Whatsapp Part-time Job, Work From Home Scam Message क्या है?

आज के समय वर्क फ्रॉम होम’ के नाम पर जमकर ठगी हो रही है, Whatsapp Part-time Job, Work From Home Scam Message ने मोबाइल यूजर के नाक में दम कर के रखा है, यदि आपके मोबाइल पर भी बार-बार इस प्रकार के मैसेज आ रहे हैं, तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए, ताकि आपको पता चल सके Part-time Job, Work From Home Scam Message क्या है? और Work-From-Home Scams कैसे बचे, साथ ही अपने मोबाइल पर इन fraud message को आने से कैसे रोके ।

Work From Home अधिक लोकप्रिय होते जा रहे हैं, क्योंकि घर बैठे पैसे कौन नहीं कमाना चाहता, इसी का फायदा उठाते हुए, स्कैमर्स उन लोगों को शिकार बनाना चाहते हैं जो Part-time Job करना पसंद करते हैं, यदि आपके पास भी Whatsapp Part-time Job, Work From Home Scam Message आ रहे हैं, जिसमें बताया गया है कि आप रोजाना घर बैठे, 2000 रुपए. 3000 रुपए कमा सकते हैं, तो इस प्रकार से मैसेज से सावधान हो जाइए, क्योंकि स्कैमर्स आपकी पर्सनल डिटेल, चुरा सकता है, नौकरी का झांसा देकर आपसे पैसे की मांग कर सकता है ।

Whatsapp Part-time Job, Work From Home Scam Message क्या है?

Whatsapp Part-time Job, Work From Home Scam Message क्या है?

कोरना काल में काफी लोगों की नौकरी चली गई, इसी का फायदा उठाते हुए स्कैमर्स फर्जी जॉब पोस्टिंग बनाते हैं, और अपने आप को उस कंपनी का ठेकेदार बताते हुए, मोबाइल यूजर के नंबर पर bulk message भेजते हैं, ताकि वह अधिक से अधिक लोगों को शिकार बना सके ।

bulk message का मतलब होता है, थोक में मैसेज भेजना, कई मैसेज एक साथ भेजना, आज के समय इंटरनेट पर बहुत सी bulk message भेजने वाली वेबसाइट है, उन वेबसाइट को है स्कैमर्स उन नंबर की लिस्ट सौंप देते हैं जिस जिस नंबर पर fraud message भेजना है ।

इस प्रकार के धोखाधड़ी वाले मैसेज WhatsApp, SMS और Email के द्वारा भेजे जा सकते हैं, लेकिन ज्यादातर इस प्रकार के मैसेज, मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के रूप में भेजा जाता है, उसमें उसमें व्हाट्सएप का लिंक होता है, इस लिंक पर क्लिक करते ही उनका व्हाट्सएप अकाउंट ओपन हो जाता है, और फिर वह अपने शिकारी को नौकरी का झांसा देते हैं ।

नौकरी का झांसा देकर, पीड़ित से पैसे की मांग करते हैं, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक की डिटेल मांगते हैं, यदि पीड़ित उनकी बातों में आ जाता है तो है अपने आप को फायदा पहुंचाने के लिए उनके डाक्यूमेंट्स का गलत उपयोग किया जा सकता है ।

आप इसे भी पढ़ें: Hacked Facebook Account Ko Recover Kaise Kare

कई लोग नौकरी के लालच में, इन लोगों के शिकार हो जाते हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने यह पोस्ट लिखने का निर्णय लिया है, ताकि आप जागरूक हो सके, और इस प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सके ।

स्कैमर्स को आपका नंबर कैसे मिलता है?

अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा, स्कैमर्स को मेरा नंबर कैसे मिला, या फिर स्कैमर्स के पास आपका मोबाइल नंबर कहां से आया तो इसका जवाब नीचे दिया गया है ।

जब आप किसी भी ऐप में साइन अप करते हैं, किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट पर मोबाइल नंबर के द्वारा अकाउंट बनाते हैं, ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालते हैं, तो आप यही सोचते हैं कि हमने तो सिर्फ इन्हीं वेबसाइट पर मोबाइल नंबर को यूज किया है, लेकिन ज्यादातर यूजर को मालूम ही नहीं रहता, उनका डाटा कौन शेयर कर रहा है उनके मोबाइल नंबर से कितना डेटा जुड़ा हुआ है।

बहुत से मोबाइल यूजर मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करते समय, एप्लीकेशन परमिशन मांगती है, तो यह नहीं देखते कि यह एप्लीकेशन किस चीज की परमिशन मांग रही है, एप्लीकेशन परमिशन का मतलब क्या होता है, इसके बारे में हम पहले ही विस्तार से पोस्ट लिख चुके हैं. आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Apps Permission Kya Hai

यदि कोई एप्स कांटेक्ट की परमिशन मांगती है, तो यह समझ लीजिए वह आपके कांटेक्ट लिस्ट तक पहुंच सकता है, आपके मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट को डिलीट कर सकती है, और उन नंबरों को किसी के साथ भी शेयर कर सकता है । वह एप्लीकेशन आपके कांटेक्ट नंबर को बेच सकती है।

इस प्रकार से आपका मोबाइल नंबर स्कैमर्स के पास पहुंच जाते हैं, और आपके पास Scam Message, और कॉल आने शुरू हो जाते हैं ।

आप यह भी पढ़ें: कैसे पता करे Whatsapp Hack है और Whatsapp Hack कैसे हटाये?

Work From Home Scam Message को कैसे रोके?

कुछ दिनों पहले मेरे भी मोबाइल पर इस प्रकार के टैक्स मैसेज आने शुरू हो गए थे, उन मैसेज को देख कर मुझे बहुत गुस्सा आता था, कि कैसे Work From Home Scam Message को रोका जाए ।

मेरे को मोबाइल नंबर पर जो भी Scam Message भेजा जाता, उस मैसेज में उन लोगों का व्हाट्सएप लिंक था, मैं पहले तो उस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेता, और फिर उस स्क्रीनशॉट को उनके व्हाट्सएप अकाउंट पर शेयर करके, उन्हें कहता मेरे मोबाइल नंबर पर फालतू के मैसेज भेजना बंद करें वरना आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी,

लेकिन इन लोगों को मेरी यह बात कहां समझ में आने वाली थी, आखिर मैंने उन लोगों को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया, खरी-खोटी का मतलब, अच्छी वाली गालियां, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं ।

लगातार तीन दिन तक मैंने यही नियम अपनाया, आज 1 महीने से मेरे पास कोई भी इस प्रकार के मैसेज नहीं आ रहे हैं, तो इन लोगों का पक्का इलाज तो यही है ।

जहां तक मेरा मानना है, आपके मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नाम से मैसेज आते हैं, कभी अमेसंजय के नाम से, कभी फ्लिपकार्ट के नाम से, कभी किसी नाम से, जरूरी नहीं है कि यह अलग अलग व्यक्ति है, यह एक व्यक्ति भी हो सकता है जो आपको शिकार बनाने के लिए अलग-अलग टाइप के संदेश भेजता है।

आप यह भी पढ़ें

तो अब आप जान गए हैं, Whatsapp Part-time Job, Work From Home Scam Message क्या है? आपको इस प्रकार के मैसेज से क्यों सावधान रहना चाहिए, इस प्रकार के मैसेज आपको क्या नुकसान पहुंचा सकते हैं, साथ ही हमने आपको यह भी बताया Work From Home Scam Message को रोकने का पक्का इलाज क्या है, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, ताकि अन्य लोग भी जागरूक हो, और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने से बच सके।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।