Mobile Se Delete Hue Contact Number Wapas Kaise Laye

Hello everybody आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Mobile Se Delete Hue Contact Number Wapas Kaise Laye डिलीट हुए Contact number को रिकवर करने के लिए आपका मोबाइल एंड्रॉयड होना जरूरी है, क्योंकि यह ट्रिक्स कीपैड मोबाइल में काम नहीं करेगी Contact number हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण होता है।

इस बात को सभी जानते हैं कभी-कभी गलती से हमारे मोबाइल से Contact number डिलीट हो जाते हैं, कांटेक्ट नंबर डिलीट होने से हमारे दिमाग में बहुत से विचार आते हैं Mobile Se Delete Contact Number Kaise Wapas Laye, Delete Contact Number Ko Kaise Wapas Laye अगर आपके भी कांटेक्ट नंबर डिलीट हो गए हैं और उसको रिकवरी करने के लिए आपके दिमाग में भी इस प्रकार के विचार आ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर पहुंच गए।

डिलीट डाटा रिकवरी करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सी ऐप मौजूद है जिसके द्वारा हम डिलीट फोटो वीडियो MP3 कांटेक्ट नंबर इन सभी को Recover कर सकते हैं यानी वापस ला सकते, लेकिन सभी पर विश्वास नहीं किया जा सकता इसलिए आज मैं आपको एंड्रॉयड मोबाइल से डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर को निकालने की बढ़िया ट्रिक्स बताने वाला हूं।

Mobile Se Delete Hue Contact Number Wapas Kaise Laye

Mobile Se Delete Hue Contact Number Wapas Kaise Laye

गूगल हमें बहुत प्रकार की सुविधा फ्री में प्रदान करता है अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आपके पास जीमेल आईडी भी जरूर होगी अगर अभी तक आपने जीमेल आईडी नहीं बना है तो Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai आप इस पोस्ट को रीड  करें।

जीमेल आईडी के द्वारा हम अपने गूगल अकाउंट में अपने कांटेक्ट नंबर फोटो इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स सेव करके रख सकते हैं,अगर आपने गूगल कॉन्टैक्ट के अंदर अपने कांटेक्ट नंबर सेव करके रखा का है तो आप अपने सभी कांटेक्ट नंबर को वहां से रिकवर कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम कांटेक्ट नंबर रिकवर करने के लिए गूगल अकाउंट का यूज करेंगे इसके अलावा अपने कांटेक्ट नंबर को वापस लाने के लिए बेस्ट रिकवरी सॉफ्टवेयर बताऊंगा  जिस को यूज करके आप अपने कांटेक्ट नंबर को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

आप ये भी पढ़े

Google Account Se Contact Number Recover Kaise Kare

ध्यान रहे गूगल अकाउंट से कांटेक्ट नंबर को Recover करने की यह ट्रिक्स तब भी काम करेगी जब आप अपने कांटेक्ट नंबर को गूगल अकाउंट में Syncing करके रखा है इसके लिए आप ने स्टेप  को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।

स्टेप 2: अब Google Dashboard जाए और अपनी और उस ईमेल आईडी से लॉगइन करें जो ईमेल आईडी आपके मोबाइल में लॉगइन थी

Contact

स्टेप 3Google Dashboard  पर जाने के बाद यहां पर आपको गूगल के वह सभी प्रोडक्ट दिखाई देंगे जिसको आप यूज करते हैं, कांटेक्ट नंबर को रिकवर करने के लिए Contact पर क्लिक करें।

delete Hue contact number recovery

स्टेप 4: कांटेक्ट पर क्लिक करने के बाद आपके गूगल अकाउंट में जितने भी कांटेक्ट नंबर सेव है सभी आपको दिखाई देंगे, More Options पर क्लिक करे, More Options क्लिक करने के बाद यहा से आप अपने कांटेक्ट नंबर को Export कर सकते हो Import कर सकते हो Print कर सकते हो और Undo changes पर क्लिक करके अपने कांटेक्ट नंबर को दिन के हिसाब से रिकवर कर सकते है।

export contacts

स्टेप 5: अपने डिलीट कांटेक्ट डाउनलोड करने के लिए Export बटन पर क्लिक करें फिर एक पॉपअप ओपन होगा उसमें आप Google CSV सेलेक्ट करके Export बटन पर क्लिक करें, उसके बाद Save बटन पर क्लिक करें, आपके डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर, आपके मोबाइल और कंप्यूटर में सेव हो जाएगा, यह काम आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से कर सकते हैं, मैंने आपको कंप्यूटर पर यह सब करके दिखाया है

Delete Contact Number Recover Software

अगर आपके कांटेक्ट नंबर गूगल अकाउंट में सेव नहीं है और आप उसको Recover नहीं कर पा रहे हैं तो रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से आप डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर को निकाल सकते हैं,लेकिन इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है, कुछ Best Data Recovery Software 2022 बता रहा हूं उनकी मदद से आप Delete Hue Contact Number Wapas ला सकते है।

PhoneRescue for Android

एंड्राइड मोबाइल से डिलीट हुए डाटा को Recover करने के लिए यह बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर से आप कांटेक्ट नंबर Recover  कर सकते हो इसके अलावा इससे फोटो वीडियो एसएमएस लगभग सभी प्रकार के फाइल  रिकवर कर सकते हो, इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Download 

Android Data Recovery

एंड्राइड मोबाइल के डिलीट हुए डाटा को रिकवर करने के लिए यह भी बहुत ही बढ़िया सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर से आप कांटेक्ट नंबर एसएमएस वीडियो फोटोस MP3 कॉल लॉग रिकवर कर सकते हो, इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Download 

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको गूगल अकाउंट के द्वारा अपने कांटेक्ट नंबर को रिकवर कैसे करते हैं इसके बारे में बताएं, इसके अलावा आपको बढ़िया कॉन्टैक्ट नंबर रिकवरी सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया जिस को यूज करके आप अपने डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं Delete Hue Contact Number Wapas Kaise Laye पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous articleBlog Se Spam Comments Links Ko Automatically Remove Kaise Kare
Next articleWordPress Dashboard Me Post View counter Kaise Add Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

3 COMMENTS

  1. पोस्ट के अंदर कांटेक्ट नंबर एक्सपोर्ट और डाउनलोड करने का सरल तरीका बताया गया है, मैंने पोस्ट को अपडेट किया है और उसमें स्क्रीनशॉट ऐड किया है आप स्क्रीनशॉट को देखकर आसानी से समझ सकते हैं और अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर को डाउनलोड कर सकते हैं