Kimbho App Kya Hai Ab Bharat Bolega
WhatsApp पर फोटो MP3 वीडियो टेक्स्ट मैसेज शेयर करते हो उसी प्रकार Kimbho App से भी आप शेयर कर सकते हो Kimbho App WhatsApp के जैसा ही है इसके अलावा इसमें आप अपने दोस्तों के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हो. इसमें प्रिंटिंग करने का भी ऑप्शन दिया गया है आप अपने दोस्तों को प्रिंटिंग करके भी भेज सकते हो इसके अलावा इसमें सबसे अच्छा है Feature यह है कि आप अपने दोस्तों को जो भी मैसेज भेजते हो उसके बाद कभी भी डिलीट कर सकते हो अगर आपका दोस्त उस मैसेज को देख लेता है फिर भी आप उसको डिलीट कर सकते हो.
Kimbho Ap को एक बार इसको प्ले स्टोर में अपलोड किया गया था लेकिन कुछ कमियों के कारण इसे डिलीट कर दिया गया लेकिन उम्मीद है बहुत जल्दी ही अपडेट करके फिर से अपलोड कर दिया जाएगा.बाबा रामदेव ने Kimbho App का टैगलाइन भारत बोलेगा रखा है .बाबा रामदेव ने नारा लगाया किम्भो को स्वीकार करे Whatsapp का बहिष्कार करो.बाबा रामदेव ने कहा कि किम्भो अभी परीक्षण के दौर पर है अभी इसमें बहुत से अपडेट होने बाकी है
बाबा रामदेव ने बताया संस्कृत में हाल-चाल पूछने और खैर-खबर लेने के लिए आम संवाद में प्रयोग होता है जैसे हम बोलते हैं किम्भो भैया यानी क्या हाल है भैया और क्या चल रहा है क्या खबर है? अब भारत बोलेगा किम्भो.इस App में आप Whatsapp की तरह ही चैट कर सकते हो.विडियो ऑडियो फोटो सभी whatsapp की तरह ही शेयर कर सकते हो.विडियो और Audio कालिंग कर सकते हो इसमें यूजर अपने मनपसन्द की थीम और वालपेपर का उपयोग कर सकते है
बाबा रामदेव ने ये भी बताया किम्भो पूरी तरह से सुरक्षित होगा.अब देखने वाली बात यह है की क्या Kimbho App Whatsapp को टकर दे पायेगा. मुझे लगता है Kimbho App Whatsapp को जरुर टकर देगा क्युकी बाबा रामदेव ने अपने पतंजलि प्रोडक्ट को कहा से कहा पहुचा दिया.उसी प्रकार Kimbho App में भी बाबा रामदेव बहुत कुछ अपडेट करेंगे.वेसे ये भारत का स्वदेसी प्रोडक्ट है और सभी को Kimbho App को यूज़ करके इसे सफ़ल बनाना चाहिए
आप ये भी पढ़े
Sd Card Or Pendrive Se Delete Huye Data kaise Wapas Laye Delete Data Recovery
Pen drive Ko Bootable Kaise Banaye? Rufus Software
Windows Ka Bootable Cd Or Dvd Kaise Banaye? How To Make Windows Bootable Cd And DVD?
Kimbho App को यूज़ क्यों करे इससे क्या फ़ायदा
- Kimbho App को यूज़ करने से हमारे देश के हित में काम होगा
- स्वदेसी चीजो को बढ़ावा मिलेगा
- बाबा रामदेव का स्वदेसी प्रयास सफल बनेगा
- देश के विकास के लिए काम होगा
दोस्तों जब Kimbho App आ जाये तो एक बार आप इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल जरुर करे और इसको यूज़ करे ताकि हमारे देश भी नाम हो और हमारे देश में भी स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा मिले. Kimbho App के बारे में अपने विचार हमारे साथ शेयर जरुर करे Kimbho App Kya Hai Ab Bharat Bolega.