मोबाइल फोन से वायरस कैसे निकाले 2023

इस लेख में मोबाइल फोन से वायरस कैसे निकाले की पूरी जानकारी दी गई है, आपके मोबाइल में वायरस घुस जाए तो डिलीट करने के 5 तरीके हैं, मोबाइल का फैक्ट्री रिसेट करके वायरस डिलीट करना, एंटीवायरस की मदद से वायरस डिलीट करना, सेफ मोड के द्वारा वायरस हटाना, संदिग्ध एप्लिकेशन डिलीट करके मोबाइल को वायरस से सुरक्षित करना और मोबाइल को रिसेट करके ।

यह लेख बताता है कि कैसे कोई एप्स इंस्टॉल किए बिना मोबाइल से वायरस को डिलीट कैसे करें, और वायरस डिलीट करने वाला एप्स कौन कौन सा है, इसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे, साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि कैसे पता करें मोबाइल में वायरस है या नहीं ।

मोबाइल में वायरस आ जाने से मोबाइल हैंग होने लगता है और मोबाइल की स्पीड पहले के मुकाबले बहुत स्लो हो जाती है मोबाइल में वायरस घुसने के कई कारण होते हैं, लेकिन ज्यादातर वायरस ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा आते हैं जिनसे आप कोई भी फाइल डाउनलोड करते हैं, क्योंकि आज इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो वायरस से भरी होती है, किसी भी जगह पर क्लिक करने पर बिना अनुमति के मोबाइल में कोई भी फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती है, ऐसी फाइल वास्तव में एक वायरस होती है, जो आपके मोबाइल से पर्सनल डाटा चुरा सकती है ।

इसके अलावा यदि आप एप्पल स्टोर या प्ले स्टोर के अलावा किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा मोबाइल में ऐप्स इंस्टॉल करते हैं, तो उससे भी मोबाइल में वायरस घुस सकते हैं, यदि आपके मोबाइल में वायरस आ गए हैं और सोच रहे हैं मोबाइल से वायरस कैसे हटाए, मोबाइल के वायरस डिलीट कैसे करें, तो इस पोस्ट में आपको वायरस हटाने के 5 तरीके बता रहे हैं ।

मोबाइल फोन से वायरस कैसे निकाले

अपने मोबाइल में वायरस निकालने वाला ऐप इंस्टॉल करने से पहले आप यह जान सकते हैं आपके मोबाइल में वायरस है या नहीं, नीचे कुछ संकेत दिए गए हैं यदि यह संकेत आपको मोबाइल पर मिलते हैं तो आप समझ सकते हैं मोबाइल में वायरस है ।

संकेत आपके फ़ोन में वायरस है

आप अपने मोबाइल को वायरस से बचाने के लिए काफी सचेत रहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से आपके मोबाइल में वायरस हो सकते हैं यदि आपको निम्न संकेत दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए कि आपके मोबाइल में वायरस आ गए हैं ।

  • बैटरी लाइफ अचानक से कम हो जाना: यदि आपके मोबाइल की बैटरी अचानक से बहुत ही जल्दी समाप्त हो जाती है तो हो सकता है आपके मोबाइल में वायरस आ गए हैं, क्योंकि वायरस बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और वह बैटरी को बहुत ज्यादा खपत करते हैं ।
  • इंटरनेट डाटा की अधिक खपत होना: यदि आपका इंटरनेट डाटा बहुत ज्यादा खर्च हो रहा है या फिर आपने डाटा ऑन करके रखा है लेकिन यूज नहीं कर रहे हैं फिर भी आपका डाटा समाप्त हो जाता है, ऐसी कंडीशन में आप समझ सकते हैं कि मोबाइल में वायरस आ गए हैं, क्योंकि वायरस बैकग्राउंड में एक्टिवेट होता है और वह इंटरनेट डाटा की खपत करता रहता है ।
  • पॉपअप ऐड: किसी भी ऐप को ओपन करने पर बहुत ज्यादा पॉपअप ऐड, दिखाई दे रहे हैं यह भी एक वायरस का संकेत है ।
  • नई ऐप इंस्टॉल होना: यदि आपके मोबाइल पर कोई ऐसी ऐप मिले जिसको आपने इंस्टॉल नहीं किया है, तो यह भी एक वायरस हो सकता है ।
  • मोबाइल फोन का अधिक गर्म होना: यदि आपका मोबाइल पहले गर्म नहीं होता था, लेकिन अब गरम हो रहा है तो हो सकता है आपके मोबाइल में वायरस आ गए हैं, क्योंकि वायरस बैकग्राउंड में नापाक कार्य करते रहते हैं, जिससे बैटरी पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है और बैटरी गर्म होने से मोबाइल भी गर्म हो जाता है ।

