एक ही मोबाइल में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं: डबल व्हाट्सएप चलाने वाला एप्स

इस पोस्ट में आपको बताएंगे एक ही Mobile में 2 Whatsapp कैसे चलाये, आप एक मोबाइल में अलग अलग नंबर से अकाउंट बनाकर 2 Whatsapp चला सकते हो, बहुत से यूजर अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप यानी डबल व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं, अलग अलग नंबर से अलग अलग Whatsapp account बनाकर चलाना चाहते हैं, लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से वह अपने मोबाइल में दूसरा व्हाट्सएप नहीं चला पाते है।

Android mobile में एक से ज्यादा व्हाट्सएप चलाने के लिए हमें एक ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा इस ऐप की मदद से हम अपने एंड्राइड मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं दो फेसबुक चला सकते हैं दो इंस्टाग्राम चला सकते हैं यानी इन अप्प का डुप्लीकेट एप इंस्टॉल करके उसमें अकाउंट बनाकर यूज में ले सकते हैं।

एक ही मोबाइल में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं

एक ही मोबाइल में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं: डबल व्हाट्सएप चलाने वाला एप्स

Mobile Mein 2 WhatsApp Chalane Wale App बहुत है लेकिन मैं आपको Best WhatsApp Chalane Wale App के बारे में बताऊंगा जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप ही नहीं बल्कि फेसबुक इंस्टाग्राम इन सभी एप को भी इंस्टॉल करके और उनमें नए नंबर से अकाउंट बनाकर यूज में ले सकते हो या फिर आपके पास पहले से ही डबल अकाउंट है तो आप इन में Sign In करके यूज कर सकते हो

2 Whatsapp चलाने वाला ऐप्स डाउनलोड

एक ही मोबाइल में 2 व्हाट्सएप चलाने वाला ऐप्स का नाम निम्न प्रकार है, आप उसको नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं जहां पर आपको इसका यूज करने का तरीका भी बताया गया है ।

  • Download Parallel Space
  • Download Dual Space Lite
  • Download Dual Space

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया मोबाइल में दो व्हाट्सएप दो फेसबुक दो इंस्टाग्राम चलाने के लिए हमें दूसरा एप इंस्टॉल करना पड़ेगा इन ऐप की मदद से हम किसी भी ऐप का डुप्लीकेट एप इनस्टॉल  करके उसमें न्यू अकाउंट बनाकर चला सकते हैं उपर मैंने जो लिस्ट दिया है यह सभी डबल व्हाट्सएप डबल फेसबुक डबल इंस्टाग्राम चलाने वाले बेस्ट एप्लीकेशन है और इसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

मोबाइल में 2 Whatsapp कैसे चलाये

Parallel Space से डबल व्हाट्सएप चलाएं:

स्टेप 1: सबसे पहले Parallel Space-Multiple Accounts & Two Face App अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: अब Parallel Space-Multiple Accounts & Two Face App को अपने मोबाइल में ओपन करें । 

स्टेप 3: अब START पर क्लिक करें START पर क्लिक करते हैं आपके मोबाइल में जो भी एप इंस्टॉल है वह सब आपको दिखाई देगी फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम जीमेल यूट्यूब गूगल क्रोम,फिर Whatsapp को सेलेक्ट करके Add To Parallel Space पर क्लिक करें ।

स्टेप 4: Add To Parallel Space पर क्लिक करने के बाद से Permisation मांगा जाएगा Permisation को accept करें उसके बाद आपके मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाएगा, अब इसको को ओपन करके इसमें अकाउंट बनाकर इसको यूज कर सकते हो, व्हाट्सएप के अलावा आप इसमे में फेसबुक, इंस्टाग्राम इन सभी को भी यूज कर सकते हो इसको यूज़ करने के लिए Add App पर क्लिक करें, Add App पर क्लिक करने के बाद जिस भी आपको आप इंस्टॉल करना चाहते हो उसको सेलेक्ट करें इस प्रकार से Parallel Space एप को यूज कर सकते हो ।

Space Lite से डबल व्हाट्सएप चलाएं:

Dual Space Lite से भी मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप सिंपल स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले Dual Space Lite को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: Dual Space Lite को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।

स्टेप 3: Turn On पे क्लॉक करे,फिर Allow पर क्लिक  करे

स्टेप 4: उसके बाद आपके मोबाइल में व्हाट्सएप स्टार्ट हो जाएगा व्हाट्सएप के साथ साथ अगर आपके मोबाइल में फेसबुक एप इंस्टाग्राम ऐप जो भी ऐप है वह भी इंस्टॉल हो जाएगा अब आप व्हाट्सएप पर क्लिक करके इसमें न्यू अकाउंट बनाकर अपने मोबाइल में डबल व्हाट्सएप चला सकते हो।

Dual Space Lite app से डबल व्हाट्सएप चलाएं

जिस तरीके से मैंने ऊपर Dual Space Lite इंस्टॉल और यूज़ करने के बारे में बताएं उसी प्रकार से आप Dual Space को  यूज़ कर सकते हो इन दोनों एप का यूज़ करने का तरीका समान है, Dual Space को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें, इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें फिर Turn On पे क्लिक  करे, फिर Allow पर क्लिक  करे, अब आप व्हाट्सएप पर क्लिक करके उसमें अपना न्यू अकाउंट बनाकर उसको यूज कर सकते हो।

बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए बिना मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं

आजकल लगभग सभी मोबाइल के अंदर App Clone का ऑप्शन आता है, आप व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम का डबल अकाउंट अपने मोबाइल में यूज कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग को ओपन करें
  • उसके बाद application and permission पर क्लिक करें
  • उसके बाद App Clone पर क्लिक करें
  • अब यदि आपके मोबाइल में, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे ऐप है तो वह सब आपको दिखाई देगी, आपको व्हाट्सएप के सामने ON बटन को ऑन कर देना है, उसके बाद आपके मोबाइल में दूसरा व्हाट्सएप बन जाएगा, जिसको आप मोबाइल की मैन स्क्रीन पर देख सकते हैं, अब आप उस व्हाट्सएप को ओपन करके अपने न्यू मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं ।

आप ये भी पढ़े   

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में 2 Whatsapp Install कर सकते हो और उसको यूज़ कर सकते हो, इस पोस्ट में हमने आपको बताया मोबाइल में 2 Whatsapp कैसे चलाये और एक ही मोबाइल में अलग अलग नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं 2 Whatsapp Chalane Wale 3 Best App List के बारे में आपको बताया ।

उम्मीद करता हूं पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा तो कृपया 1 मिनट का टाइम निकालकर इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ।

Previous article2024 में Android Mobile पर Youtube Video को Off Line कैसे देखे
Next articleखराब मेमोरी कार्ड को ठीक कैसे करें: खराब पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here