WhatsApp वॉइस मैसेज को MP3 में कैसे बदलें?

WhatsApp की ऑडियो फाइल Opus फॉर्मेट में होती है, लेकिन आप उसको MP3 में बदलकर किसी के साथ भी शेयर करने के लिए और भी आसान बना सकते हैं, आज के समय वॉइस मैसेज को MP3 में बदलने के कई तरीके हैं, लेकिन हम आपको किसी भी वॉइस मैसेज, ऑडियो फाइल को ऑनलाइन MP3 में बदलने का बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहे हैं ।

आप व्हाट्सएप पर शेयर किए गए किसी भी ऑडियो फाइल को सेव करके उसको MP3 में बदल सकते हैं, गूगल ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स ड्रॉप बॉक्स में सेव किए गए किसी भी ऑडियो फाइल को MP3 में बदल सकते हैं, इसके अलावा आप ऑनलाइन किसी भी ऑडियो फाइल का URL कॉपी करके उसको MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं।

वॉइस मैसेज को MP3 में कैसे बदलें?

WhatsApp वॉइस मैसेज को MP3 में कैसे बदलें

आज के समय वॉइस मैसेज का उपयोग काफी किया जाता है, वॉइस मैसेज को बहुत ही जल्दी रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है, इसमें किसी भी प्रकार की स्पेलिंग मिस्टेक नहीं होती है, वॉइस मैसेज को समझने में भी आसानी होती है, यही कारण है कि व्हाट्सएप पर ज्यादातर लोग वॉइस मैसेज सेंड करना पसंद करते हैं, आइए आप जानते हैं किसी भी ऑडियो को MP3 में कन्वर्ट कैसे करें ।

आप इसे भी पढ़ें: Mp3 Song Download कैसे करें

WhatsApp Voice मैसेज को MP3 में कैसे बदलें?

  • उसके बाद Open File बटन पर क्लिक करके अपने डिवाइस से Opus फाइल को सेलेक्ट करें जिसको आप MP3 में बदलना चाहते हैं।
  • ऑडियो फाइल अपलोड हो जाने के बाद, नीचे की तरफ MP3 सेलेक्ट करें, advanced settings पर क्लिक करके आप Bitrate सेलेक्ट कर सकते हैं edit track info पर क्लिक करके Title, Artist, Album, Year भी लिख सकते हैं ।
  • अब ऑडियो फाइल अपलोड करने के बाद convert बटन पर क्लिक करे ।
  • कुछ ही देर में आप की ऑडियो फाइल कन्वर्ट होकर MP3 में बदल जाएगा, अब इसे डाउनलोड करने के लिए Download Button पर क्लिक करें।
  • अपने डिवाइस में सेव करने के अलावा आप इससे गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स में भी ऑनलाइन सेव करके रख सकते हैं, इसके लिए आपको डाउनलोड बटन के नीचे गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स बटन पर क्लिक करना है ।

यह भी पढ़ें

तो इस प्रकार से आप, WhatsApp वॉइस मैसेज को MP3 में बदल सकते हैं, व्हाट्सएप मैसेज कोई नहीं बल्कि आप किसी भी ऑडियो फाइल को MP3 में बदल सकते हैं, चाहे वह आपके कंप्यूटर में अपलोड हो, मोबाइल में अपलोड हो या फिर आपने गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स में ऑनलाइन सेव करके रखा है, इसके अलावा आप ऑनलाइन किसी भी लिंक को कॉपी करके उसको MP3 में कन्वर्ट करें सकते हैं ।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।