नमस्कार दोस्तों आज हम आपको वाईफाई की मदद से दूसरे कंप्यूटर लैपटॉप को हैक करने का बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहे हैं, यदि आप सोच रहे हैं वाईफ़ाई से दूसरे कंप्यूटर को हैक कैसे करें, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए हैं, आप किसी भी लैपटॉप को चुटकियों में हैक कर सकते हैं, उस कंप्यूटर में कोई भी सेटिंग कर सकते हैं, उस कंप्यूटर के किसी भी फाइल को ओपन कर सकते हैं, और उस कंप्यूटर से कोई भी फाइल अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं, और उस कंप्यूटर में कोई भी फाइल अपने कंप्यूटर से ट्रांसफर कर सकते हैं, कहने का मतलब आप उस कंप्यूटर को हैक करके पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़े: डाटा केबल के द्वारा कंप्यूटर लैपटॉप की फाइल मोबाइल में ट्रांसफर कैसे करें, जैसे फोटो वीडियो
वाईफ़ाई से दूसरे कंप्यूटर को हैक कैसे करें
वाईफाई की मदद से दूसरे कंप्यूटर लैपटॉप को हैक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले दोनों कंप्यूटर या लैपटॉप को एक ही इंटरनेट से कनेक्ट करें,
स्टेप 2: फिर control Panel में जाए,
स्टेप 3: उसके बाद Network and Internet पर क्लिक करें,
स्टेप 4: उसके बाद Network Sharing Cente पर क्लिक करें,
स्टेप 5: स्क्रीन के बाएँ तरफ Change advanced sharing settings पर क्लिक करें,
स्टेप 6: उसके बाद आपको All Networks पर क्लिक करना है, फिर सभी ऑप्शन को इनेबल करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
- Public folder sharing
- Sharing connection
- Password protected sharing
स्टेप 7: फिर Save Changes पर क्लिक करके सेटिंग को सेव करें,
स्टेप 8: अब आपको START बटन पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करना है,
स्टेप 9: फिर ऊपर सर्च बॉक्स में Remote Desktop settings लिखकर सर्च करें और Remote Desktop settings पर क्लिक करें,
स्टेप 10: अब अब Enable Remote Desktop को ON करें।
आप यह भी पढ़े: ब्लूटूथ से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें
दूसरे कंप्यूटर में भी यही Settings करें,
अब जो भी Settings अपने इस कंप्यूटर में की है, यही Settings आपको दूसरे कंप्यूटर में करनी है, जिसको आप हैक करना चाहते हैं एक्सेस करना चाहते हैं।
दूसरे कंप्यूटर को हैक कैसे करें
दोनों कंप्यूटर के अंदर, ऊपर बताई गई सभी Settings करने के बाद अब उसे कंप्यूटर को हैक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1: सबसे पहले कीबोर्ड से Windows + R बटन दबाए।
स्टेप 2: अब RUN बॉक्स में mstsc टाइप करें फिर OK बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको दूसरे कंप्यूटर या लैपटॉप का नाम टाइप करना है फिर Connect बटन पर क्लिक करें, यदि आपको नहीं मालूम आपके लैपटॉप कंप्यूटर का क्या नाम है, तो आप This PC पर राइट क्लिक करें फिर property पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का नाम जान सकते हैं।
स्टेप 4: फिर उस कंप्यूटर का User name and password डालकर OK बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब एक पॉप अप ओपन होगा यहां पर YES पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपने सही तरीके से सभी स्टेप्स को फॉलो किया है, तो वह कंप्यूटर आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखने लगेगा, आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर सकते हैं, उस कंप्यूटर के किसी भी फाइल को एक्सेस कर सकते हैं, उस कंप्यूटर से कोई भी फाइल डाउनलोड कर सकते हैं, उस कंप्यूटर में कोई भी Settings कर सकते हैं, उस कंप्यूटर लैपटॉप की किसी भी फाइल को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।
लैपटॉप हैक करने का सरल तरीका
यदि आपको वाईफाई की मदद से लैपटॉप हैक करने में प्रॉब्लम हो रही है, आप सही से Settins नहीं कर पाए हैं, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें
तो अब आप जान गए होंगे वाईफाई की मदद से किसी लैपटॉप और कंप्यूटर को कैसे हैक करते हैं, इस प्रकार से आपके पास दो लैपटॉप कंप्यूटर है तो किसी भी एक ही फाइल को एक्सेस करने के लिए आपको, डाटा केबल लगाने की जरूरत नहीं है, ना ही आपको USB pen drive लगाने की जरूरत है, आप घर के किसी भी कोने से दूसरे कंप्यूटर को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं।