Top 10 Best Usb Bootable Pendrive Software List

पेन ड्राइव को Bootable बनाने के लिए बहुत से लोग CMD का उपयोग करते है जो की थोडा कठिन भी है और पेन ड्राइव को Bootable  बनाने में टाइम भी ज्यादा लेता है, आज में आपके साथ Top 10 Best Usb Bootable Pendrive Software List शेयर कर रहा हु, जिसे यूज़ करके आप बहुत ही सरल तरीके से Pendrive को Bootable बना सकते हो।

पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज इनस्टॉल करने के लिए CD या DVD का यूज़ किया जाता था, अब भी किया जाता है, लेकिन अब कंप्यूटर और लैपटॉप में पेनड्राइव के द्वारा विंडोज इनस्टॉल करने का आप्शन आगया है।

Top 10 Best Usb Bootable Pendrive Software List

पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप में Pendrive से विंडोज इंस्टॉल करने का Option नहीं था, उनमे CD और DVD के द्वारा विंडोज इंस्टॉल किया जाता था, लेकिन अब आप पेनड्राइव को Bootable बनाके, विंडोज इनस्टॉल कर सकते हो, लेकिन पेनड्राइव को बूटेबल बनाने आपके पास ISO फाइल होना चाहिए, इसके लिए आप ये पोस्ट पढ़े:

Rufus

ये बहुत ही काम का Software है.इसके द्वारा आप XP, Windows 7, 8 10 सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिया Pendrive को Bootable बना सकते हो, इसका साइज़ 935 kb है Rufus के द्वारा Pendrive Bootable बनाना बहुत ही सरल है, अपना ड्राइव सलेक्ट करे, फिर ISO फाइल सलेक्ट करे NTFS सलेक्ट करे और फिर स्टार्ट पर क्लिक करे, 10 से 15 मिनट में आप का Pendrive Bootable बन जायेगा, Rufus Softwareb निचे दीगई link से डाउनलोड करे।

Download

Windows Bootable Image Creator

ये बहुत ही Best Software है, इसकी मसद से आप CD और DVD से दी से Pendrive को Bootable बना सकते हो, इसका size भी सिर्फ 912 kb है।

Win To Bootic

Win To Bootic Software भी बहुत यूज़ फुल Software है इसके मदद से आप तेजी से Pendrive को Bootable बना सकते हो ।

Download 

Windows 7 USB DVD Download Too

इसका नाम ही Windows 7 USB DVD Download Tool है लेकिन इससे आप, XP, Windows 7, 8, 10 और Vista सभी Operating System के लिए Pendrive को Bootable बना सकते हो, इस Software को आप यहां से Download करे।

Download

WinTo Flash

ये एक साधारण Software है, इस Software से आप Pendrive को Bootable बहुत ही आराम से कर सकते हो ।

UNetbootin

UNetbootin Software की तो बात ही कुछ अलग है.ये बहुत ही Powerfull software है.इसमें आप को Pendrive को Bootable बनाने के साथ साथ और भी बहुत सारे Option मीलेंगे.इस Software को आप Download करने के लिए Download बटन पर क्लिक करे ।

Download  

Xboot

ये बहुत काम का Software है इस Software से आप Pendrive को Bootable बनाने के अलावा ISO फाइल भी बना सकते हो.इस Software को आप यहा से Download करे।

YUMI

इसके द्वारा भी आप बहुत आराम से Pendrive को Bootable बना सकते हो,इसको आप यहा से Download करे ।

Download

WinUSB maker

ये भी बहुत ही काम का टूल है इससे ही  बहुत ही आराम से Pendrive को Bootable बनाया जा सकता है, इसको आप यहा से Download करे ।

Download

Win Setup Frome USB

ये बहुत ही पॉवर फुल टूल है.इसमें आप को Pendrive को Baootable बनाने के अलावा और भी आप्शन मीलेंगे।

आज की इस पोस्ट में आपके साथ Top 10 Best Usb Bootable Pendrive Software List शेयर किया है, मेरा ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताना ।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।