Life Insurance Kya Hai Aur Iske Kya Benefit Hai?

Life Insurance Kya Hai Aur Iske Kya Benefit Hai? What Is Life Insurance  का नाम आता है तो LIC पॉलिसी का नाम सबसे आगे रहता है. क्योंकि यह इंडिया की सबसे Old Life Insurance Company है.इसकी स्थापना 1956 में हुई थी इंडिया में सबसे ज्यादा यूज करने वाली  Life Insurance कंपनी है. LIC Life Insurance के अलावा भी इंडिया में बहुत सी  Life Insurance Companies है  Life Insurance Policy.है Life Insurance 2023

जेसे ICICI Prudential Life insurance.Reliance Life Insurance.Bajaj Allianz Life Insurance.Birla Sunlife Insurance,SBI Life Insurance.Max Life Insurance.Tata AIA Life Insurance.AGON Life Insurance Company etc.अगर अभी तक आपने लाइफ  Life Insurance जीवन बीमा नहीं लिया है तो ले लीजिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Life Insurance Kya Hai Aur Iske Kya Benefit Hai? What Is Life Insurance And What Are Its Benefits ? इसके  बारे में बताने जा रहे हैं

जीवन बीमा क्या है {What is life insurance}

Life Insurance Kya Hai Aur Iske Kya Benefit Hai

Life Insurance {जीवन बीमा}Kya hai. Insurance Company और Policy Holder यानि यूजर के बिच.एक Agreement होता है इस Agreement  के अंदर. Holder के साथ कोई भी असाधारण दुर्घटना होने.या असाधारण प्रस्थिति होने पर  Insurance कंपनी  द्वारा तय की गई राशि होल्डर को दी जाती है

Life Insurance {जीवन बीमा }Kya Hai,Insurance  कंपनी  द्वारा फोल्डर को यह  आश्वासन दिया जाता है कि आपको किसी भी प्रकार का नुकसान बीमारी Life Insurance Medical  दुर्घटना या मृत्यु होने पर Term And Condition  के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.लेकिन Life insurance policy कम्पनी के  अलग अलग प्लान {Life Insurance Retirement Plan }होते है जेसे  Protection.Riders In Life Insurance.Retirement Plans ,Linked Insurance Plans,Health Plans,Childrens Plans,Savings,Investment Plans.etc

जिस व्यक्ति के नाम से  जीवन बीमा किया जाता है उसके नाम से  बीमे की क़िस्त हर वर्ष या 6 महीने से  भरनी पड़ती है. अगर किसी कारण आप किस्त  जमा नहीं करा पाते हो तो जीवन बीमा का लाभ बंद किया जा सकता है. अगर आप चाहे तो इसको बंद कर सकते है,बंद करने पर आप के द्वारा जमा कराई राशी  आप को वापस कर दी जाती है

जीवन बीमा के फायदे {Benefits of life insurance}

Life Insurance {जीवन बीमा ]सभी  को लेना  चाहिए क्योंकि इससे आपके ना रहने पर भी घरवालों को  Insurance Term and Condition के अनुसार तय की गई राशि आपके घर वालों को या रिश्तेदारों को मिल जाती है जिससे आप के ना रहने पर भी उसकी बहुत मदद हो जाती है.जिससे उनको  किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है

Life Insurance {जीवन बीमा} लेते समय यह ध्यान रखें life insurance buyers guide कि आप अपनी सालाना आय  से 10 गुना ज्यादा रखें जिससे आपके रिश्तेदारों का खर्चा आराम से चल सके मान लीजिए आप का सालाना आय 5 लाख  है तो आप 50 लाख  रखें.ताकि  आपके रिश्तेदार अपनी लाइफ आराम से बिता सके

 Life Insurance {जीवन बीमा}करवा कर आप  Insurance कंपनी से Life Insurance Loan  भी ले सकते हैं  Life Insurance {जीवन बीमा}करवाने से आपको टैक्स भरने में भी Benefit मिलता है जेसे Life Insurance Premium, Taxable Income,

Life Insurance  {जीवन बीमा} करवाने से Life Insurance के साथ-साथ हमारे पैसे की भी Savings होती है जिससे धीरे-धीरे हमारे अकाउंट में पैसे जमा होते जाते हैं और उस पैसे से हम अपने बच्चों की पढाई, घर का खर्चा,शादी या अपनी किसी मनपसन्द जरुरतो को आराम से पूरा कर सकते है Life Insurance {जीवन बीमा}  करवाना सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद है Life Insurance Requirements

Life Insurance Policy जीवन के साथ और जीवन के बाद भी यानी Life Insurance {जीवन बीमा} से हमें एक यह भी Benefit  होता है कि जो Life Insurance Investment करते है  वह तो हमें मिलते ही मिलते हैं बाकी उसका बोनस भी हमें मिलता है उसके साथ-साथ जितने पैसे का हम लाइफ Life Insurance {जीवन बीमा} हैं वह सभी पैसे हमें मिलते हैं Quote On Life Insurance

आप ये भी पढ़े 

इस पोस्ट में मेने आप को Life Insurance Kya Hai Aur Iske Kya Benefit Hai? What is Life Insurance and what is its benefit? इसके बारे में बताया.Life Insurance Kya Hai Aur Iske Kya Benefit Hai?  What Is Life Insurance And What Are Its Benefits? पोस्ट आप को पसंद आये तो अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।