Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download Kaise Kare

अगर आप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है, इस पोस्ट में हम आपको Windows 10 Latest Original ISO File Download करने की पूरी जानकारी हिंदी में बताने जा रहे हैं।

Windows 10 एक powerful operating system है, अगर आपके सिस्टम में Windows 10 इंस्टॉल है और आप इसको अपडेट कर लेते हैं, तो इसमें कोई भी third party antivirus इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।

विंडोज में थर्ड पार्टी एंटीवायरस इंस्टॉल करने के बाद वह एंटीवायरस windows defender antivirus को डिसएबल कर देता है, लेकिन अगर आप विंडोज 10 को अपडेट कर लेते हो तो वह थर्ड पार्टी एंटीवायरस को डिसेबल कर देगा, कहने का मतलब इसमें आपको कोई भी थर्ड पार्टी एंटीवायरस इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।

Windows 10 Tips And Tricks {Windows 10 Hidden Features} के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, Microsoft company ने Windows 10 को लॉन्च करने के बाद इसमें बहुत से अपडेट किए हैं, अगर आपके सिस्टम में विंडोज 10 2015 इंस्टॉल है तो उसको अपडेट करने में आपका बहुत सारा डाटा खर्च होगा, उसके साथ साथ आपका टाइम भी खराब होगा, Windows 10 update करने में आपको कम से कम 7 से 8 घंटे लग जाएंगे।

लेकिन अगर आप Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download कर लेते है तो इस फाइल से आप कभी भी bootable CD or DVD बनाकर या पेनड्राइव को बूटेबल बनाक अपने सिस्टम में Windows 10 Latest Original install कर सकते है, उसके बाद आप इसको अपडेट भी नहीं करते हो तो भी जिस दिन आपने इसको डाउनलोड किया था उस दिन तक के सभी फीचर्स मिल जाएंगे।

कहने का मतलब अगर आप इसको आज डाउनलोड करते हो तो आज तक Microsoft company ने विंडोज 10 में जितने भी अपडेट किये है सभी अपडेट आपको उस ISO File में मिल जाएंगे। वैसे windows 7, windows 8, और Windows 10 को डाउनलोड करने के लिए बहुत सी थर्ड पार्टी वेबसाइट है, जिनसे आप one click me Windows 7, windows 8, Windows 10 free download कर सकते है, लेकिन वहां पर आपको Windows का latest version Disc Image (ISO File) Download करने के लिए नहीं मिलेगा वहां से आप विंडोज का ओल्ड वर्जन ही डाउनलोड कर सकते है।

आप इससे भी पढ़े: Online किसी भी Image या Photo से Logo watermark कैसे हटाये

इसके बारे में भी हम पोस्ट पहले ही लिख चुके हैं, one click me Windows 7 Windows 8 Windows 10 free download  Kare अगर आप ओल्ड वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां से कर सकते हैं, इस पोस्ट को पढ़कर आप विंडोज 7 विंडोज 8 विंडोज 10 का ओल्ड वर्जन वन क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए मैंने इन सभी की ISO File downloading link ऐड की है जिसको आप वन क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।

Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download करने के फायदे

Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download Kaise Kare
  1. एक बार आप Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download कर लेते हो तो उससे आप कभी भी बूटेबल सीडी डीवीडी या पेनड्राइव बना सकते हो, और अपने सिस्टम में लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर सकते है।
  2. Windows 10 Latest Original ISO File Download करने से उसमें आपको अब तक के सभी फीचर्स मिल जाते हैं।
  3. latest version Windows download करने पर आपको Windows को अपडेट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें आपको जिस दिन आप इसको डाउनलोड करते हो उसी दिन तक के सभी फीचर्स मिल जाते हैं।
  4. window 10 origin latest version ISO file download करके अपने सिस्टम में इनस्टॉल करने पर कंप्यूटर परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाएगा।
  5. इसमें किसी भी प्रकार का वायरस नहीं है क्योंकि यह Disc Image (ISO File) हम Microsoft की वेबसाइट से डाउनलोड करने जा रहे हैं, इसलिए इसमें वायरस होने का तो सवाल ही नहीं है।
  6. Original Window download करने से कभी भी आपके कंप्यूटर में Windows corrupted नहीं होगी इसके बहुत ही कम चांस रहते हैं और आप अपने सिस्टम में Windows 10 को काफी दिनों तक यूज़ कर पाएंगे।

Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download Kaise Kare

Windows 10 latest version ISO file, new window ISO file, Windows 10 update ISO file, Windows 10 2019 latest version ISO file download करने के लिए आप निम्न स्टेट को फॉलो करें, पोस्ट के लास्ट में मैंने वीडियो बनाकर भी ऐड किया है आप हमारे वीडियो को देख कर भी Windows 10 Latest Original ISO File Download कर सकते हैं

स्टेप 1: सबसे पहले आप https://www.microsoft.com/en-in/software-download/windows10 पर विजिट करें, उसके बाद आप माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद यहां पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, Windows 10 October 2020 Update, Update now और Download tool now इनमें से आपको कोई भी फाइल डाउनलोड नहीं करना है,

अपने माउस से कहीं पर भी राइट क्लिक करें फिर Inspect पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब dongle device toolbar पर क्लिक करे, इसके लिए आप CTRL + SHIFT +M का उपयोग भी कर सकते हैं।

स्टेप 4: अब पेज को रिफ्रेश करें, फिर आपके सामने Download Windows 10 Disc Image (ISO File) का आप्शन आजायेगा।

स्टेप 5: अब Select edition में Windows 10 सेलेक्ट करे फिर confirm बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 6: अब Select the product language में English सेलेक्ट करे,  फिर confirm बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 7: अब आपके सामने Windows 10 का 64 bit download और 32 bit  ISO File) Download करने का ऑप्शन आ जाएगा, आपका सिस्टम जितने भी बिट का है, उसके हिसाब से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको नहीं मालूम आपका सिस्टम कितने बिट का है, इसके लिए आप this PC पर राइट क्लिक करें, फिर property पर क्लिक करें ,अब आपके सामने आपके सिस्टम की पूरी इंफॉर्मेशन आ जाएगी, आप देख सकते हैं आपका सिस्टम कितने बिट का है।

आप इससे भी पढ़े: CD Ya DVD Ke Password Kaise Lagaye CD Ya DVD Ke Password Lagane Ka Tarika

Windows 10 Download Kaise Kare YouTube Video

यदि आपको Windows 10 का Latest Original ISO File Download करने में दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, जिसमें Windows का ISO File Download करने का सरल तरीका बताया गया है।

फिलहाल Windows 10 latest version ISO file ka size 6 GB है, इसलिए आपके पास कम से कम 7 GB इंटरनेट डाटा available होना चाहिए, तभी आप इसको डाउनलोड कर पाएंगे, इसलिए आप ऐसे Internet download manager का उपयोग करें, जिसमें फाइल को Resume किया जा सके, ताकि जब भी आपका इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है, तो आप फिर से उसको resume करके डाउनलोड कर सके।

आप इससे भी पढ़े: Window 10 Ko Free Me Activate Kaise Kare 

उम्मीद करता हूं Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) कैसे डाउनलोड करें पूरी जानकारी मिल गई होगी, और आप समझ गए होगे Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download करने के क्या फायदे है, अगर इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे।

Previous articleWindows का Bootable CD/DVD कैसे बनाएं
Next articleलैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें | PC लैपटॉप में Play Store डाउनलोड कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here