कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं

आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं जब भी हम कोई न्यू कंप्यूटर खरीदते हैं शुरू शुरू में तो उसकी स्पीड काफी अच्छी होती है लेकिन धीरे-धीरे उसकी स्पीड स्लो हो जाती है इसका मेन कारण होता है कंप्यूटर के अंदर धीरे-धीरे टेम्प फाइलें जमा हो जाती है, टेंप फाइलें जमा होने के कारण हमारा कंप्यूटर स्लो चलने लगता है और कभी कभी तो हंग भी हो जाता है।

अगर आप भी अपने कंप्यूटर की स्लो स्पीड से परेशान है और अपने कंप्यूटर की स्लो स्पीड को फास्ट करना चाहते हो यानी अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाना चाहते हो यह पोस्ट आपके लिए काम की साबित हो सकती है, क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाला हूं जिस को फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर को सुपर फास्ट बना सकते हो।

कंप्यूटर लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाएं

कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं

किसी सॉफ्टवेयर को यूज करने के बाद हम उसको अनइनस्टॉल कर देते हैं लेकिन वह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से हमारे कंप्यूटर से परमानेंटली डिलीट नहीं हो पाता है जिसका टेंप फाइल हमारे कंप्यूटर में बन जाती है और वह है हमारी कंप्यूटर की स्पीड को स्लो कर देती है।

कंप्यूटर की स्पीड स्पीड स्लो होने के और भी बहुत से कारण है कंप्यूटर की रैम का कम होना कंप्यूटर की लिमिट से ज्यादा प्रोग्राम इंस्टॉल करना और एक से ज्यादा एंटीवायरस यूज करना इसके अलावा समय-समय पर किसी भी Software को अपडेट ना करना, ऐसे बहुत से कारण है जो हमारे कंप्यूटर की स्पीड को स्लो कर देती है।

कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं

कंप्यूटर की अच्छी प्रकार से अच्छी सेटिंग करके हम अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं,अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को फास्ट कर सकते हो।

Deleting Temp Prefetch File

जब भी हम कंप्यूटर पर काम करते हैं या कोई भी काम ब्राउज़र में करते हैं तो उसकी टेम्प फाइल हमारे कंप्यूटर में जमा हो जाती है, इसको समय-समय पर डिलीट करते रहना चाहिए, टेंप फाइल को डिलीट करके आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को फास्ट कर सकते हो।

इसको डिलीट करने के लिए अपने कीबोर्ड से Windows +R एक साथ दबाये, फिर सर्च बॉक्स में %temp% टाइप करके इंटर दबाये और फिर इन सभी फाइल को सेलेक्ट करके डिलीट कर दीजिए।

फिर temp टाइप करके इंटर दवाई और इन सभी फाइलों को भी डिलीट कर दीजिए, इसके बाद Prefetch टाइप करके इंटर दबाये और इन सभी फाइलों को डिलीट कर दीजिए इन सभी फाइलों को डिलीट करने से आपके कंप्यूटर की स्पीड इंक्रीज होगी।

Recycle Bin File को डिलीट करें

किसी भी फाइल को डिलीट करने के बाद में रीसायकल बीन में जमा हो जाती है, क्योंकि वह C ड्राइव में ही स्टोर रहता है, इसलिए कभी भी किसी भी फाइल को डिलीट करने के बाद उसको रीसायकल बिन से भी डिलीट जरूर करें, क्युकी ये हमारे कंप्यूटर की स्पीड को बहुत ही स्लो करती है, इसलिए समय-समय पर रीसायकल बिन File को क्लियर करते रहना चाहिए।

C. Drive को Cleanup करे

C. ड्राइव को साफ सुथरा रखें क्योंकि यह हमारे कंप्यूटर की सबसे इंपोर्टेंट ड्राइव होती है. जिसमें हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल रहता है।

  • C ड्राइव को क्लीन करने के लिए C ड्राइव पर राइट क्लिक करें
  • फिर प्रॉपर्टी पर क्लिक करें
  • फिर डिस्क क्लीनअप पर क्लिक करें
  • उसके बाद सभी फाइलों को टिक मार्क करके Ok कर दीजिए।

Adjust for best performance को सेलेक्ट करें  

  • अपने कंप्यूटर पर राइट क्लिक करें फिर Property पर क्लिक करें
  • फिर Advanced Settings पर क्लिक करें
  • उसके बाद Advanced पर क्लिक करें
  • फिर Settings पर क्लिक करे, उसमे Adjust for best performance को टिक मार्क करें, अब सभी प्रोग्राम हट जाएंगे
  • अब आप नीचे के 3 प्रोग्राम को टिक मार्क करके अप्लाई फिर OK कर दें।

एक ही एंटीवायरस यूज करें

अपने कंप्यूटर में एक ही एंटीवायरस यूज करें, इससे ज्यादा एंटीवायरस यूज ना करें अगर आप सोच रहे होंगे एक से ज्यादा एंटीवायरस यूज करने से  ज्यादा अच्छे तरीके से काम करेंगे तो ऐसा नहीं है, सभी एंटीवायरस का काम करने का तरीका अलग अलग होता है, इसलिए एक दूसरे के काम करने में बहुत दिक्कत आती है, इसलिए आप एक एंटीवायरस को यूज करें।

बिना काम के सॉफ्टवेयर को डिलीट करें

जिस भी सॉफ्टवेयर को आप Use में नहीं लेते हो उस सॉफ्टवेर  को डिलीट करें यानी अनइंस्टाल करें, क्योंकि अधिक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने से भी कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है।

Unwanted Starting Application को Disabled करे

हमारे कंप्यूटर में कई ऐसे प्रोग्राम होते हैं, जब भी हम कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो इसके साथ ही रन करना स्टार्ट कर देते हैं, जिससे हमारा कंप्यूटर की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है, कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत टाइम लगा देता है जो भी सॉफ्टवेयर आप काम में नहीं लेते हो उसको अनइनस्टॉल कर सकते हो या फिर इसको डिसएबल कर सकते हो, इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को डिसएबल करने से आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाएगी।

  • अपने कीबोर्ड से Ctrl + Alt + Delete दबाये
  • फिर Task Manager पर क्लिक करे
  • उसके बाद Startup पर क्लिक करे, यहां आपको स्टार्टअप प्रोग्राम की लिस्ट मिल जाएगी जो भी प्रोग्राम आपके काम का नहीं है उस पर राइट क्लिक करके आप डिसएबल कर सकते हैं।

ध्यान रहे यहां आप किसी भी काम के प्रोग्राम को डिसएबल ना करें, जैसे एंटीवायरस, विंडो सिस्टम ऐसे किसी भी प्रोग्राम को डिसएबल ना करें वरना आपके कंप्यूटर में प्रॉब्लम हो सकती है।

Desktop Screen को Clean रखे

कंप्यूटर की स्क्रीन पर बिना काम के प्रोग्राम को ना रखें, डेस्कटॉप स्क्रीन पर ज्यादा का प्रोग्राम रखने से हमारे कंप्यूटर की स्पीड पर बहुत प्रभाव पड़ता है।

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं, उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाया जाता है और कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने का तरीका क्या है, अगर कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने की पोस्ट आपको पसंद आई तो अपने दोस्तों में इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Previous articleMobile Me Automatic Sms Delete Kaise Kare
Next articleVLC Media Player से Video में Logo कैसे लगाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here