मोबाइल को रिसेट करके वायरस कैसे हटाए

आप मोबाइल में कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल किए बिना वायरस को डिलीट कर सकते हैं, वायरस डिलीट करने के लिए मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करना होगा, फैक्ट्री रिसेट करने से आपका मोबाइल उसी स्थिति में आ जाएगा, जिस स्थिति में मोबाइल को खरीदा था, कहने का मतलब मोबाइल से, सभी वायरस भरी एप्लीकेशन, कांटेक्ट नंबर, मीडिया फाइल सब कुछ डिलीट हो जाएगा, और आपका मोबाइल अच्छा परफॉर्मेंस करने लगेगा ।

इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें: Android Mobile को Factory Reset कैसे करे इस पोस्ट में बताया गया है सेटिंग के द्वारा मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कैसे करें, और Hard Reset key का उपयोग करके मोबाइल को रिसेट कैसे करें ।

मोबाइल को Safe Mode में रीबूट करें

एंड्रॉइड फोन में सेफ मोड विंडोज कंप्यूटर की तरह ही काम करता है। यह सभी थर्ड पार्टी ऐप्स को डिसएबल कर देगा और डिवाइस केवल मूल ऐप्स चलाएगा जो डिवाइस के साथ आए थे। यानी जो भी एप्स आपने इंस्टॉल की है वह सभी डिसएबल हो जाएगा ।

Android पर किसी भी समस्या का पता लगाने और समस्या का निवारण करने के लिए Safe Mode एक उपयोगी टूल है चलिए जानते इसका उपयोग कैसे करें ।

यहां बताया गया है कि मोबाइल में Safe Mode चालू कैसे करें

  1. कुछ देर के लिए Power button को दबाकर रखें।
  2. एक बार जब आप स्क्रीन पर पावर बटन देखते हैं, तो इसे डीप प्रेस करें और आपको Safe Mode में रीबूट करने का विकल्प मिलेगा।
  3. फिर OK बटन दबाएं।
  4. फोन के रीस्टार्ट होने के बाद, मोबाइल की स्क्रीन के नीचे ‘Safe Mode‘ दिखाई देगा, इसका मतलब आपका मोबाइल Safe Mode मैं है।

अधिक जानकारी के लिए आप इसे पढ़ सकते हैं: Safe Mode क्या है और Safe Mode को ऑन/ऑफ कैसे करें

नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप अपने मोबाइल में Safe Mode को ऑन/ऑफ कर सकते हैं

वायरस हटाने वाले ऐप्स – Virus Removal Apps

1.Quick Heal Antivirus and Mobile Security
2.BullGuard Mobile Security & Antivirus
3.Malwarebytes
4.ESET Mobile Security Antivirus App
5.AVG AntiVirus Mobile Security App
6.Mobile Security & Antivirus
7.Avira Mobile Antivirus , Virus Cleaner & VPN
8.Sophos Intercept X for Mobile
9.Norton 360 Mobile Security App
10.Kaspersky Mobile Antivirus
11.McAfee Mobile Security
12.Bitdefender Antivirus Free
13.Avast Antivirus Mobile
14.AVL
15.360 Security

एंटीवायरस ऐप की मदद से वायरस कैसे हटाए

एंटीवायरस ऐप की मदद से मोबाइल के वायरस हटाना बहुत ही सरल है ।

  • सबसे पहले ऊपर दी गई किसी भी ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें।
  • अब आपको Scan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, यह आपके मोबाइल को स्कैन करेगा और आपको बताया था आपके मोबाइल में वायरस है या नहीं।
  • यदि मोबाइल में वायरस मिलता है, तो उसको डिलीट करने का ऑप्शन आपको दिखाई देगा, Delete Virus बटन पर क्लिक करके मोबाइल के वायरस को डिलीट कर सकते हैं।

किसी भी संदिग्ध एप्लिकेशन को ढूंढें और अनइंस्टॉल करें

यदि आपके मोबाइल फोन में कोई ऐसा एप्लीकेशन है जिसको आपने इंस्टॉल नहीं किया है, क्योंकि हो सकता है वह वायरस हो, इसलिए आपको ऐसी कोई भी संदिग्ध एप्स मिले उसको तुरंत डिलीट करें ।

