पता लगाएं आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ हो रहा है, इस समय आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है भारत सरकार कई जगह आधार कार्ड को वेरिफ़ाई या उन से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है जैसे बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करना एलपीजी गैस कनेक्शन से आधार कार्ड को लिंक करना मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारा आधार कार्ड कब कितना कहां-कहां यूज हुआ।
जिस तरह से आधार कार्ड को जगह जगह वेरीफाई करवाया जा रहा है उसी प्रकार इसका गलत यूज़ होने की भी संभावना बढ़ती जा रही है ऐसे में आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ हो रहा है।
आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे,पता लगाएं आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ हो रहा है, अगर आप अपने आधार कार्ड के बारे में सीरियस है और अपने Aadhar Usage History जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है।
पहले Aadhaar Card Authentication History पता लगाना मुश्किल था लेकिन अब हम UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह पता लगा सकते हैं,तो आइये सीखे और पता लगाएं आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ हो रहा है।
आप ये भी पढ़े
पता लगाएं आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ हो रहा है
स्टेप 1. सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. अब Aadhar Services में Aadhaar Authentication History पर क्लिक करे।
स्टेप 3. अब एक न्यू विंडो ओपन होगी।
- Enter UID / VID अपने आधार कार्ड का नंबर डालें,
- Enter Security Code मैं जो कैप्चा कोड दिया हुआ है उसको डालें,
- अब Send OTP पर क्लिक करे।
स्टेप 4. अब एक नई विंडो ओपन होगी उसमें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करें आप कितने दिन की और किस प्रकार की आधार कार्ड डिटेल्स चेक करना चाहते हैं।
Authentication Type इसमें आप सेलेक्ट करें आप किस प्रकार की Aadhaar Card History Check करना चाहते हैं
Select Date Range में आप सेलेक्ट करें कितने दिन से कितने दिन की हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं।
Number Of record मैं आप टाइप करें आप कितना स्टेरिंग देखना चाहते हैं।
OTP मैं जो आपके मोबाइल पर ओटीपी आया है उसको डालें, फिर Submit बटन पर क्लिक करे।
Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने Aadhaar Card History आ जाएगी. Aadhaar Card Kaun, Kahan, Kitna Use Kar Raha Hai उसको अच्छी तरह से समझ कर आप पता लगा सकते हैं आपका आधार कार्ड जहां जहां भी यूज़ हुआ है।
क्या यह आपने यूज़ किया है अगर आपको लगता है आपने इन जगह अपने आधार कार्ड को यूज़ नहीं किया है तो आप अपने आधार कार्ड की सिक्योरिटी के लिए कदम उठा सकते हो ।
आप ये भी पढ़े
- Aadhar Card Details Kaise Check Kare? How To Check Aadhar Card Details
- Aadhaar Card Download Kaise Kare? Aadhaar Card Download Karne Ke 2 Tarike
- Mobile Se Call Karke Aadhaar Card Number Verify Kare
तो दोस्तों इस प्रकार से आप पता लगा सकते हो आप का Aadhaar Card Kaun, Kahan, Kitna Use Kar Raha Hai उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे।