Youtube पर Autoplay Video को बंद कैसे करे

Hello everybody. जब आप यूट्यूब पर ऑनलाइन वीडियो देखते हैं और वह वीडियो खत्म होने के बाद अपने आप यानी ऑटोमेटिक ही दूसरा वीडियो प्ले हो जाता है तो आपके मन में ऐसे विचार जरूर आए होंगे, Youtube पर Autoplay Video को बंद कैसे करे तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए क्योंकि इस पोस्ट में आपको यूट्यूब वीडियो को ऑटोमेटिक प्ले होने से रोकने का तरीका बताऊंगा।

जब हम यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखते हैं तो उस वीडियो को देखने के साथ साथ उस वीडियो पर कॉमेंट भी करना चाहते हैं, वीडियो को शेयर और लाइक भी करना चाहते हैं, वीडियो पर किसने क्या कमेंट किया है यह भी हम देखना चाहते हैं, परंतु यह सब करने से पहले ही दूसरा वीडियो ऑटोमेटिक ही प्ले हो जाता है, जिसके कारण हम उस वीडियो पर लाइक कमेंट और शेयर नहीं कर पाते, इसलिए उस वीडियो को हमें फिर से बेक करना पड़ता है, जिससे हमें बहुत ही प्रॉब्लम होती है।

Youtube पर Autoplay Video को बंद कैसे करे

Youtube पर Autoplay Video को बंद कैसे करे

दोस्तों  आप भी इस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो यूट्यूब के अंदर ऐसा एक ऑप्शन है जिसके द्वारा हम यूट्यूब वीडियो को ऑटोमेटिक प्ले होने से रोक सकते हैं, लेकिन यह फीचर केवल Android mobile के लिए ही है अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप Android Me YouTube Video Ko Autoplay Hone Se Rok सकते है।

दोस्तों  इसके लिए आपको अपने Android mobile के युटुब एप्लीकेशन में सेटिंग करनी पड़ेगी,सेटिंग करने के बाद जब भी आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखेंगे तो अगला वीडियो अपने आप नहीं चलेगा, इस प्रकार से आप अपने मनपसंद की वीडियो को देख सकते है।

YouTube video ko turn off करने के लिए आपके मोबाइल में यूट्यूब ऐप अपडेट वर्जन होना चाहिए इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं, और उसको गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं, अगर आपको नहीं मालूम Android mobile के ऐप को अपडेट कैसे करते हैं तो App Update Kaise Kare Android Mobile Me आप इस पोस्ट को रीड करें।

आप ये भी पढ़े 

Youtube पर Autoplay Video को कैसे रोके

यूट्यूब वीडियो को अपने आप प्ले होने से रोकने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप यूट्यूब वीडियो को अपने आप प्लेे होने से रोक सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Android mobile में यूट्यूब ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: अब अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अपने यूट्यूब चैनल में लॉग इन करें।

स्टेप 3: अब अपने चैनल के आइकन पर क्लिक करे, आइकन पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करें। सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।

स्टेप 4: Settings पर क्लिक करने के बाद Autoplay पर क्लिक करें,अब यहाँ आप को Autoplay On दिखाई देगा बटन पर क्लिक करके, Autoplay को Off करे।

Autoplay को Off करने के बाद आपके एंड्रॉयड मोबाइल में यूट्यूब का नेक्स्ट वीडियो अपने आप पर प्ले नहीं होगा, अब आप जिस भी वीडियो को देखना चाहते हो, प्ले करना चाहते हो उसको अपने हिसाब से प्ले  कर सकते हो, तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में यूट्यूब वीडियो को ऑटोमेटिक प्ले होने से रोक सकते है।

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, Youtube में Autoplay Video को ऑफ कैसे करे, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

इसी प्रकार के न्यू जानकारी अपनी ईमेल आईडी पर पाने के लिए आप aaiyesikhe.com को सब्सक्राइब कर सकते हैं। सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है,मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

Previous articleYouTube हैक किया गया? यहां अपना खाता पुनर्प्राप्त करने का तरीका बताया गया है
Next articleYoutube Background Color Change Kaise Kare Hindi
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।