  • मोबाइल की Settings में जाए
  • Apps Manager में जाए, यहां पर मोबाइल की सभी एप्लीकेशन दिखाई देगी, उसकी जांच करें, यदि कोई भी ऐसी एप्लीकेशन मिलती है, जिसको आप नहीं जानते हैं तो उस पर क्लिक करें, फिर Uninstall बटन पर क्लिक करके उसको डिलीट करें

मोबाइल में वायरस आ जाने पर क्या करें

मोबाइल में वायरस आ जाने पर आपको तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है ।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल को एयर मोड या flight mode में करें, एयरप्लेन मोड में करने से वायरस की एक्टिविटी समाप्त हो जाती है और वह किसी भी दुर्भावनापूर्ण ऐप को डाटा नहीं भेज पाता है ।

2. उसके बाद यह देखें कि आप ने हाल ही में कौन-कौन से ऐप को इंस्टॉल किया है, यदि उन ऐप को इंस्टॉल करने के बाद में आपके मोबाइल में वायरस आने के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो उनको तुरंत हटा दें, इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से जो भी कम रेटिंग वाली ऐप इंस्टॉल की है उसको भी हटा दें ।

3. मोबाइल में वायरस ना आए इससे बचने के लिए आपको हमेशा अपने मोबाइल में एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करके रखना चाहिए, ताकि वह समय-समय पर आपके डिवाइस को स्कैन करता रहे और वायरस आने पर आपको सचेत करने के साथ-साथ उसको डिलीट भी करता रहे ।

मोबाइल को वायरस से कैसे बचाएं

नीचे हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसको फॉलो करके आप मोबाइल में वायरस आने से बचा सकते हैं:

  • App install: हमेशा Google Play Store या App Store जैसे ऑफिशियल वेबसाइट से ऐप्स डाउनलोड करें और डाउनलोड करने से पहले उयूज़र Reviewएं पढ़ें, ताकि आपको पता चल जाए यह ऐप डाउनलोड करने लायक है या नहीं ।
  • App Permission; किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए कि वह ऐप कौन-कौन सी परमिशन मांग रहा है, Apps Permission क्या है अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े।
  • Antivirus इंस्टॉल करें: अपने मोबाइल में एक एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें, इसको आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ही डाउनलोड करें।
  • कोई भी paid application फ्री में डाउनलोड ना करें: क्योंकि उसमें वायरस हो सकते हैं आप जानते ही हैं, फ्री में कोई भी किसी को कुछ नहीं देता, आप चाहे तो ऑफिशियल वेबसाइट से फ्री एंटीवायरस यूज कर सकते हैं ।
  • यदि किसी वेबसाइट पर ब्राउज़र करते हैं और उसमें वायरस के संकेत मिलते हैं तो जबरदस्ती घुसने का प्रयास ना करें ।
  • किसी भी वेबसाइट पर ब्राउज़र करते समय, डाउनलोडिंग फाइल पर नजर रखें, क्योंकि कभी-कभी अचानक वायरस फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो सकती है ।
  • सतर्क रहें: आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज जो आप कर सकते हैं वह है अतिरिक्त सतर्क रहना चाहे वह ईमेल और टेक्स्ट संदेशों में लिंक पर क्लिक करना हो या ऐप डाउनलोड करना हो। आपकी सतर्कता आपको किसी बड़े संकट से बचा सकती है।
  • मोबाइल को अपडेट रखें: मोबाइल को हमेशा अपडेट रखना चाहिए, क्योंकि मोबाइल को अपडेट करने से, कई फीचर्स जुड़ जाते हैं, साथ ही मोबाइल की सिक्योरिटी भी बढ़ जाती है ।
  • ऐप अनुमतियां जांचें: किसी भी ऐप को काम करने के लिए अनुमति की जरूरत होती है, ताकि वह सुचारू रूप से काम कर सके, लेकिन आपको यह देखना है कि कौन सी ऐप को किस परमिशन की जरूरत है, जैसे मान लीजिए, फोटो एडिटर एप्लीकेशन को स्टोरेज की अनुमति देनी होती है, ताकि वह मोबाइल की मीडिया फाइल तक पहुंच सके, लेकिन वह एप्लीकेशन आपके कांटेक्ट माइक्रोफोन आदि की परमिशन मांगती है, तो यह गलत हो सकता है, इस प्रकार से आप पता लगा सकते हैं, कि इस एप्लीकेशन का क्या काम है, और इसको कौन सी परमिशन देनी चाहिए ।
  • मोबाइल को रूट ना करें: मोबाइल को रूट करने से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल, और डिलीट करने की आजादी मिलती है, लेकिन इससे मोबाइल की सिक्योरिटी टूट जाती है, इसलिए आप मोबाइल को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कभी भी मोबाइल को रूट ना करें ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

मोबाइल में वायरस कहां से आते हैं?

