New Mail Notifications On Kaise Kare Google Chrome Browser Me

New Mail Notifications On Kaise Kare Google Chrome Browser Me,आज की इस  पोस्ट में हम बात करेंगे गूगल क्रोम ब्राउजर में न्यू मेल  डेस्कटॉप नोटिफिकेशन ऑन कैसे करें, Google chrome browser में New Mail Notifications एक्टिवेट करना हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है,जब हमे कोई  मेल भेजता  है, तो उसका पता तभी चल पाता है जब हम Gmail id को ओपन करते हैं, लेकिन New Mail Notifications on करने के बाद जब भी हमें Mail आएगा तो उसका पॉपअप ओपन होगा, जिससे हमे  पता चल जायेगा की कोई हमे मेल भेजा है।

बहुत बार ऐसा होता है जब भी हमें को ई-मेल करता है तो उसका पता हमें बहुत समय के बाद चल पता है  कभी-कभी तो हम ईमेल आईडी को ओपन करना भूल जाते हैं जिसके कारण से हमारे काम के मेल छूट जाते हैं, लेकिन Google chrome browser में न्यू ईमेल नोटिफिकेशन ऑन करने से कभी भी हमारे काम के मेल हमसे छूट नहीं पाएंगे और हम उसको उसी टाइम रीड कर सकते हैं और उसका जवाब उसी टाइम दे सकते है।

इस प्रकार से  Google Chrome Browser Mail Notifications Enable करना हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है,इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की एक्सटेंशन अपने Google chrome browser में ऐड करने की जरूरत नहीं है अपनी जीमेल आईडी की सेटिंग करके ही न्यू नोटिफिकेशन एक्टिवेट कर सकते हो जब चाहे तब उसको फिर से Deactivate भी कर सकते हो।

तो आइए अब आपको बताते हैं Gmail desktop notifications windows 10, how do I get Gmail notifications on my desktop, Gmail notifications desktop, Gmail notifications chrome,इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

New Mail Notifications On Kaise Kare Google Chrome Browser Me

New Mail Notifications On Kaise Kare Google Chrome Browser Me

स्टेप 1: सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट में लॉगइन करें जिस ईमेल आईडी का न्यू नोटिफिकेशन ऑन करना चाहते हैं।

स्टेप 2: अब Settings के आइकन पर क्लिक करें फिर Settings पर क्लिक करें,और फिर थोड़ा स्क्रोल डाउन करके नीचे आए।

स्टेप 3: अब Desktop Notifications: में New mail notifications on – Notify me when any new message arrives in my inbox or primary tab को टिक मार्क करें, उसके बाद अगर आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होती है तो Allow पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अबस्क्रोल डाउन करके नीचे आए और Save Changes पर क्लिक कर दे, अब आपके Google Chrome Browser Me  New Mail Notifications On हो गया है अब जब भी आपको को कोई मेल  करेगा या किसी भी प्रकार का कोई न्यू मेल आपकी मेल आईडी पर आएगा तो उसका आपको एक पॉपअप ओपन होगा,जिससे आपको पता चल जाएगा, ईमेल आईडी पर एक मेल  आया है और उसको आप उसी टाइम ओपन करके रीड कर सकते हो और उसका जबाब दे सकते है।

अगर आप Important mail notifications on करना चाहते हैं तो इसको टिक मार्क करके अपने Important mail का notifications on कर सकते हो,कभी भी अगर आप को  notifications off करना हो तो Mail notifications off को सेलेक्ट करके कर सकते है।   

Gmail Notifier Se New Mail Notifications Enable Kaise Kare

Gmail Notifier यह एक क्रोम extensions है जिसको आप Google chrome browser में इंस्टॉल कर सकते हो इस को इंस्टॉल करने के बाद जब भी आपकी ईमेल आईडी पर कोई भी न्यू मेल आएगा तो वह मेल आपको Gmail Notifier के आइकन पर दिखाई देगा, इसके लिए आप Gmail Notifier पर जाये फिर Add Chrome पर क्लिक करे, उसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, Ad extensions पर क्लिक करे, अब आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में Gmail Notifier extensions इंस्टॉल हो जाएगा।

Gmail Notifier extensions को गूगल क्रोम ब्राउज़र में इंस्टॉल करने के बाद जब भी आपकी ईमेल आईडी पर को मेल आएगा तो उसका नोटिफिकेशन आपको Gmail Notifier के आइकन पर दिखाई देगा, जिससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि,आपकी मेल आईडी पर कितने न्यू मेल आए हुए हैं।

Gmail Notifier के आइकन पर क्लिक करके आप उस मेल को ओपन कर सकते हैं और वहां से डिलीट कर सकते हैं,दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको Google Chrome Browser Desktop Gmail Notification Enable करने के दो तरीके बताइए दोनों ही तरीके बेस्ट है, पहले तरीके से आप की ईमेल आईडी पर जब कोई न्यू ईमेल आएगा तो इसका एक पॉप अप आपके सामने ओपन होगा, लेकिन अगर उस टाइम आप का ध्यान पॉप अप पर नहीं जाता है तो आपका इंपॉर्टेंट मेल छुट भी सकता है।

इसके लिए आप दूसरे तरीके का यूज कर सकते हैं Gmail Notifier इंस्टॉल करने से जब तक आप अपने न्यू मेल को ओपन नहीं करते हैं वह आपको रेड कलर में दिखाई देगा इस प्रकार से आपका कोई भी इंपोर्टेड मेल  कभी भी छूट नहीं पाएगा,और आप उसको उसी टाइम रीड कर सकते हो और उसका आंसर दे सकते है।

आप ये भी पढ़े   

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे New Mail Notifications On Kaise Kare Google Chrome Browser Me अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि वह भी गूगल क्रोम ब्राउजर में New Mail Notifications On कर सके।

Previous articleCD या DVD के पासवर्ड कैसे लगाये
Next articleFacebook पर Autoplay Video को बंद कैसे करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here