Temporary (Disposable) Email ID कैसे बनाये

अगर आप जानना चाहते हैं Temporary (Disposable) Email ID कैसे बनाये तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको How To Create A Temporary Email Address In Hindi? का आसान तरीका बताने जा रहे हैं आप सिर्फ 1 मिनट में Disposable Email Address या फिर यूं कहें Fake Email Create कर सकते है।

इंटरनेट पर चल रहे स्पैम से बचने के लिए टेंपरेरी ईमेल आईडी यूज करना बहुत ही जरूरी है दोस्तों कई बार आपने देखा होगा आपकी पर्सनल ईमेल आईडी पर ऐसे कई ईमेल आ जाते हैं जिसके बारे में आप जानते भी नहीं है कहने का मतलब उन वेबसाइट पर कभी आपने अकाउंट भी नहीं बनाया है फिर भी आपके पास उन कंपनी की ई-मेल आते रहते है।

ऐसा तब होता है जब हम किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो अकाउंट बनाने के लिए हमें अपना email ID डालना होता है ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो हमारी email ID को दूसरों के साथ शेयर कर देती है, हमारी की इमेल आईडी को बेच देती है फिर वह कंपनी अपने प्रमोशन के लिए हमें मेल भेजती है।

Temporary (Disposable) Email Address क्या होता है

जैसा कि इसके नाम से ही पता हो सकता है टेंपरेरी ईमेल आईडी (Temporary Email ID) एक ऐसा ईमेल आईडी होता है जो कुछ ही समय के लिए काम करता है यानि की अस्थायी ईमेल पता।

टेंपरेरी ईमेल आईडी (Temporary Email ID) बनाने की बहुत सी वेबसाइट है अलग-अलग वेबसाइट पर बनाई गई email ID का समय अलग अलग होता है जैसे किसी वेबसाइट पर बनाई गई ईमेल आईडी email ID का समय 10 मिनट का होता है तो किसी का 1 घंटा होता है उस समय के बाद वह Temporary (Disposable) Email Address ऑटोमेटिक ही डिलीट हो जाती है।

आप इसे fake email ID भी कह सकते हैं इस प्रकार की ईमेल आईडी को उसकी समय सीमा के अंतर्गत ही यूज किया जा सकता है अब आप कहेंगे फिर इस प्रकार की ईमेल आईडी बनाने का क्या फायदा, तो चलिए अब हम fake, Temporary, Disposable Email Address के फायदे के बारे में बात कर लेते हैं।

Temporary Email ID और Original Email ID में क्या अंतर है

  • Temporary, Disposable Email Address अस्थाई होता है वह कुछ समय के लिए ही काम करता है लेकिन original email ID स्थाई होता है और लाइफटाइम के लिए काम करता है जब तक हम खुद अपने अकाउंट को डिलीट नहीं करते हैं।
  • temporary fake email ID बनाने के लिए कोई भी Personal detail ऐड नहीं करनी होती है जबकि original email ID में हमें अपनी पर्सनल डिटेल ऐड करनी होती है जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि इत्यादि।

Temporary (Disposable) Email ID क्यों बनाये और इसके क्या फायदे हैं

  • कई बार हम ऐसी भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं जिसको यूज करने के लिए हमें ईमेल आईडी की जरूरत होती है लेकिन उस वेबसाइट पर हम अपना पर्सनल ईमेल आईडी यूज करने से डरते हैं ऐसी वेबसाइट पर आप temporary email ID यूज करके अकाउंट बना सकते हैं और उस वेबसाइट को यूज कर सकते हैं
  • temporary email ID हमारे उस समय बहुत ही फायदेमंद साबित होती है जब हम किसी भी वेबसाइट को एक ही बार यूज करना चाहते हैं ऐसी वेबसाइट पर हम टेंपरेरी ईमेल आईडी यूज करके अपना personal email ID शेयर करने से बच सकते हैं।
  • temporary email ID बहुत ही जल्द बन जाती है इसलिए समय की भी बचत होती है।
  • टेंपरेरी ईमेल आईडी में हमें किसी भी प्रकार की पर्सनल डिटेल एंड नहीं करनी होती है जेसे फोन नंबर, नाम, जन्मतिथि।
  • Disposable email address यूज करने से कभी भी आपके पास Spam email नहीं आएंगे, क्योंकि यह ईमेल आईडी कुछ ही समय में ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है इसलिए कोई भी आपकी ईमेल आईडी को बेच नहीं पाएगा, Digital Marketing में Promotion का कितना trend चल रहा है इस बात को आप जानते ही होंगे।
  • टेंपरेरी ईमेल आईडी आपके उस समय भी बहुत काम आ सकती यदि आप अपने दोस्त को ईमेल आईडी के द्वारा कुछ भेजना चाहते हैं लेकिन आपके दोस्त के पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप अपने दोस्त को टेंपरेरी ईमेल आईडी बनाने के लिए बोल सकते हो, और आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप भी तुरंत टेंपरेरी ईमेल आईडी बनाकर फाइल रिसीव कर सकते हो।