वायरस आने के कई कारण होते हैं, लेकिन ज्यादातर मामले में देखा गया है, प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर के अलावा किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करने से मोबाइल में वायरस आ जाते हैं ।

वायरस हटाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

वायरस हटाने का सबसे आसान तरीका है मोबाइल को रिसेट करके, लेकिन आप अपने डाटा को डिलीट होने से बचाना चाहते हैं तो एंटीवायरस का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि मोबाइल को रिसेट करने से मोबाइल के सभी डाटा डिलीट हो जाते हैं ।

मुझे कैसे पता चलेगा मोबाइल में वायरस आ गए हैं?

बैटरी खपत बहुत ज्यादा होना, इंटरनेट की खपत बहुत ज्यादा होना, मोबाइल की स्क्रीन पर पॉपअप ऐड दिखाई देना, मोबाइल हैंग हो ना, और मोबाइल गरम होना, यदि मोबाइल पर ऐसे संकेत दिखाई दे, तो आप समझ सकते हैं आपके मोबाइल में वायरस आ गए हैं ।

मोबाइल को बिना रिसेट करें वायरस कैसे हटाए?

बिना रिसेट करें मोबाइल से वायरस हटाने के लिए, आप मोबाइल में एंटीवायरस इंस्टॉल कर सकते हैं, या फिर अपने मोबाइल में उस अनजान ऐप को ढूंढे, जिसको आपने इंस्टॉल नहीं किया है, और फिर उसको डिलीट करें ।

मोबाइल में वायरस आने से क्या होगा?

मोबाइल में वायरस आ जाने से आपका मोबाइल हैंग हो सकता है, मोबाइल गर्म हो सकता है, और मोबाइल की फाइल करप्ट हो सकती है, मोबाइल पर बहुत ज्यादा पॉप अप एड दिखाई दे सकते हैं, साथ ही आपके पर्सनल डाटा भी चुराए जा सकते हैं ।

क्या मेरे मोबाइल में वायरस आ सकते हैं?

जरूर आपके मोबाइल में वायरस आ सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करना, और मोबाइल को रूट करने से वायरस आने के चांस अधिक बढ़ जाते हैं, क्योंकि मोबाइल को रूट करने से मोबाइल की सिक्योरिटी टूट जाती है ।

क्या रिसेट करने से वायरस डिलीट हो जाएगा?

बिल्कुल, मोबाइल को रिसेट करने से मोबाइल की सभी फाइल डिलीट हो जाती है उसके साथ-साथ वायरस भी डिलीट हो जाते हैं ।

मोबाइल के लिए सबसे बढ़िया एंटीवायरस कौन सा है?

वैसे तो ऊपर बताए गए सभी एंटीवायरस अच्छे से काम करते हैं, लेकिन आप Malwarebytes, ESET Mobile Security Antivirus App और Bitdefender Antivirus Free का उपयोग करें ।

एंड्रॉइड फोन से वायरस कैसे निकालें?

अपने फोन के वायरस निकालने के लिए, ऊपर बताए गए किसी भी तरीके का उपयोग करें, यदि आप एंटीवायरस इंस्टॉल नहीं करना चाहते, तो मोबाइल को रिसेट करके यह काम कर सकते हैं ।

अपने स्मार्टफोन से वायरस को जल्दी से दूर कैसे करें?

मोबाइल से जल्दी वायरस हटाने के लिए सेफ मोड को ऑन करें ।

मोबाइल से वायरस कैसे निकाले?

मोबाइल से वायरस निकालने के लिए ऊपर बताए गई किसी भी टिप्स को फॉलो करें, मोबाइल को रिसेट करें, मोबाइल में एंटीवायरस इंस्टॉल करें, सेफ मोड का उपयोग करें, या फिर मोबाइल से किसी भी संदिग्ध ऐप की जांच करके उसको डिलीट करें ।

वायरस निकालने वाला ऐप इंस्टॉल कैसे करें?

ऊपर हमने आपको सबसे बढ़िया एंटीवायरस के बारे में बताया है, उनमें से आप किसी भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, अधिक सुविधा के लिए आप इसको खरीद भी सकते हैं ।

तो अब आप जान चुके हैं मोबाइल से वायरस कैसे निकाले, वैसे मोबाइल से वायरस हटाने के कई तरीके हैं, लेकिन आप सतर्क रहें तो आपके मोबाइल में वायरस आएंगे ही नहीं, क्योंकि सतर्क रहकर आप अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं ।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।