Jio’s Got Talent क्या है : Jio दे रहा है थाईलैंड घूमने का मौका, जी हां दोस्तों Jio ने Snapchat के साथ मिलकर गॉट टैलेंट लॉन्च किया है जिसमें Snapchat यूजर को 10 सेकंड का वीडियो बनाकर अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया जा रहा है।
जियो गॉट टैलेंट में फर्स्ट आने वाले विजेता को दो लोगों के साथ थाईलैंड जाने का मौका मिलेगा, यदि आप भी थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो अभी 10 सेकंड का वीडियो बनाकर अपलोड करें, क्या मालूम थाईलैंड की ट्रिप जीतने का मौका आपको भी मिल जाये।
Jio’s Got Talent क्या है

रिलायंस जियो ने एक ऑफर लांच किया है जिसका नाम Jio’s Got Talent रखा गया है यह ऑफर 26 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा इसमें भाग लेने के लिए 4 फरवरी तक Snapchat story में उस वीडियो को अपलोड करना होगा।
Jio का गॉट टैलेंट के विजेता को 2 लोगों के लिए Thailand की टिकट जीतने का मौका है और अन्य इनामों में jio recharge फ्री दिया जाएगा, जो 1 महीने का होगा।
कंपनी थाईलैंड में 3 nights और 4 days तक रहने का पूरा खर्च उठाएगा, थाईलैंड के लिए Delhi, Mumbai, Hyderabad, Chennai, Kolkata, Bengaluru से ही Flight मिलेगा।
आपको बता दें इसमें खाने, वीजा, लैंड ट्रांसफर, टूर गाइड, साइटसीन, ओवरसीज मेडिकल Insurance जैसे खर्च नहीं मिलेंगे।
आप यह भी पढ़ें:
- Jio Balance Check Kaise Kare
- Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}
- Google Chrome Browser Background Theme Change Kaise Kare?
Jio’s Got Talent में हिस्सा कैसे ले
- इसमें हिस्सा लेने के लिए आपके पास Snapchat आईडी होनी चाहिए।
- आपको को 10 सेकंड की विडियो रिकॉर्ड करना होगा।
- रिकॉर्ड किए गए विडियो को स्नैपचैट के ‘Our Story’ में अपलोड करना होगा।
- विडियो के कैप्शन में स्नैपचैट या स्नैपकोड का यूजरनेम डालना होगा।
- यदि आपकी वीडियो को अधिक लाइक कमेंट मिलते हैं तो आपको को Reliance Jio की तरफ से इनाम मिलेगा, ग्रैंड प्राइज जिसमे 2 यूजर्स को थाइलैंड जाने का मौका मिलेगा।
Jio’s Got Talent वीडियो कैसे बनाये?
Jio गॉट टैलेंट Video बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
स्टेप 1: अपने मोबाइल में Snapchat app ओपन करें।
स्टेप 2: अब ऐप को ओपन करके Snapcode को Scan करें।
स्टेप 3: अब Jio’s Got talent lens को Unlock करें।
स्टेप 4: अब अपनी Snapchat ID से 10 सेकंड का Video record करें।
स्टेप 5: अब वीडियो को Snapchat Story में जाकर Submit करें।
नोट: Jio का गॉट टैलेंट चैलेंज के नियम व शर्तें की अधिक जानकारी के लिए https://www.jio.com/en-in/jios-got-talent पर विजिट कर सकते हैं।
अब आप समझ गए होंगे Jio’s Got Talent क्या है और किसे मिलेगा थाईलैंड घूमने का मौका पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर।