Infolink क्या है Infolinks के Ad Blog में कैसे लगाये

आज हम आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक और तरीका लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से अधिक पैसे कमा सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Infolink क्या है Infolinks के Ad Blog में कैसे लगाये में शेयर करने जा रहे है।

अगर आपका एडसेंस अकाउंट Approved  नहीं हुआ है या फिर एडसेंस से कमाई कम हो रही है या CPC कम मिल रही है तो आप एडसेंस के साथ Infolink को यूज करके अपनी Income को बढ़ा सकते हो।

बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट पर आपने देखा होगा बहुत से लोग एडसेंस के साथ Infolik  के ऐड लगाकर अपने ब्लॉग से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं आप भी अपने ब्लॉग पर Infolinks के ऐड लगाकर अपने ब्लॉग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो, अगर आपका एडसेंस अकाउंट Approved नहीं हो रहा है तो आप Infolink के लिए अप्लाई कर सकते हो और अपने ब्लॉग पर Infolinks के ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हो।

गूगल एडसेंस Account Approvel पाने के लिए हमें बहुत इंतजार करना पड़ता है लेकिन Infolinks अकाउंट  Approvel पाने के लिए आपको गूगल एडसेंस की तरह इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इसका अप्रूवल भी बहुत जल्द  ही मिल जाता है।

अगर आप  Infolinks के एड Blog में लगाकर Infolinks से पैसे कमाना चाहते हो तो आप पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से रीड करें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Infolink Kya Hai Aur Infolinks Ke Ad Blog Website Me Laga Kar Online Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी, Full detail शेयर करेंगे ताकि आपको Infolink Se Paise कमाने मैं किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

आप ये भी पढ़े 

Infolink क्या है?

Infolinks एक Advertising Company है जो की Publisher and Advertiser दोनों के लिए है, और यह लगभग गूगल एडसेंस जैसा ही है,जैसे गूगल एडसेंस पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है उसी प्रकार Infolinks पर आंख बंद कर भरोसा किया जा सकता है क्योंकि यह भरोसे लायक कंपनी है।

Infolink का सिर्फ हमें एक कोड अपने ब्लॉग में लगाना होता है उसके बाद Infolinks अकाउंट में सेटिंग करके हम अपने ब्लॉग में जगह जगह अलग-अलग प्रकार के ऐड दिखा सकते हैं,जब भी कोई विजिटर्स हमारे ब्लॉग पर कुछ कीवर्ड सर्च करके हमारे ब्लॉग  पर आता है तो उसके कीवर्ड से रिलेटेड एड हमारे ब्लॉग पर दिखाता है जिसके कारण क्लिक होने के अधिक चांस होते हैं।

Infolinks हमारे पोस्ट के टारगेट कीवर्ड से रिलेटेड एंड दिखाता है जिसके कारण क्लिक होने के चांस अधिक होते हैं,इसकी खास बात यह है कि यह हमारे पोस्ट में टेक्स्ट को ही लिंक में कन्वर्ट कर देता है जिसके कारण विजिटर्स ऐड को  लिंक समझकर क्लिक ज्यादा करता है,इस प्रकार से Infolinks से अधिक पैसे कमाने के चांस बढ़ जाते हैं।

Infolinks के ऐड कितने प्रकार के होते है?

 Infolink हमारे ब्लॉग पर पांच प्रकार के ऐड दिखाता है,जो निम्न प्रकार है उनके बारे में हम आपको थोड़ा डिटेल में बताते हैं।

In Text

In Text इस प्रकार के ऐड बहुत ही अच्छे होते हैं यह हमारे Blog के अंदर किसी भी प्रकार का स्पेस नहीं लेते हैं पोस्ट के अंदर पोस्ट के कीवर्ड से रिलेटेड ऐड दिखाता है और हमारे पोस्ट के टेक्स्ट को ही लिंक में कन्वर्ट कर देता है जिस प्रकार से हम पोस्ट के अंदर इंटर लिंकिंग करते हैं उसी प्रकार से यह दिखाई देता है,आप अपने फॉण्ट  के हिसाब से इसका कलर चेंज कर सकते हो,इसकी खास बात यह है कि हम जो पोस्ट के अंदर इंटर लिंकिंग करते हैं उससे यह किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं करता है।

In Fold

In Fold  यह Ad भी बहुत ही अच्छा Ad  है जब रीडर हमारे ब्लॉग  पर किसी पोस्ट को ओपन करता है तो उस पोस्ट से रिलेटेड  एक पॉपअप नीचे से ऊपर की ओर आता है और इसकी खास बात है कि यह भी हमारे ब्लॉग पर किसी भी प्रकार की कोई जगह नहीं लेता  है इस प्रकार के ऐड पर क्लिक होने के अधिक चांस होते हैं,इस ऐड से रीडर  को किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होती है रीडर आराम से पोस्ट को  डाउन और ऊपर करके पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

