नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप को बताने जा रहा हु Mobile Se Call Karke Aadhaar Card Number Verify Kaise Kare आप को ये तो पता ही होगा भारत सरकार ने Mobile Number को Aadhaar Se Link करना अनीवार्ये कर दिया है, Mobile Number को Aadhaar से वेरीफाई Link आप Online भी कर सकते हो और e-Mitra पे जाके भी आप अपने मोबाइल को Aadhaar से वेरीफाई करवा सकते हो, परन्तु आज में आप को मोबाइल से कॉल करके आधार कार्ड को वेरीफाई करने का तरीका बताने जा रहा हूं।
Mobile Se Call Karke Aadhaar Card Number को link करने से आप का टाइम भी बचेगा और आप के पैसे की भी बचत होगी तो चलिए सिख लेते है Mobile Ko Aadhaar Se Link Kaise Karte Hai
Mobile Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल से 14546 पर कॉल करे.आप जिस नंबर को आधार से Link करना चाहते हो उसी Number से Call करे।
स्टेप 2: अब आप को अपनी Language भाषा चुनने के लिए बोला जायेगा हिंदी के लिए 1 दबाये।
स्टेप 3: अब अपने Aadhaar कार्ड पर जो 12 Digit Enter है उसको इंटर करे फिर # दबाये।
स्टेप 4: अब आप के Aadhaar कार्ड में जो मोबाइल Number ऐड है उसपे एक OTP आयेगा OTP डाले फिर # दबाये।
स्टेप 5: अब आप के पास Conformation का मेसेज आएगा।
आप ये पढ़े:
- Apne Aadhaar Card Details Kaise Check Kare
- LPG Gas Cylinder Expiry Date Kaise Check Kare
- Aadhaar Card Download Kaise Kare? Aadhaar Card Download Karna
बधाई हो अब आपने अपने मोबाइल को Aadhaar से Link कर लिया है. आज की मेरी ये छोटीसी पोस्ट आप को कैसा लगा. जिसमे मेने आप को बताया Mobile Se Call Karke Aadhaar Card Number Verify Kare कमेंट के द्वारा जरुर बताये. अगर ये पोस्ट आप को पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में शेयर करे.ताकि वो भी इसका फ़ायदा उठा सके।