इस पोस्ट में आपको बताएंगे Tangi Quick Videos क्या है, कुछ दिनों पहले टिकटोक को टक्कर देने के लिए गूगल ने Tangi नाम से एक सर्विस लॉन्च किया गया था उस समय यह सर्विस केवल एप्पल और वेब पर ही उपलब्ध था, लेकिन अब उन लोगों का इंतजार खत्म हो गया है जो सोच रहे थे Tangi App गूगल का प्रोडक्ट होते हुए भी एंड्रॉयड मोबाइल के लिए उपलब्ध क्यों नहीं कराया गया।
क्योंकि उस समय इसको गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड नहीं किया गया था लेकिन अब आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक इसके 10,000 डाउनलोड हुए है क्योंकि अभी यह नया ऐप्प है इसलिए बहुत से लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं है।
Tangi Quick Videos क्या है?

दोस्तों Google Tangi क्या है इसके बारे में हम पहले ही विस्तार से पोस्ट लिख चुके हैं आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें यह वही गूगल का तंगी ऐप है जो पहले एंड्राइड मोबाइल के लिए उपलब्ध नहीं था लेकिन अब इसको गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करके एंड्राइड यूजर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।
Tangi Quick Videos में भी Tiktok app की तरह 60 सेकंड की वीडियो अपलोड किए जाएंगे, बताया जा रहा है कि गूगल ने इसे TikTok को टकर देने के लिए लांच किया गया है जब गूगल ने अपना Tangi service launch किया था उस समय Tiktok को भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था।
लेकिन भारत और चीन सीमा विवाद के बाद अधिकतर लोगों ने Tiktok एप्लीकेशन को अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया है क्योंकि यह चीन का एप्लीकेशन है इसलिए अभी चीन के प्रोडक्ट का बहिष्कार किया जा रहा है।
क्या गूगल का Tangi Quick Videos, TikTok को टक्कर दे पाएगा या फिर Google + की तरह कुछ दिनों के बाद ही बंद हो जाएगा, देखा जाए तो मुश्किल है क्योंकि Tiktok app एक Entertainment App है जिसमें इंटरटेनमेंट के वीडियो अपलोड किए जाते हैं इसलिए अधिकतर लोग Entertainment के लिए ही यूज करते हैं लेकिन गूगल द्वारा लांच किया गया Tangi मैं केवल एजुकेशन वीडियो अपलोड किए जाएंगे, कंपनी का कहना है इस एप के द्वारा लोगों को कुछ नया सीखने को मिलेगा।
Tangi Quick Videos को डाउनलोड कैसे करे
Tangi Quick Videos एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही सरल है इसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप एप्पल मोबाइल यूजर है तो इसको एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसको नीचे दी गई लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Tangi Quick Videos कैसे यूज़ करे?
Tangi App यूज़ करने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना चाहिए यानि आपके पास जीमेल आईडी होना चाहिए यदि अभी तक आपने जीमेल आईडी नहीं बनाया है तो Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai इस पोस्ट को पढ़कर बना सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं गूगल की किसी भी सर्विस को यूज करने के लिए आपके पास Google account होना आवश्यक है।
- सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक से इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए।
- इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए और my profile आइकन पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद Log in to Tangi बटन पर क्लिक करे।
- अब Sign in with Google or Gmail पर क्लिक करे।
- उसके बाद यदि आप मोबाइल में एक से अधिक जीमेल अकाउंट यूज करते हैं तो Gmail id select करना होगा।
बस ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Google Tangi Account बन जाता है Edit profile पर क्लिक करके आप अपना फोटो बदल सकते हैं नाम बदल सकते हैं और अपने बारे में लिख सकते हैं।
Tangi App पर विडियो कैसे अपलोड करे
Tangi पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए जैसा कि हमने आपको बताया इस ऐप में आप कुकिंग, ब्यूटी, लाइफस्टाइल, एजुकेशन से संबंधित वीडियो अपलोड कर सकते हैं, वीडियो अपलोड करने के लिए पहले आपको गूगल से अपना Account approval कराना होगा, इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: मोबाइल में Tangi App को खोले, फिर MY Profile पर टेप करे।
स्टेप 2: फिर My Video पर क्लिक करके APPLY NOW का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर एक फोरम आपको दिखाई देगा होगा उसमे निम्न जानकारी भरे।
- Gmail ID डालें।
- First & last name डालें।
- Your Instagram/TikTok/YouTube/other link इनमें से किसी का भी लिंक डालें।
- Why are your videos right for Tangi इसमें आपके वीडियो टांगी के लिए सही क्यों हैं उसके बारे में बताये
- Any feedback on our app: इसमें आप Tangi के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
स्टेप 4: फिर नीचे Submit button पर क्लिक करें, उसके बाद गूगल की टीम आपके डिटेल को चेक करेगी और आपने जो वीडियो का लिंक दिया है उसको चेक किया जाएगा फिर आपको एक ईमेल प्राप्त होगा यदि आपका Account approval हो जाता है तो आप 60 सेकंड की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
Tangi App पर विडियो अपलोड करने का तरीका
स्टेप 1: जब आपका Account approval हो जायेगा तो Email के द्वारा आपको एक invitation code दिया जायेगा उसको कॉपी करे।
स्टेप 2: फिर Tangi App में प्रोफाइल पर क्लिक करके have on invitation code enter it here में उसको पेस्ट करके APPLY NOW पर टैप करें।
स्टेप 3: उसके बाद ऊपर की तरफ आपको + का आइकन दिखाई देगा उस पर टैप करें।
- अब अपलोड वीडियो पर क्लिक करके अपने मोबाइल से वीडियो अपलोड करें जो आपने बनाया है ध्यान रहे वीडियो 60 सेकंड का ही होना चाहिए।
- उसके बाद वीडियो का Category select करें।
- subcategory select करें।
- वीडियो का title टाइप करें।
- वीडियो का Description ऐड करें।
- वीडियो का keyword ऐड कर सकते हैं।
- link to buy में वीडियो से संबंधित affiliate link दे सकते हैं।
- publish States में public सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: अब लास्ट में नीचे submit button पर टैप कर देना है।
- Blog Website Me Automatic Comment Form Fill Kaise Add Kare
- Prepaid और Postpaid कनेक्शन में क्या अंतर है पूरी जानकारी
- हाइट कैसे बढ़ाये 7 दिन में बेस्ट उपाय
- Favicon Kya Hai Blog Me Favicon Kaise Add Kare
Tangi Community Guidelines
Tangi Community Guidelines कि अधिक जानकारी के लिए आप यहां पर विजिट करते हैं, यदि आप ब्राउज़र से विडियो अपलोड करना चाहते है तो https://tangi.co/upload यहां से विजिट कर सकते है, वीडियो के अंदर कोई भी कॉपीराइट म्यूजिक नहीं होना चाहिए यदि आप फ्री म्यूजिक डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां से कर सकते हैं। YouTube audio library
तो अब आप समझ गए होंगे Tangi Quick Videos क्या है यदि आप एजुकेशन से संबंधित ही वीडियो बनाकर लोगों की मदद करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, इस पोस्ट में हमने आपको तंगी आप कैसे डाउनलोड करना है कैसे अकाउंट बनाना है और वीडियो अपलोड करने से पहले क्या करना है वीडियो अपलोड कैसे किया जाता है इन सभी की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है यदि फिर भी कोई सवाल आपके मन में हो तो कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।