इस प्रकार से टेंपरेरी ईमेल आईडी बनाकर यूज करने के बहुत से फायदे आइए अब टेंपरेरी ईमेल आईडी यूज करने के नुकसान के बारे में जानते हैं।

Temporary (Disposable) Email ID यूज़ करने के नुकसान

  • टेंपरेरी ईमेल आईडी यूज करने का नुकसान यह है की आपने किसी वेबसाइट पर टेंपरेरी ईमेल आईडी यूज करके अकाउंट बनाया है और भविष्य में आप कभी उस वेबसाइट पर लॉगइन नहीं कर पाते हैं तो आप अपना पासवर्ड रिसेट नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह ईमेल आईडी पहले ही डिलीट हो चुकी है।
  • टेंपरेरी ईमेल आईडी को उसकी समय सीमा के अंतर्गत ही यूज करना होता है यदि आप किसी वेबसाइट पर टेंपरेरी ईमेल आईडी यूज करके अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसी समय उस ईमेल आईडी को ओपन करके अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना पड़ेगा नहीं तो समय के बाद ईमेल आईडी काम नहीं करेगा
  • ऐसी वेबसाइट पर कभी भी फेक ईमेल आईडी यूज ना करें जिसको आप हमेशा यूज करना चाहते हैं, ऐसी वेबसाइट पर आप Gmail ID Yahoo email ID Rediff Id Yandex Mail Account ही यूज़ करें ताकि भविष्य में आप अपने अकाउंट को रिकवर कर सके।

Temporary (Fake) Email ID कब यूज़ करना चाहिए

fake website पर fake email ID यूज करना चाहिए, fake email ID आपको उस समय यूज़ करना चाहिए जब आप किसी भी वेबसाइट को एक ही बार यूज करना चाहते हैं भविष्य में अगर वह वेबसाइट ओपन ना हो तो आपको कोई नुकसान ना हो ऐसी वेबसाइट पर ही टेंपरेरी ईमेल आईडी को यूज करना चाहिए।

Temporary (Fake) Email ID Kaise Banaye?

Temporary (Disposable) Email ID बनाना बहुत ही सरल है आप वन क्लिक में Fake Email ID बना सकते हैं तो चलिए सीख लेते हैं। Temporary Email Address Kaise Banaye? इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें Step by Step Guide to create Temporary email address by moakt.

स्टेप 1. सबसे पहले आप moakt.com वेबसाइट पर विजिट करें।

स्टेप 2. वेबसाइट विजिट करने के बाद Your Mail Name मैं आप अपना नाम टाइप करें जिस नाम से आप temporary email id Create करना चाहते हैं।

स्टेप 3. नाम के बाजू में ड्रॉप डाउन बटन पर क्लिक करके आप अपना domain select कर सकते हैं उसके बाद नीचे Get A Random Address बटन पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपका Temporary (Fake) Email ID तैयार है अब आप इसको 1 घंटे के अंदर जहां चाहे वहां यूज कर सकते हैं, किसी को भी ईमेल भेज सकते हो और इमेल रिसीव कर सकते हो और किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए यूज कर सकते हो।

ऊपर की तरफ आपको Emails Created और Messages Received ऑप्शन दिखाई देंगे, It Will Expire in में टाइमर चलता आपको दिखाई देगा जिससे आपको पता चलता रहेगा temporary email id delete होने में कितना समय बाकी है।

Temporary Email Id Delete होने से पहले change बटन पर क्लिक करके आप अपना ईमेल एड्रेस चेंज कर सकते हैं copy बटन पर क्लिक करके ईमेल आईडी को कॉपी कर सकते हैं।

यदि आप समय पर से पहले email address delete करना चाहते हैं तो Delete बटन पर क्लिक करके fake email address delete कर सकते हैं तो यह था temporary email id or disposable email address banane ka process.

Temporary (Fake) Email ID Banane Ki Website

मुझे उम्मीद है अब आपके समझ आ गया होगा Temporary (Disposable) Email ID Kaise Banaye? और आपको यह भी पता चल गया होगा Temporary Fake Email ID क्यों बनाये Temporary email address बनाने के क्या फायदे हैं Temporary email address यूज करने के क्या नुकसान है Temporary email address कब यूज करना चाहिए।

Temporary email address Ki complete information पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें यदि पोस्ट संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।

Previous articleमोबाइल के मैसेज कंप्यूटर में Receive/ Send कैसे करें
Next articleMasked Aadhaar क्या है 2024 में कैसे Download करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

3 COMMENTS