In Tag


In Tag यह एड पोस्ट के ऊपर और नीचे जिस प्रकार से हम पोस्ट में टैग ऐड करते हैं उसी प्रकार से नीचे और ऊपर दिखाई देता है इस प्रकार के ऐड भी किसी भी प्रकार की जगह नहीं लेते हैं और रीडर  पोस्ट केटैग  समझ क्लिक ज्यादा करता है,जिसके कारण अधिक कमाई होती है।
In Frame

In Frame यह एड हमारे ब्लॉग में खाली पड़ी हुई जगह पर दिखाई देता है इसकी खास बात यह है कि यह जगह के हिसाब से अपने आप Resize कर लेता है।

In Article 

In Article इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एड पोस्ट के अंदर दिखाई देता है इस कोड को हमें अपने ब्लॉग पोस्ट के अंदर ऐड करना होता है जहां भी हम इसको लगाना चाहते हैं फिर उस पोस्ट से रिलेटेड ऐड दिखाई देते हैं।

दोस्तों इस प्रकार से Infolinks पांच प्रकार के ऐड दिखाता है जो भी आप अपने ब्लॉग पर दिखाना चाहते हैं उसको आप अपने Infolinks अकाउंट में On कर सकते हैं, वैसे यह सभी पहले से ही ऑन रहते हैं लेकिन जो Ad आप नहीं दिखाना चाहते उसको आप ऑफ कर सकते हो।

अब आपको बताते हैं Infolinks Par Account Kaise Banaye, Infolinks पर Sign Up करना बहुत ही आसान है बस आप मेरे निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

 Infolinks पर अकाउंट कैसे बनाये?

स्टेप 1: सबसे पहले आप Infolink वेबसाइट पर जाएं।

Go To Website

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद एक फॉर्म आप  दिखाई देगा,उसको  निम्न प्रकार से भरे।

  1. अपने ब्लॉग का URL डाले
  2. Sign Up With Emai पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अगले स्टेप में।  

  1. अपना फुल नाम डाले,
  2. अपना Email डाले,
  3. अपना पासवर्ड डाले,
  4. फिर Join पर क्लिक करे,

स्टेप 4: Join पर क्लिक करते ही आप को एक Notification दिखाई देगा,जिसमे आप को बताया जायेगा,आप का एप्लीकेशन   Process में है जब आप का Application Approved हो जायेगा तो आप को Email भेज दिया जायेगा, और आप को 1 minute Integration कम्पलीट करने के लिए बोला जायेगा।

स्टेप 5: अब आप 1 minute Integration पर क्लिक करे।

स्टेप 6: 1 minute Integration पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आप को एक कोड मिलेगा उसको कॉपी करे।

और Add A Gadget में Htmal/JAVA/SCRIPT में भी past करदे। Blogger पर क्लिक करके आप डायरेक्ट अपने ब्लॉग ब्लॉग में Widget ऐड कर सकते है, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।  

  1. Blogger पर क्लिक करे,
  2. Install Plugin पर क्लिक करे,
  3. अब को अपना ब्लॉग सेलेक्ट करना है,
  4. फिर आप को Add Widget पर क्लिक करना है,
  5. अब आप अपने ब्लॉग के Layout सेक्शन में पहुच जाओगे Save Arrangement पर क्लिक करके सेव करदे,अब अप के ब्लॉग में Infoliks  code ऐड हो गया है।

दोस्तों मैंने आपको Infolinks  का कोड अपने ब्लॉग में ऐड करने के लिए दो तरीके बताएं आपको जो भी तरीका पसंद हो उसको यूज करके आप Infolinks  का कोड अपने ब्लॉग में लगा सकते हो।   जब code आप अपने ब्लॉग में लगा देंगे उसके बाद 2 या 3 दिन में आपको Approvel मिल जायेगा.उसके बाद आप के ब्लॉग पर ऐड दिखना स्टार्ट हो जायेंगे.अब बात आती है Infolink  से कमाए हुए पैसे को कैसे प्राप्त करें।  

Infolinks Payments कैसे करता है?

Infolink  से हम हमारे कमाए हुए पैसे को कई प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं, Infolink  हमें हमारे पैसे रिसीव करने के लिए कई ऑप्शन देता है। Paypal – $ 50 Payoneer – $ 50 ECheck – $ 50 Bank Wire Transfer – $ 100 Western Union – $ 100   जब आपके इतने पैसे हो जाते हैं तो उसके 45 दिन बाद आप जिस भी पेमेंट ऑप्शन को चुनते  हो उसके द्वारा आपके पैसे भेज दिए जाते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे.Infolink Kya Hai. Infolinks Se Paise Kaise Kamaye. Infolink Par Apna Account Kaise Banaye. Infolink Add Blog Me Kaise Lagaye, Infolink Payment Kaise Karta Hai. Infolink Kya Hai Aur Infolinks Ke Ad Blog Website Me Laga Kar Online Paise Kaise Kamaye Full Detail Hindi शेयर की है, फिर भी अगर कोई बात आपके समझ में ना आए, और आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं आपकी पूरी पूरी मदद की जाएगी।

Previous articleAdnow Ke Ad Blog Website Me Kaise Lagaye
Next articlePost Ko Bina Edit Kiye AdSense Ad Post Ke Bich Me Kaise Lagaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here