointments on Facebook
  • contact another tool
  • link to website

Contact you:

  • Contact us
  • Send message
  • Call Now
  • Sign up
  • Send Email
  • WhatsApp up

Learn more about your business:

  • Watch Video
  • Learn More

Shop with you:

  • Shop Now
  • See Offers

Download your app or play your game:

  • Use App
  • Play Game

Join your community:

Visit Group

ऊपर दिए गए बटन में आप कोई भी बटन लगा सकते हैं लेकिन हम आपको Facebook Pages and WhatsApp Buttons Connected के बारे में बताया हैं।

आपने क्या सीखा

इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook page पर Whatsapp chat button की पूरी जानकारी दी है जिसमें मैंने आपको बताया फेसबुक पेज व्हाट्सएप चैट बटन क्या है और Facebook page me WhatsApp chat button Kaise Lagaye ki puri jankari आपको प्रदान की है

इसके अलावा आपको यह भी बताया WhatsApp mobile number change/disconnect कैसे करते हैं, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से फेसबुक पर अपना व्हाट्सएप मोबाइल नंबर कनेक्ट कर सकते हैं और जब चाहे उसको चेंज कर सकते हैं डिस्कनेक्ट कर सकते हैं

हम उम्मीद करते हैं फेसबुक पेज व्हाट्सएप चैट बटन की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी इसलिए 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleMod APK Kya Hota Hai – Games Ya App Download Kaise Kare
Next articleGoogle Chrome Browser Background Theme Change Kaise Kare?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here