Computer से Virus कैसे हटाए?

Computer Virus का कैसे पता लगाये? Hello everyone इस पोस्ट में आप को बताऊंगा Computer से Virus को पूरी तरह से कैसे हटाये या कंप्यूटर से वायरस को कैसे निकाले, न्यू कंप्यूटर यूजर को इस समस्या ज्यादा समाना करना पड़ता है, क्युकी उनको मालूम नहीं होता है Laptop Computer Ko Secure {Safe}Surkshit Kaise Rahke अगर आप भी इस बात से अनजान हो तो आप इस को पोस्ट रीड कर सकते है।  

Computer Virus का कैसे पता लगाये?

Computer से Virus कैसे हटाए

ये सवाल बहुत ही Important है क्युकी हर व्यक्ति ये जानना चाहता है.कंप्यूटर में वायरस है  या नहीं  कैसे पता लगाये.दोस्तों बहुत सी Antivirus कंपनी Computer को Virus  फ्री रखने का दवा करती है.लेकिन बहुत से वायरस ऐसे होते है जिनको Antivirus software पहचान नहीं पता है.Computer Virus का पता आप निम्न प्रकार लगा सकते है।  

  • जब आप  Browser ओपन करते हो तो उसमे अलग अलग न्यू टैब बिना क्लिक किये ही ओपन हो जाते है तो मान लीजिये आप के लैपटॉप या कंप्यूटर में Virus आ गया है।
  • जब बिना क्लिक किये ही आप का ब्राउज़र ओपने हो जाये तो मान लीजिये आप कंप्यूटर पर virus attack हुवा है।
  • जब अचानक आप के कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाये तो मान लीजिये आप के कंप्यूटर में Virus घुस गये है।
  • जब आप इन्टरनेट पर कुछ भी Search करते हो तो बिना परमिशन के कोई फाइल आप के कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाये तो मान लीजिये ये वायरस ही है।
  • जब आप का कंप्यूटर अटक अटक के चलने लगे तो मान लीजिये ये वायरस के कारण ही हो रहा है
  • जब  कोई ऑडियो या विडियो चलते चलते बंद हो जाये तो आप मान सकते है कंप्यूटर में Virus है
  • जब आप का कंप्यूटर बार बार बंद हो जाये या अपनी मर्जी के खिलाप काम करने लगे तो मान लीजिये कंप्यूटर को आप नहीं वायरस ही चला रहा है।
  • आप किसी भी फाइल का नाम चंगे करना चाहते हो तो उसका नाम चंगे नहीं होता है तो मान लीजिये कंप्यूटर में वायरस है।
  • आप अपने कंप्यूटर के प्रोग्राम फाइल में जाके भी पता लगा सकते है.ऐसा कोई software या प्रोग्राम इनस्टॉल तो नहीं है जिसको आपने इनस्टॉल ही नहीं किया है. अगर इस प्रकार की फाइल मिले जो आपने इनस्टॉल नहीं किया है तो मान लीजिये ये वायरस ही है।

आज यह भी पढ़ें:

Computer मैं Virus कैसे और कहां से आता है?

Computer Virus कैसे और कहा से आते है ये जानना भी बहुत जरूरी है ताकि भविष्य हमारे कंप्यूट में वायरस ना आये, कंप्यूटर लैपटॉप में वायरस कई तरह से आते जिसको हम निचे बता रहे है।

  • USB Pendrive जब हम किसी  दुसरे का Pendve अपने Computer या लैपटॉप में लगाते है.तो कंप्यूटर में वायरस आने के चांस बढ़ जाते है।
  • Internet जब भी हम इन्टरने पर कुछ सर्च करते है तो कभी कभी ऐसी Website पहुच जाते है.जिसमे वायरस हो.ऐसी website पर जाने से आटोमेटिक हमारे कंप्यूटर में फाइल डाउनलोड हो जाती है ये एक तरह का वायरस ही होता है। Website Blog Me Virus Check Kaise Kare
  • Free Crack Software बहु से लोग Paid Software को फ्री में Lifetime यूज़ करने के लिए.Crack Software को डाउनलोड कर लेते है.जिसके कारण कंप्यूटर में वायरस आ जाते है इसलिए आप कभी भी Crack Software अपने कंप्यूटर में Download ना करे, क्युकी आजके जमाने फ्री में कोई किसी को कुछ नहीं देता है।

दोस्तों अब तक आप ने जाना कंप्यूटर में Virus का कैसे पता करे और कंप्यूटर में वायरस कहा से आते है, आगे हम बात करेंगे Computer Se Virus Ko Kaise Hataye, Computer Se Virus Ko Kaise निकाले, Computer Se Virus Ko Kaise Delete करे, Computer Se Virus Ko Kaise Remove करे।

Computer से Virus कैसे हटाए?

दोस्तों  कंप्यूटर से वायरस को  Remove करने के लिए में आप को एक Antivirus के बारे में बता रहा हु.जिसका नाम है Malwarebyte वेसे तो Paid software है लेकिन 14 दिन के लिए आप इसको फ्री में यूज़ कर सकते हो. Malwarebyte एक ऐसा Antivirus Software है जो आप के Computer Se Virus को कोने कोने से ढूढ़ निकाले गा, Malwarebyte से कंप्यूटर Virus को  पूरी तरह से हटा सकते हो, Computer Se Virus निकालने के लिए आप निम्न स्टेप कप फॉलो करे

स्टेप 1: आप Malwarebyte को निचे से डाउनलोड करे।

Download

स्टेप 2: अब अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करे।

स्टेप 3: अब Malwarebyte  को ओपन करे।

स्टेप 4: अब Update पर क्लिक करके अपडेट करे, इसको अपडेट करना बहुत जरूरी है, नहीं तो ये पूरी तरह से वायरस को पकड़ नहीं पायेगा।

स्टेप 5: update करने के बाद Scan Now पर क्लिक करे।

स्टेप 6: Scan होने तक इंतजार करे जो भी वायरस आप के कंप्यूटर में है सब को ये ढूढ़ निकालेगा.और जब स्कैन पूरा हो जाये तो Quarantine Selected पर क्लिक करे, जब वायरस Remove हो जायेगा तो आप को कंप्यूटर Restart करने के लिए पूछा जायेगा Yes पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर को Restart करे।

How To REMOVE All Viruses From The PC & Laptop video

यदि आप अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस डाउनलोड नहीं करना चाहते तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

आज का मेरा पोस्ट Computer Se Virus Ko Kaise Hataye Ya Nikale आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताना, अगर आप को कंप्यूटर में वायरस हटाने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो कमेंट करे आप की पूरी मदद की जाएगी  

Previous articleVLC Media Player Se Computer Ki Screen Record Kaise Kare
Next articleHostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here